Life is a Circle, We Receive What we Give!!

जो भी मन में आए, वो...
बस भाषा मर्यादित रखें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Stayalive
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 483
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Life is a Circle, We Receive What we Give!!

Post by Stayalive »

Life Phases.jpg
Life Phases.jpg (76.19 KiB) Viewed 9 times
This picture hits hard 🥹

Tags:
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1637
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: Life is a Circle, We Receive What we Give!!

Post by Realrider »

यह कठिन है लेकिन सत्य है।

यह तस्वीर हमारे वर्तमान समाज में हो रही असल घटनाओं को दर्शाती है। पुराने समय में, पुरुषों पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने का भरोसा था। लेकिन अब महिलाएं यह साबित कर रही हैं कि वे असली देखभाल करने वाली हैं।
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: Life is a Circle, We Receive What we Give!!

Post by Suman sharma »

जीवन ऐसा ही है वक्त के पहिए की तरह चलता ही रहता है यह कर्म सिद्धांत है जो आपने दिया वह आपको वापस मिलेगा चाहे किसी भी तरह मिले आप प्रेम देते हैं आपको प्रेम मिलता है आप गाना देते हैं आपके बदले में घृणा मिलती है कहते हैं कि किसी की सफलता से जलन नहीं चाहिए क्योंकि यदि आप किसी की सफलता से जलते हैं और खुद के लिए सफलता चाहते हैं तो हमें दूसरों की सफलता की भी खुशी मनानी है तब हमारे पास दौड़कर सफलता आएगी जीवन एक चक्र है जो हम देते हैं वही हमें प्राप्त होता है।
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: Life is a Circle, We Receive What we Give!!

Post by Suman sharma »

Realrider wrote: Fri Dec 13, 2024 8:59 am यह कठिन है लेकिन सत्य है।

यह तस्वीर हमारे वर्तमान समाज में हो रही असल घटनाओं को दर्शाती है। पुराने समय में, पुरुषों पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने का भरोसा था। लेकिन अब महिलाएं यह साबित कर रही हैं कि वे असली देखभाल करने वाली हैं।
तस्वीर आजकल की वर्तमान स्थिति को बखूबी बयां करती है बचपन में पिता अपनी बेटी को संभालता है और बुढ़ापे में बेटी अपने पिता को संभालती है जैसा कि पहले कहा जाता था कि एक पुत्र होना चाहिए लड़की तो विवाह होकर अपने ससुराल चली जाएगी और बूढ़े मां-बाप की सेवा कौन करेगा लेकिन आज वह सब बदल गया है बेटी अपने बूढ़े मां-बाप की सेवा कर रही है और लड़का अपने परिवार के साथ अकेले रह रहा है।
Post Reply

Return to “गप-शप”