महाराष्ट्र में जुटे INDI अलायंस के नेता, उद्धव बोले- मैंने कभी कांग्रेस के लिए मन में द्वेष नहीं रखा

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1639
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

महाराष्ट्र में जुटे INDI अलायंस के नेता, उद्धव बोले- मैंने कभी कांग्रेस के लिए मन में द्वेष नहीं रखा

Post by Realrider »

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज INDI गठबंधन के नेताओं ने अहम रैली की है। मुंबई कांग्रेस की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने भाग लिया है। इस सभा में विपक्षी गठबंधन ने पीएम मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। आइए जानते हैं कि रैली में किस नेता ने क्या कहा है।

कांग्रेस के खिलाफ द्वेष नहीं था- उद्धव
शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सभा में कहा कि आज मैंने खुद को चुटकी काटकर देखा कि मैं सही में कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुआ क्या? फिर मैंने वह कांग्रेस का स्कार्फ पहनकर सम्मान किया। इसे जानबूझकर पहना ताकि कल इसकी फोटो आए। उद्धव ने आगे कहा कि मैं पहले कांग्रेस का विरोध करता था पर बदले की भावना या द्वेष मन में नहीं था। उद्धव ने कहा कि बालासाहब राजीव गांधी पर टीका टिप्पणी करते थे पर तब कभी हमारे घर ED CBI नहीं आयी। राजीव गांधी सभ्य सुशील व्यक्ति थे। उदेधव ने आगे कहा कि राजीव गांधी ने भी वैक्सीन लाई पर उसपर अपना फ़ोटो नहीं लगाया। राहुल गांधी को 15 अगस्त के दिन पीछे की सीट दी। इनका दिल बड़ा नहीं। दिलदार, बड़े मन से राजनीति अब नहीं होती।

हमारी बेटियों की सुरक्षा चाहिए- अलका लांबा
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि महाराष्ट्र के बदलापुर में एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ। ये स्कूल में हुआ जो सबसे सुरक्षित स्थान होता है। पश्चिम बंगाल में अस्पताल में डॉक्टर से बलात्कार हुआ। इतनी हिम्मत कहां से आती है? बीजेपी के सरकार में हिम्मत बढ़ती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा बीजेपी देती है। महिला पहलवानों के साथ क्या हुआ? चुनाव है तो योजनाएं घोषित हो रही हैं। हमें नहीं चाहिए आपके हजार-पंद्रह सौ रुपये। हमारी बेटियों की सुरक्षा चाहिए।

नेहरू परिवार से नफरत क्यों है?- शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने भी रैली में भाषण दिया। उन्होंने कहा कि जिनके हाथ में आज सत्ता है उनको नेहरू परिवार से नफरत क्यों है? पार्लियामेंट में हम देखते हैं। शरद पवार ने कहा कि राजीव गांधी का मुंबई के साथ नाता था। उनकी हत्या के एक दिन पहले वह मेरे घर मुंबई में रुके थे ।

महाराष्ट्र में MVA की सरकार जरूरी- खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, गोवा, उत्तराखण्ड सब जगह सरकारें गिराईं। बाहर ये लोग बात करते हैं कि हम संविधान के रक्षक हैं लेकिन विधायक सांसदो को तोड़ते हैं। फिर भी इंडी अलायंस ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया और 240 सीटों पर रोका। खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की सरकार लाना जरूरी है। महाराष्ट्र की सरकार यहां महाराष्ट्र से चलनी चाहिए न कि दिल्ली के इशारे पर। खरगे ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन मजबूत है इसलिए पीएम मोदी मनमाने कानून नहीं ला सकते। वक़्फ का कानून वापस लेना पड़ा। हम जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं।
Source: https://www.indiatv.in/maharashtra/maha ... 20-1069038

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: महाराष्ट्र में जुटे INDI अलायंस के नेता, उद्धव बोले- मैंने कभी कांग्रेस के लिए मन में द्वेष नहीं रखा

Post by manish.bryan »

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर काट ली है और सबसे अधिक उद्धव ठाकरे के ऊपर सब की नजर है कि वह चुनावी समीकरण को किस तरह से महाराष्ट्र में बिठाकर अपने माथे सिरमौर तक को पहनने की कवायत में लगे हुए हैं।

रोज बदलते उथल-पुथल और चुनावी कर गर्मियों के बीच पार्टी के नेताओं का पाला बदलने चालू है सभी पार्टी के नेताओं अपनी-अपनी निजी स्वार्थ को साधते हुए अपने विचारों को रखकर परियों में शामिल हो रहे हैं और तेजी से प्रचार प्रसार के कार्य में लग रहे हैं।

