शेयर बाजार ने दिवाली हफ्ते की शानदार शुरूआत की। लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद आज आज 28 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी लौटी। सेंसेक्स जहां 602 अंक उछल गया । वहीं निफ्टी भी बढ़कर 24,339 के स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 4.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आइए जानते हैं कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 6 मुख्य कारण क्या रहे?
आपने सही कारन बताये है ये तो होना ही था। मैंने अपनी कुछ लास्ट फ़ीडबैक्स में बताया था की निफ़्टी दिवाली में बढ़ेगा और बौह्त ही अच्छा मौका था लास्ट फ्राइडे को इन्वेस्ट करने का। जिन्होंने भी इन्वेस्ट किया है उनका निफ़्टी प्रॉफिट दे कर जायेगा। आज २९ अक्टूबर को भी निफ्टी५० २४४५०+ पर बंद हुआ है। इसके बहुत चान्सेस है 24700 तक जाने के इस एक्सपायरी तक।