प्यार दर्द

महफिल यहां जमाएं....
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: प्यार दर्द

Post by Harendra Singh »

Bhaskar.Rajni wrote: Thu Nov 21, 2024 1:49 pm
Sonal singh wrote: Wed Nov 20, 2024 5:19 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:39 pm प्यार और दर्द दोनों में गहरा संबंध है जब प्यार करने वाला हमें छोड़ कर चला जाए तभी दर्द होता है और यदि जिसे हम प्यार करते हैं वह दर्द में हो तब भी हमें दर्द होता है। मां अपने बच्चों को दर्द में देखकर तड़प जाती है। ऐसा ही हर रिश्ते में होता है प्यार सिर्फ दर्द ही देता है।
प्यार और दर्द का बहुत गहरा रिश्ता है.। जब हमारा कोई चाहने वाला हमें छोड़कर चला जाता है तो हमें वह बहुत दर्द देता है। जरूरी नहीं है प्यार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच ही होता है। प्यार का संबंध हर रिश्ते से जुड़ा होता है.। प्यार में इंसान सब कुछ भूल जाता है। लेकिन जब उसे धोखा मिले या उसे प्रेम करने वाला छोड़कर चला जाए तो बहुत तकलीफ होती है।
बिल्कुल 16 आने सच बात है कि जब हमें कोई छोड़कर चला जाता है तो बड़ा दुख होता है जरूरी नहीं कि प्यार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड वाला ही हो ,प्यार तो हर रिश्ते में होता है और प्यार के छूटने का दर्द बहुत ही खतरनाक ,बहुत ही पीड़ा दायक होता है। लेकिन आजकल तो सिर्फ इसी प्यार को प्यार समझ जाता है और कोई रिश्ता किसी को समझ में ही नहीं आता।
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्यार दर्द

Post by Bhaskar.Rajni »

Stayalive wrote: Tue Jul 16, 2024 7:16 pm दर्द भरी रातों में जब आँखें नम होती हैं, तुम्हारी यादें दिल को छू जाती हैं। बिना तुम्हारे जीना मुश्किल होता है, हर पल दर्द से गुजरना जान लेता है।

क्योंकि तुम्हारी मोहब्बत थी मेरी जिंदगी का हिस्सा, अब तुम्हारे बिना जीना अधूरा सा लगता है। तुम्हारे ख्यालों का करवा सच्चाई में ये हाल है, बस तुम्हारी यादों से दिल बरबाद होता जाता है।

चाहे जो भी हो, तुम्हारे बिना अब दुनिया सुनसान सी है, कुछ भी हो, तुम्हारी यादों में दिल का रोना बरसता है। पर ये दर्द भी कुछ अजीब है, क्योंकि तुम्हारी ख़ुशी के लिए, दिल को बस दुआएँ बरसाता है।
ख़ुशी, ग़म, दर्द जैसे शब्द हमारी ज़िंदगी में इस तरह रचे-बसे हुए हैं कि गाहे-बगाहे इनसे भेंट होती रहती है। शायर जब अपने दर्द को इकट्ठा करता है और उसे अपने अल्फ़ाज़ों से सजाता है, फिर जो शेर बनते हैं वो दर्द का इलाज भले ही ना कर पाएं लेकिन कुछ देर के लिए मरहम का काम ज़रूर करते हैं।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: प्यार दर्द

Post by Sonal singh »

जैसा दर्द हो वैसा मंज़र होता है,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है।

अज़ल तो मुफ़्त में बदनाम है ज़माने में,
कुछ उनसे पूछ, जिन्हें ज़िंदगी ने मारा है।


उस शख़्स के ग़म का कोई अंदाज़ा लगाए,
जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्यार दर्द

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Tue Dec 10, 2024 9:13 am जैसा दर्द हो वैसा मंज़र होता है,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है।

अज़ल तो मुफ़्त में बदनाम है ज़माने में,
कुछ उनसे पूछ, जिन्हें ज़िंदगी ने मारा है।


उस शख़्स के ग़म का कोई अंदाज़ा लगाए,
जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने।
दर्द सा दर्द है भरा उसमें
टूटे दिल की सदा को रोते हैं


पहलू का दर्द कैसा है ये तो बताइए
देखूँ मैं नब्ज़ हाथ तो अपना बढ़ाइए


अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बेहिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे
Anurag Srivastava
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 47
Joined: Mon Dec 09, 2024 11:40 am

Re: प्यार दर्द

Post by Anurag Srivastava »

कोई भी यह नहीं बताता कि इसमें दर्द भी है या आपको भावनाओं के साथ-साथ चोट भी सहनी होगी। प्यार को दुनिया की सभी बुराइयों पर अंतिम विजेता माना जाता है। प्यार भरे रिश्तों का अनुभव करना लगभग बढ़ते दर्द को सहने जैसा है। गलत साझेदारी अंततः दुख में समाप्त होती है, लेकिन इनसे जीवन के ऐसे सबक मिलते हैं जिनका सामना आप शायद खुद नहीं करना चाहते।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्यार दर्द

Post by Bhaskar.Rajni »

