- CO 2 emission per captia.jpg (82.88 KiB) Viewed 10 times
वैश्विक औसत से अधिक CO2 उत्सर्जन करने वाले देश
वैश्विक औसत से अधिक CO2 उत्सर्जन करने वाले देश
आर्थिक रूप से विकसित देश, विकासशील देशों की तुलना में अधिक CO2 उत्सर्जन करते हैं, लेकिन फिर भी विकासशील देश अधिक गंभीर जलवायु प्रभावों का सामना कर रहे हैं।
Tags:
-
- Posts: 931
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: वैश्विक औसत से अधिक CO2 उत्सर्जन करने वाले देश
कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में निश्चित तौर से विकासशील देशों की अपेक्षा विकसित देश कई गुना अधिक इसका उत्सर्जन करते हैं और इसे पूरे विश्व वैश्विक स्तर पर गंभीर परिणाम जैसे जलवायु परिवर्तन आदि हमें देखने को मिलते हैं।
मानचित्र रुपए का नजर डालें तो हमें दिखेगा की हिंदुस्तान फिर भी बहुत अच्छी कंडीशन में है जहां चीन ईरान और यूरोपीय देश साथिया ऑस्ट्रेलिया भी कार्बन अमेजॉन के लिए जिम्मेदार है पूरा यूरोप रसिया इसका उत्सर्जन बहुत ही अधिक मात्रा में है जिसे अब समय आ गया कि वैश्विक मंच पर इसकी बैठक करके किसी निश्चित परिणाम पर पहुंच जाए।
मानचित्र रुपए का नजर डालें तो हमें दिखेगा की हिंदुस्तान फिर भी बहुत अच्छी कंडीशन में है जहां चीन ईरान और यूरोपीय देश साथिया ऑस्ट्रेलिया भी कार्बन अमेजॉन के लिए जिम्मेदार है पूरा यूरोप रसिया इसका उत्सर्जन बहुत ही अधिक मात्रा में है जिसे अब समय आ गया कि वैश्विक मंच पर इसकी बैठक करके किसी निश्चित परिणाम पर पहुंच जाए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- Posts: 407
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: वैश्विक औसत से अधिक CO2 उत्सर्जन करने वाले देश
बिल्कुल सही बात है जितना प्रदूषण और जितनी कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ाने में यह पश्चात देश जिम्मेदार हैं भारत तो कुछ भी नहीं है। यह इन लोगों की साजिश रहती है कि कुछ भी गलत करो और जुम्मा विकासशील देशों पर डाल दो। भारत शुरू से ही पर्यावरण के प्रति सचेत देश है यहां पर वृक्षों को नदियों को बहुत सम्मान दिया जाता है पीपल जैसे वृक्ष जो की सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं इसे पूजनीय माना जाता है तो हम CO2 मैं बढ़ोतरी कर रहे हैं यह कहना बिल्कुल गलत है।manish.bryan wrote: ↑Fri Nov 15, 2024 1:10 pm कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में निश्चित तौर से विकासशील देशों की अपेक्षा विकसित देश कई गुना अधिक इसका उत्सर्जन करते हैं और इसे पूरे विश्व वैश्विक स्तर पर गंभीर परिणाम जैसे जलवायु परिवर्तन आदि हमें देखने को मिलते हैं।
मानचित्र रुपए का नजर डालें तो हमें दिखेगा की हिंदुस्तान फिर भी बहुत अच्छी कंडीशन में है जहां चीन ईरान और यूरोपीय देश साथिया ऑस्ट्रेलिया भी कार्बन अमेजॉन के लिए जिम्मेदार है पूरा यूरोप रसिया इसका उत्सर्जन बहुत ही अधिक मात्रा में है जिसे अब समय आ गया कि वैश्विक मंच पर इसकी बैठक करके किसी निश्चित परिणाम पर पहुंच जाए।