रंगों की बरसात हो, खुशियों की सौगात हो,
गिले-शिकवे मिट जाएं, ऐसी हो मुलाकात हो।
दिल से दिल मिल जाए इस होली के बहाने,
खुशियों से महक उठे सबके आशियाने!
गुलाल की हवा चले, रंगों की फुहार हो,
प्यार के रंग में रंगे, सारा संसार हो।
आओ मिलकर मनाएं ये होली का त्योहार,
दिलों में नफरत छोड़, प्यार ही प्यार हो!
टेसू के फूल खिले हैं बहारों के संग,
चलो उड़ाए गुलाल, खेलें रंगों के संग।
मस्ती में झूमे, गाए सब प्यार भरे गीत,
होली मुबारक हो, मेरी दिल से ये प्रीत!
रंग-बिरंगी होली आई, संग अपने खुशियां लाई,
भीगा दो दुनिया को प्यार के रंग में,
आज कोई रूठा न रह जाए!
रंगों की मिठास, प्यार की मिठाई,
गुझिया की खुशबू, रिश्तों की बधाई।
मस्ती में झूमे, नाचे सारा जहां,
होली मुबारक हो, सबको मेरी जान!