Source: https://hindi.moneycontrol.com/news/ass ... 31107.htmlउत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से प्रदेश की 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करने का आग्रह किया। बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए एक पत्र अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। उन्होंने बताया कि पत्र में उपचुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया है।
प्रवक्ता के मुताबिक, पत्र में अनुरोध किया गया कि आयोग ने उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर घोषित की है, जबकि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है। प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजन का विशेष महत्व है। बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजन करने के लिए जाते है।
पत्र में कहा गया कि कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले में प्रतिभाग और पूजन के लिए तीन-चार दिन पहले ही लोग पहुंच जाते है।पत्र के मुताबिक, “कार्तिक पूर्णिमा के कारण बहुसंख्यक मतदाता उपचुनाव में मतदान से वंचित हो सकते हैं।”प्रतिनिधि मंडल ने पत्र में कहा कि निर्वाचन आयोग शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित है। ऐसी स्थिति में कार्तिक पूर्णिमा के कारण उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम हो सकता है।
इसलिए उपचुनाव की तारीख 13 के बजाय 20 नवंबर को करना ठीक होगा।इस बीच, BJP के सहयोगी RLD ने भी उपचुनाव 20 नवंबर को कराने की मांग की।पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने ‘X’ पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मीरापुर विधानसभा का उपचुनाव गंगा स्नान के कारण 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग की।
”Nayab Singh Saini: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार संभाली हरियाणा की कमान, अनिल विज समेत 13 मंत्रियों ने ली शपथ, पीएम मोदी समेत दिग्गज रहे मौजूद
Assembly Byelection 2024: BJP और RLD ने की उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, ये कारण दिया
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Assembly Byelection 2024: BJP और RLD ने की उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, ये कारण दिया
Tags:
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 942
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: Assembly Byelection 2024: BJP और RLD ने की उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, ये कारण दिया
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव का तारीख में बदलाव अत्यंत आवश्यक भी था क्योंकि शरद पूर्णिमा एक विशेष पर्व है जहां अधिक जनसंख्या प्रयागराज जाकर स्नान करना पसंद करेगी जिससे वोटिंग में काफी बदलाव आ सकता है किसी भी पार्टी के जीत के लिए।
किसी बीच हरियाणा में खत्म हुए चुनाव के लिए सैनी जी को बहुत-बहुत बधाई अमित शाह ने उनके गले में जिस तरह से माल डाला हुआ है और वह मन मन मुस्कुरा रहे हैं या फोटो आज के समाचार में हम सब के बीच में काफी प्रचलित भी हुआ है।
किसी बीच हरियाणा में खत्म हुए चुनाव के लिए सैनी जी को बहुत-बहुत बधाई अमित शाह ने उनके गले में जिस तरह से माल डाला हुआ है और वह मन मन मुस्कुरा रहे हैं या फोटो आज के समाचार में हम सब के बीच में काफी प्रचलित भी हुआ है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Assembly Byelection 2024: BJP और RLD ने की उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, ये कारण दिया
सही भी है पर्व पर लोग पर्व मनाते हैं और वोट देने नहीं जाते तो शरद पूर्णिमा को तो लोग स्नान आदि करने जाएंगे ही तो वोट कौन डालेगा तो सही है कि उपचुनाव की डेट को आगे बढ़ा दिया जाए। क्योंकि बहुत असर पड़ता है।manish.bryan wrote: Sat Oct 19, 2024 10:57 pm उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव का तारीख में बदलाव अत्यंत आवश्यक भी था क्योंकि शरद पूर्णिमा एक विशेष पर्व है जहां अधिक जनसंख्या प्रयागराज जाकर स्नान करना पसंद करेगी जिससे वोटिंग में काफी बदलाव आ सकता है किसी भी पार्टी के जीत के लिए।
किसी बीच हरियाणा में खत्म हुए चुनाव के लिए सैनी जी को बहुत-बहुत बधाई अमित शाह ने उनके गले में जिस तरह से माल डाला हुआ है और वह मन मन मुस्कुरा रहे हैं या फोटो आज के समाचार में हम सब के बीच में काफी प्रचलित भी हुआ है।