ओम प्रकाश राजभर का गठबंधन को लेकर बड़ा बयान, दिल्ली और बिहार में चुनाव लड़ने की बात भी कही

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1785
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

ओम प्रकाश राजभर का गठबंधन को लेकर बड़ा बयान, दिल्ली और बिहार में चुनाव लड़ने की बात भी कही

Post by LinkBlogs »

नई दिल्ली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'हम दिल्ली और बिहार में चुनाव लड़ेंगे। अगर गठबंधन बन सका तो गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।'



ओम प्रकाश राजभर ने और क्या कहा?

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली और बिहार, जहां विधानसभा के चुनाव होने हैं, वहां पार्टी संगठन का काम तेजी से हो रहा है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि हम लोग चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में सीट मिलेगी तो गठबंधन के साथ, नहीं तो अकेले चुनाव लड़ेंगे। लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगे। बिहार में हम लोग 36 जिलों में पूरी तैयारी में हैं।

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि अभी हमने प्रदेश अध्यक्ष और सभी जिलों के अध्यक्षों को बुलाया है। उन लोगों से बातचीत करने के बाद ही हम बता पाएंगे कि कितनी सीटों पर लड़ेंगे।

गठबंधन को लेकर राजभर ने कहा कि हमारी बात हुई है। हमसे कहा गया है कि जब चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, तब हम बैठकर बात करेंगे। अगर गठबंधन की बात नहीं बनी तो अकेले चुनाव लड़ेंगे।

AAP पर भी साधा निशाना

राजभर ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि उनकी (AAP) सरकार है लेकिन बाद में सरकार बनेगी या नहीं बनेगी ये भी पता नहीं है। उन्हें घोषणाएं नहीं करनी चाहिए, बल्कि जो भी करना है लोगों के लिए, वो कर देना चाहिए। केजरीवाल आप के बड़े नेता हैं और बुद्धि लगाकर दल को चलाने के लिए समय-समय पर बोलते रहते हैं।

गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। दिल्ली और बिहार में चुनाव लड़ने पर वह विपक्ष के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। यूपी में भी उनका अच्छा खासा वोट बैंक है।
Source: https://www.indiatv.in/india/politics/o ... 31-1101802

Tags:
Stayalive
सात सो के करीब, आजकल से पोस्टिंग के साथ ही रोमांस चल रिया है!
Posts: 671
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: ओम प्रकाश राजभर का गठबंधन को लेकर बड़ा बयान, दिल्ली और बिहार में चुनाव लड़ने की बात भी कही

Post by Stayalive »

वीडियो में ओम प्रकाश राजभर के साफ बगावती तेवर दिख रहे हैं! उन्होंने कहा- अगर सीट मिली तो ठीक वरना अकेले लड़ूंगा.. LOL ये गठबंधन के लिए ठीक नहीं है.. ;) ;)
Post Reply

Return to “राजनीति”