बांग्लादेश में हिंसक बवाल के बीच विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी, हालात पर की चर्चा

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

बांग्लादेश में हिंसक बवाल के बीच विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी, हालात पर की चर्चा

Post by LinkBlogs »

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा संकट पर चर्चा की। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि कई दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर वहां से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची हैं। सेना अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है।

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने स्थिति को अस्त व्यस्त कर दिया है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के आवास में जबरन घुस गए और तोड़फोड़ की। शेख हसीना के साथ उनकी बहन ने भी ढाका छोड़ दिया है। कई दिनों से बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, अब शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा है कि पड़ोसी देश में राजनीतिक संग्राम को नई दिशा मिले।

पूरे देश को सैनिकों ने घेरा

बांग्लादेश में इस प्रदर्शन की वजह से सैकड़ों को लोगों को जान गंवानी पड़ी है, तो वहीं 19 पुलिसकर्मियों के भी मारे जाने की खबर है। सैनिकों ने पूरे देश को घेर लिया है। पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। सेना सहित पुलिसकर्मियों को देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात कर दिया गया है, जो कि हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

दिल्ली में हुई बड़ी बैठक

बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। इसमें आगे की रूपरेखा के बारे में पूरी प्रक्रिया निर्धारित की गई। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बांग्लादेश में हिंसकर बवाल के बीच सीमा पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारत सरकार भी एक्टिव हो गई है। बीएसएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Source: https://www.indiatv.in/india/national/r ... 05-1065400
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: बांग्लादेश में हिंसक बवाल के बीच विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी, हालात पर की चर्चा

Post by Sonal singh »

बांग्लादेश में जो हिंसा हुई है उसमें राहुल गांधी का क्या रोल है बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मुलाकात की है उन्होंने राहुल गांधी की यह बात समझ नहीं आती ना तो आप सता में ना है अपनी पार्टी के बलबूते पर आप चल पा रहे हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन आप बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मिलकर कहना क्या चाहते हैं या बताना क्या चाहते हैं सिर्फ आप कुछ नहीं कर सकते सिर्फ अपने देश की बुराई के अलावा आपसे कुछ होता भी नहीं है
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: बांग्लादेश में हिंसक बवाल के बीच विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी, हालात पर की चर्चा

Post by Sarita »

Sonal singh wrote: Thu Dec 05, 2024 9:18 pm बांग्लादेश में जो हिंसा हुई है उसमें राहुल गांधी का क्या रोल है बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मुलाकात की है उन्होंने राहुल गांधी की यह बात समझ नहीं आती ना तो आप सता में ना है अपनी पार्टी के बलबूते पर आप चल पा रहे हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन आप बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मिलकर कहना क्या चाहते हैं या बताना क्या चाहते हैं सिर्फ आप कुछ नहीं कर सकते सिर्फ अपने देश की बुराई के अलावा आपसे कुछ होता भी नहीं है
फ्री फ्री
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: बांग्लादेश में हिंसक बवाल के बीच विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी, हालात पर की चर्चा

Post by Suman sharma »

Sonal singh wrote: Thu Dec 05, 2024 9:18 pm बांग्लादेश में जो हिंसा हुई है उसमें राहुल गांधी का क्या रोल है बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मुलाकात की है उन्होंने राहुल गांधी की यह बात समझ नहीं आती ना तो आप सता में ना है अपनी पार्टी के बलबूते पर आप चल पा रहे हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन आप बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मिलकर कहना क्या चाहते हैं या बताना क्या चाहते हैं सिर्फ आप कुछ नहीं कर सकते सिर्फ अपने देश की बुराई के अलावा आपसे कुछ होता भी नहीं है
वह भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं और उनका भी अधिकार है कि वह वह जाकर बांग्लादेश के हिंदुओं के बारे में जानकारी लें जब तक जानकारी नहीं लेंगे तब तक कैसे पता चलेगा की सही क्या है और गलत क्या है तभी तो किसी चीज का पक्षी लिया जाएगा बाकी राहुल गांधी एक बहुत ही अनुभवी और समझदार लीडर है और जो वह करेंगे एकदम से ठीक ही होगा
Post Reply

Return to “राजनीति”