उद्धव ठाकरे जो की पूर्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा की महाराज के चुनाव में किस पार्टी को जीत मिलती है और कौन सी पार्टी चुनावी समीकरण बनाकर अपनी सरकार बनाने में सफल होती है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Ambrishmishra
बड़ा हो रिया हूं।
Posts: 10
Joined: Mon Nov 04, 2024 1:01 pm

Re: महाराष्ट्र में जुटे INDI अलायंस के नेता, उद्धव बोले- मैंने कभी कांग्रेस के लिए मन में द्वेष नहीं रखा

Post by Ambrishmishra »

इसी को कहते हैं समय का खेल बाला साहब जब तक जिंदा रहे तब तक भाजपा को सपोर्ट करते हैं और कभी भी मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं जाहिर की और वह हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी के विरोधी रहे उनको हिंदू हृदय सम्राट वहां कहा जाता था और वह कांग्रेस सपा सीपी किसी के साथ गठबंधन नहीं किया शिवाय भाजपा के और उन्हीं के लड़के माननीय उद्धव ठाकरे जी उनके राजनीति के बिल्कुल विपरीत जा करके मुख्यमंत्री बनने का सपना संजीव रहे हैं बालासाहेब कभी भी भाजपा का विरोध नहीं किया मन मिले ना मिले लेकिन वह हमेशा भाजपा का सपोर्ट किया
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: महाराष्ट्र में जुटे INDI अलायंस के नेता, उद्धव बोले- मैंने कभी कांग्रेस के लिए मन में द्वेष नहीं रखा

Post by manish.bryan »

Ambrishmishra wrote: Fri Nov 15, 2024 1:28 pm इसी को कहते हैं समय का खेल बाला साहब जब तक जिंदा रहे तब तक भाजपा को सपोर्ट करते हैं और कभी भी मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं जाहिर की और वह हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी के विरोधी रहे उनको हिंदू हृदय सम्राट वहां कहा जाता था और वह कांग्रेस सपा सीपी किसी के साथ गठबंधन नहीं किया शिवाय भाजपा के और उन्हीं के लड़के माननीय उद्धव ठाकरे जी उनके राजनीति के बिल्कुल विपरीत जा करके मुख्यमंत्री बनने का सपना संजीव रहे हैं बालासाहेब कभी भी भाजपा का विरोध नहीं किया मन मिले ना मिले लेकिन वह हमेशा भाजपा का सपोर्ट किया
शिवसेना को बाला साहब के नाम से जोड़ना आप बेवकूफी है क्योंकि बाला साहब किसी पद के लिए काम नहीं करते थे समाज अपने धर्म और अपने गौरव के लिए ही वह आजीवन कल तक लड़ते आए हैं और किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उन पर कोई उंगली भी उठा दे और बिल्कुल इसके विपरीत उनके दोनों बच्चे सिर्फ गाड़ी की सवारी करने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं जो निश्चित रूप से गलत है और बाला साहब पूरे जीवन काल में कांग्रेस को गालियां देते चले आए जिसे अब पार्टी में गले मिलने में भी कोईएतराज नहीं है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: महाराष्ट्र में जुटे INDI अलायंस के नेता, उद्धव बोले- मैंने कभी कांग्रेस के लिए मन में द्वेष नहीं रखा

Post by Sonal singh »

उद्धव जो बोल रहे हैं इसमें सच्चाई नहीं है अगर इनको बीजेपी से परे नहीं होता तो यह कांग्रेस के साथ मिलकर कम नहीं बनते यह अपने पिताजी बालासाहेब ठाकरे के विचारधारा के अपोजिट जाकर सीएम पद स्वीकार किया था और आज हालत देख लो उनकी क्या हुई है शिवसेना शिंदे कूट की और शिवसेना उद्धव ठाकरे की सीटों में बहुत ज्यादा फर्क है फिर से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी महाराष्ट्र में सामने आई निकाल करके और उद्धव ठाकुर का कोई अब भविष्य नहीं नजर आ रहा है पार्टी बचाना ही पार्टी तो डूब चुकी है बालासाहेब ठाकरे वाली शिवसेना का पूरा श्रेया या फिर विचारधारा बालासाहेब ठाकरे वाली शिंदे के पास है उद्धव के पास नहीं
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: महाराष्ट्र में जुटे INDI अलायंस के नेता, उद्धव बोले- मैंने कभी कांग्रेस के लिए मन में द्वेष नहीं रखा

Post by johny888 »

आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आये है जिसमे बीजेपी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए २८८ में से २०४ सीट्स पर जीत दर्ज़ की है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है, जबकि महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन को अपेक्षाकृत कम सीटें मिली हैं।
Post Reply

Return to “राजनीति”