Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

Post by LinkBlogs »

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) शायद ही कभी इतना पॉपुलर रहा हो जितना मस्क की कमान संभालने के बाद है। मस्क जब से एक्स के मालिक बने हैं तब से यह प्लेटफॉर्म किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है। अब मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऑपरेशन्स को एक देश में तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। मस्क के इस फैसले के बाद एक्स फिर से सुर्खियों में छा गया है।

दरअसल एलन मस्क ने ब्राजील देश में एक्स के कामकाज पर रोक लगा दी है। कंपनी की तरफ से यह फैसला ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डी मोरेस के सेंसरशिप आर्डर दिए जाने के बाद लिया गया है। कंपनी का दावा है कि मोरेस X के एक लीगल रिप्रेजेंटेटिव के ऊपर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से कुछ कॉन्टेंट हटाने के लिए दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा न करने पर उसे गिरफ्तार करने की भी धमकी दे रहे थे।

आपको बता दें कि अब एक्स की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी सोशल मीडिया में पोस्ट करके दी। कंपनी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अपने स्टाफ की सेफ्टी ब्राजील में तत्काल प्रभाव से अपने कामकाज को बंद करने का फैसला ले रही है। पोस्ट के मुताबिक कंपनी ने ब्राजील में सिर्फ अपने ऑपरेशन्स को बंद किया है। एक्स की सर्विसेस अभी भी देश में शुरू रहेंगी।



इस पूरे मामले में कंपनी के मालिक एलन मस्क की तरफ से भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ब्राजील में एक्स के ऑफिस को बंद करना बहुत ही मुश्किल फैसला था। एलन मस्क के इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोरेस एक्स पर सीक्रेट सेंसरशिप और निजी जानकारी उपबल्ध कराने का कितना दबाव डाल रहे थे। मस्क ने अपने पोस्ट में मोरेस को भी मेंशन किया है।



एक्स के मुताबिक ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट में कंपनी के किसी भी मामले में सुनवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं ब्राजील के यूजर्स को इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है। कंपनी ने मोरेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मालूम होना चाहिए कि ब्राजील में मौजूद एक्स कर्मचारियों के पास प्लेटफॉर्म से कंटेंट हटाने का या फिर ब्लाक करने का अधिकार नहीं होता है, इसके बावजूद कर्मचारियों को लीगल एक्शन की धमकी दी गई।
Source: https://www.indiatv.in/tech/tech-news/e ... 18-1068475
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

Post by Sunilupadhyay250 »

एलॉन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) का कारोबार ब्राजील में बंद कर दिया है। इस निर्णय का मुख्य कारण ब्राजील सरकार द्वारा लागू किए गए कुछ नए नियम और विनियम हो सकते हैं, जो प्लेटफार्म की गतिविधियों को प्रभावित कर सकते हैं। इस स्थिति से प्रभावित उपयोगकर्ताओं को अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ सकती है।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

Post by manish.bryan »

Sunilupadhyay250 wrote: Mon Aug 19, 2024 11:08 pm एलॉन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) का कारोबार ब्राजील में बंद कर दिया है। इस निर्णय का मुख्य कारण ब्राजील सरकार द्वारा लागू किए गए कुछ नए नियम और विनियम हो सकते हैं, जो प्लेटफार्म की गतिविधियों को प्रभावित कर सकते हैं। इस स्थिति से प्रभावित उपयोगकर्ताओं को अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ सकती है।
सुनील उपाध्याय जी निजी तौर पर एलन मस्क के बहुत बड़े फैन हैं और यह इस बात से पता चल जाता है की ब्राज़ील जिसे आप बहुत नफरत करते हैं वहां पर एलन मस्क ने अपने ट्विटर की सुविधा पूरी तरह से बंद करनी है।

हालांकि कुछ प्रभावी तौर पर परिवर्तन के उपरांत यहां ट्विटर अपनी सेवाएं जल्दी उपलब्ध कराएगी क्योंकि सोशल मीडिया अब एक नई संचार प्रणाली का हिस्सा बन चुका है जिसे हम देश-विदेश में लोगों से कनेक्ट होने के लिए और प्रचार प्रसार आदि के लिए सहस्त्र और से प्रयोग करते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

Post by johny888 »

एलॉन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) का कारोबार ब्राजील में अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। यह प्रतिबंध ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश के खिलाफ एक पोस्ट के कारण लगाया गया था। X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया गया था जिसमें ब्राजील के एक उच्च न्यायाधीश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। यह पोस्ट न्यायपालिका के लिए अपमानजनक माना गया और ब्राजील के कानून का उल्लंघन माना गया। प्लेटफॉर्म ने इस पोस्ट को हटाने या कोई कार्रवाई करने में देरी की, जिसके कारण ब्राजील के न्यायालय नाराज हुए।
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

Post by Kunwar ripudaman »

दरअसल एलन मस्क ने ब्राजील देश में एक्स के कामकाज पर रोक लगा दी है। कंपनी की तरफ से यह फैसला ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डी मोरेस के सेंसरशिप आर्डर दिए जाने के बाद लिया गया है। कंपनी का दावा है कि मोरेस X के एक लीगल रिप्रेजेंटेटिव के ऊपर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से कुछ कॉन्टेंट हटाने के लिए दबाव बना रहे थे
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: Elon Musk के X ने यहां बंद किया अपना कामकाज, स्टाफ की सेफ्टी पर उठाया बड़ा कदम

Post by Suman sharma »

दरअसल एलन मस्क ने ब्राजील देश में एक्स के कामकाज पर रोक लगा दी है। कंपनी की तरफ से यह फैसला ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डी मोरेस के सेंसरशिप आर्डर दिए जाने के बाद लिया गया है। कंपनी का दावा है कि मोरेस X के एक लीगल रिप्रेजेंटेटिव के ऊपर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से कुछ कॉन्टेंट हटाने के लिए दबाव बना रहे थे
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”