जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रही है, वैसे-वैसे शेयर बाजार में निवेशकों की उम्मीदें भी बढ़ती जा रही हैं। हर किसी को उम्मीद है कि इस फेस्टिवल सीजन में बाजार एक नए ऊंचाई पर पहुंचेगा। पिछले एक साल में, निफ्टी में करीब 28% की तेजी आई है । लेकिन सितंबर के आखिर में अपने पीक पर पहुंचने के बाद, इंडेक्स में लगभग 7% की गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेस्टिव सीजन के चलते बाजार में भले ही थोड़े समय के लिए तेजी दिखाई दे, लेकिन अभी भी कम से कम 7 ऐसी चुनौतियां हैं, जो स्टॉक मार्केट के सामने बनी हुई हैं। कौन सी हैं ये चुनौतियां, आइए जानते हैं.
WATCH FULL VIDEO :https://youtu.be/3n5DGBze9KI
क्या आपने किया शेयर बाजार में निवेश
हां
नहीं
Share Market Risks | नए संवत में शेयर बाजार के सामने 7 खतरे
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: Share Market Risks | नए संवत में शेयर बाजार के सामने 7 खतरे
शेयर बाजार हमेशा से चुनौतियों भरा रहा है जो कि अच्छे अवसर भी प्रदान करता है और चुनौतियां भी प्रदान करता है जैसे कि अभी शेयर मार्केट गिरने की वजह से निवेशकों का पोर्टफोलियो नेगेटिव में चला गया है लेकिन यह नहीं उसको के लिए अच्छा अवसर भी लेकर आया है और यहां तक ट्रेडर्स की बात करें तो ट्रेडर्स के लिए मार्केट गिरता है तब भी औसत निकलते हैं और मार्केट चढ़ता है तब भी अवसर निकलते हैं स्टॉक मार्केट की सबसे बड़ी चुनौती आज के समय में FII का बिकवाली करना सबसे बड़ी चुनौती यही नजर आ रही है, हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में फिर वापस से FII भारतीय स्टॉक मार्केट में निवेश करेगी क्योंकि चीन के मार्केट में इतनी स्थिरता नहीं होती है और चीन का मार्केट लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा नहीं माना जाता है|