इस सप्ताह शेयर बाजार का मूड कैसा रहेगा?
इस सप्ताह शेयर बाजार का मूड कैसा रहेगा?
इस सप्ताह इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से पॉलिसी रेट्स में 50 bps की कटौती के बाद बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। 23 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में बाजार की चाल तय करने में कौन से फैक्टर्स अहम भूमिका निभाएंगे, जानिए इस रिपोर्ट में
https://hindi.moneycontrol.com/news/mar ... -editorial
Tags:
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 942
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: इस सप्ताह शेयर बाजार का मूड कैसा रहेगा?
शेयर बाजार एक अनिश्चित का बाजार है जहां रिस्क बहुत ज्यादा होता है क्योंकि किसी भी कंपनी का प्रदर्शन भविष्य में कैसा होगा यह कभी निश्चित नहीं होता है इसलिए ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से दूर ही रहते हैं।
गरीब आय वर्ग व मध्यम आय परिवार शेयर मार्केट में जोखिम लेना पसंद करते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा शेरों और गारंटीड स्कीम्स में ही पैसा लगाना वह उचित समझते हैं आने वाला शेयर मार्केट कैसा होगा या शेयर मार्केट एक्सपर्ट हालांकि बखूबी से बता पाते हैं क्योंकि इनके पास दशकों का अनुभव होता है जिसे प्राप्त करने के लिए वह काफी अथक परिश्रम भी कर चुके होते हैं।
गरीब आय वर्ग व मध्यम आय परिवार शेयर मार्केट में जोखिम लेना पसंद करते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा शेरों और गारंटीड स्कीम्स में ही पैसा लगाना वह उचित समझते हैं आने वाला शेयर मार्केट कैसा होगा या शेयर मार्केट एक्सपर्ट हालांकि बखूबी से बता पाते हैं क्योंकि इनके पास दशकों का अनुभव होता है जिसे प्राप्त करने के लिए वह काफी अथक परिश्रम भी कर चुके होते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"