Anurag Srivastava wrote: Tue Dec 10, 2024 7:14 pm कोई भी यह नहीं बताता कि इसमें दर्द भी है या आपको भावनाओं के साथ-साथ चोट भी सहनी होगी। प्यार को दुनिया की सभी बुराइयों पर अंतिम विजेता माना जाता है। प्यार भरे रिश्तों का अनुभव करना लगभग बढ़ते दर्द को सहने जैसा है। गलत साझेदारी अंततः दुख में समाप्त होती है, लेकिन इनसे जीवन के ऐसे सबक मिलते हैं जिनका सामना आप शायद खुद नहीं करना चाहते।
प्यार में बहुत दर्द है लेकिन प्यार ही सबसे ज्यादा सुखद एहसास एहसास भी है प्रियतम से बिछड़ जाने का दर्द अथाह दर्द देता है।
प्रेम नगर की डगर हैं कठिन रे, बटोई ना करना वसेरा पग बड़ा हो ना जाए अँधेरा,
प्रेम नगर की डगर हैं कठिन रे....... यह तन है कोटि नवरियाँ रे प्राणी, भरने न पाए इस में पापो का पानी,
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: प्यार दर्द

Post by Sarita »

जब कोई इंसान को दिल से कोई रिश्ता निभाता है क्या भाई का हो चाय पत्ती खाओ जब बहन का हो आजकल रिश्ते में जो निभाता है और जिसकी करे कर रहे वह राजा बना है पहले रिश्ते ऐसे थे पड़ोसी पड़ोसी भी लगता नहीं था कि के रिश्तेदार है पड़ोसी है आप किसी की मदद भी कर दो ना तो लोग सोचता लालच में कर रहा है आजकल प्यार तो नहीं मिला दर्द जरूर मिलता है पति के लिए करो तो पैसों की दिखाई तेवर की पैसों के लिए ही प्यार कर रहा है हर रिश्ते में आजकल कोई प्यार नहीं है
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: प्यार दर्द

Post by Sarita »

Sonal singh wrote: Tue Dec 10, 2024 9:13 am जैसा दर्द हो वैसा मंज़र होता है,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है।

अज़ल तो मुफ़्त में बदनाम है ज़माने में,
कुछ उनसे पूछ, जिन्हें ज़िंदगी ने मारा है।


उस शख़्स के ग़म का कोई अंदाज़ा लगाए,
जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने।
जब कोई इंसान को दिल से कोई रिश्ता निभाता है क्या भाई का हो चाय पत्ती खाओ जब बहन का हो आजकल रिश्ते में जो निभाता है और जिसकी करे कर रहे वह राजा बना है पहले रिश्ते ऐसे थे पड़ोसी पड़ोसी भी लगता नहीं था कि के रिश्तेदार है पड़ोसी है आप किसी की मदद भी कर दो ना तो लोग सोचता लालच में कर रहा है आजकल प्यार तो नहीं मिला दर्द जरूर मिलता है पति के लिए करो तो पैसों की दिखाई तेवर की पैसों के लिए ही प्यार कर रहा है हर रिश्ते में आजकल कोई प्यार नहीं है
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: प्यार दर्द

Post by Bhaskar.Rajni »

Sarita wrote: Wed Dec 11, 2024 12:27 pm
Sonal singh wrote: Tue Dec 10, 2024 9:13 am जैसा दर्द हो वैसा मंज़र होता है,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है।

अज़ल तो मुफ़्त में बदनाम है ज़माने में,
कुछ उनसे पूछ, जिन्हें ज़िंदगी ने मारा है।


उस शख़्स के ग़म का कोई अंदाज़ा लगाए,
जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने।
जब कोई इंसान को दिल से कोई रिश्ता निभाता है क्या भाई का हो चाय पत्ती खाओ जब बहन का हो आजकल रिश्ते में जो निभाता है और जिसकी करे कर रहे वह राजा बना है पहले रिश्ते ऐसे थे पड़ोसी पड़ोसी भी लगता नहीं था कि के रिश्तेदार है पड़ोसी है आप किसी की मदद भी कर दो ना तो लोग सोचता लालच में कर रहा है आजकल प्यार तो नहीं मिला दर्द जरूर मिलता है पति के लिए करो तो पैसों की दिखाई तेवर की पैसों के लिए ही प्यार कर रहा है हर रिश्ते में आजकल कोई प्यार नहीं है
आपकी बात से मैं सहमत हूं आप किसी की सहायता करने चले जाओ तो उसे लगता है कि इसे कोई लालच है आप किसी से प्यार से बात करेंगे तभी उसे लगता है कि यह मेरे पास मतलब के लिए आया है हर जगह पर यही हो रहा है पति अपनी पत्नी को दोस्त दिखता है कि मेरे पास पैसा है इसीलिए मैं जो चाहे वह करूंगा हर जगह पर रिश्तो में स्वार्थ है सम्मान प्यार कहीं नहीं रह गया है
Anurag Srivastava
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 47
Joined: Mon Dec 09, 2024 11:40 am

Re: प्यार दर्द

Post by Anurag Srivastava »

मुझे लगता है हर इंसान की लाइफ में एक ऐसा वक्त जरूर आता है जब वह उस दर्द से गुजरता है जो उसे प्यार से मिला होता है जब वह थक जाता है गुस्सा करके देख लिया प्यार करके देख लिया लेकिन उसे इंसान को कुछ समझ में नहीं आ रहा
उसे इंसान को लगता है आपका कोई फर्क नहीं पड़ता पर पड़ता है भाई बस कुछ कहने का मन नहीं करता जो भी समझाया उसको जाता है इसके कुछ समझ में आए वह कहते हैं ना कि
शिकायत इतनी है की रात निकल जाए
लेकिन अब सब्र इतना है कि एक शब्द भी नहीं कहना 🏵️💐💗
Post Reply

Return to “शेर और शायरी”