इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1978
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by LinkBlogs »

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे का बात करने का अंदाज बिल्कुल राजपाल यादव की तरह लग रहा है इसलिए यूजर्स इस बच्चे को छोटा राजपाल यादव भी बुला रहे हैं।


Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by manish.bryan »

यह लड़का बहुत ही हाजी जवाब दिख रहा है उसका चेहरा वाकई बचपन के राजपाल यादव से काफी मिल रहा है राजपाल यादव के कभी भी आप उनके निजी इंटरव्यू को देखेंगे तो बहुत ही गंभीर व्यक्ति के स्वामी वह आपको नजर आएंगे लेकिन वह हाथ की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल करके बैठे हुए हैं और सिर्फ अपने हाथ के बल पर व किसी भी फिल्म को सुपरहिट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस बच्चे की प्रतिभा को अगर सही से निखारा जाए तो यह काफी आगे जा सकता है और इसके अंदर हाजिर जवाबी और एक मासूम हंसी से भरा हुआ चेहरा इसको एक ऊंचे मुकाम तक भी पहुंचा सकता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:08 pm यह लड़का बहुत ही हाजी जवाब दिख रहा है उसका चेहरा वाकई बचपन के राजपाल यादव से काफी मिल रहा है राजपाल यादव के कभी भी आप उनके निजी इंटरव्यू को देखेंगे तो बहुत ही गंभीर व्यक्ति के स्वामी वह आपको नजर आएंगे लेकिन वह हाथ की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल करके बैठे हुए हैं और सिर्फ अपने हाथ के बल पर व किसी भी फिल्म को सुपरहिट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस बच्चे की प्रतिभा को अगर सही से निखारा जाए तो यह काफी आगे जा सकता है और इसके अंदर हाजिर जवाबी और एक मासूम हंसी से भरा हुआ चेहरा इसको एक ऊंचे मुकाम तक भी पहुंचा सकता है।
बिल्कुल सही कहा आपने प्रतिभा को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वह निखर जाती है और वह व्यक्ति बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। राजपाल यादव जी ने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है और अब जाकर उन्हें फिल्में मिलने लगी है उनके अंदर प्रतिभा थी और मेहनत की उन्होंने और आज सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1733
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by johny888 »

बॉलीवुड इंडस्ट्री में राजपाल यादव कॉमेडी के उन दिकज्जो में शामिल है जिनको परदे पर सिर्फ देख लेने से ही हसी निकल जाती है, जो वीडियो आपने शेयर किया है वो काफी बढ़िया है और छोटा बच्चा कमाल की एक्टिंग कर रहा है. जिसे अगर राजपाल यादव भी खुद देखेंगे तो अचम्भित रह जायेंगे.
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:34 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:08 pm यह लड़का बहुत ही हाजी जवाब दिख रहा है उसका चेहरा वाकई बचपन के राजपाल यादव से काफी मिल रहा है राजपाल यादव के कभी भी आप उनके निजी इंटरव्यू को देखेंगे तो बहुत ही गंभीर व्यक्ति के स्वामी वह आपको नजर आएंगे लेकिन वह हाथ की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल करके बैठे हुए हैं और सिर्फ अपने हाथ के बल पर व किसी भी फिल्म को सुपरहिट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस बच्चे की प्रतिभा को अगर सही से निखारा जाए तो यह काफी आगे जा सकता है और इसके अंदर हाजिर जवाबी और एक मासूम हंसी से भरा हुआ चेहरा इसको एक ऊंचे मुकाम तक भी पहुंचा सकता है।
बिल्कुल सही कहा आपने प्रतिभा को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वह निखर जाती है और वह व्यक्ति बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। राजपाल यादव जी ने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है और अब जाकर उन्हें फिल्में मिलने लगी है उनके अंदर प्रतिभा थी और मेहनत की उन्होंने और आज सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
राजपाल यादव का मैं भी फैन हूं क्योंकि वह बहुत हद तक अनुपम खेर की तरह अदाकारी करने में माहिर हैं जहां वह खुशनुमा माहौल से एक कॉमेडी फिल्मों में अपना अभिनय करते हैं लेकिन इसकी विपरीत जब वह मैं गंभीर रोल में कुछ फिल्मों में मैंने देखा है तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।

आपको शायद अनुपम खेर की गोडैडी फिल्म याद हो, या फिर राजपाल यादव की फिल्म का नाम भूल रहा हूं लखनऊ की एक सच्ची कहानी पर वह आधारित थी उसमें राजपाल यादव का अभिनय गंभीर संजीदा और इस तरह से था कि शायद और कोई भी कलाकार उसे रोल को अदा नहीं कर सकता था।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:02 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:34 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:08 pm यह लड़का बहुत ही हाजी जवाब दिख रहा है उसका चेहरा वाकई बचपन के राजपाल यादव से काफी मिल रहा है राजपाल यादव के कभी भी आप उनके निजी इंटरव्यू को देखेंगे तो बहुत ही गंभीर व्यक्ति के स्वामी वह आपको नजर आएंगे लेकिन वह हाथ की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल करके बैठे हुए हैं और सिर्फ अपने हाथ के बल पर व किसी भी फिल्म को सुपरहिट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस बच्चे की प्रतिभा को अगर सही से निखारा जाए तो यह काफी आगे जा सकता है और इसके अंदर हाजिर जवाबी और एक मासूम हंसी से भरा हुआ चेहरा इसको एक ऊंचे मुकाम तक भी पहुंचा सकता है।
बिल्कुल सही कहा आपने प्रतिभा को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वह निखर जाती है और वह व्यक्ति बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। राजपाल यादव जी ने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है और अब जाकर उन्हें फिल्में मिलने लगी है उनके अंदर प्रतिभा थी और मेहनत की उन्होंने और आज सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
राजपाल यादव का मैं भी फैन हूं क्योंकि वह बहुत हद तक अनुपम खेर की तरह अदाकारी करने में माहिर हैं जहां वह खुशनुमा माहौल से एक कॉमेडी फिल्मों में अपना अभिनय करते हैं लेकिन इसकी विपरीत जब वह मैं गंभीर रोल में कुछ फिल्मों में मैंने देखा है तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।

आपको शायद अनुपम खेर की गोडैडी फिल्म याद हो, या फिर राजपाल यादव की फिल्म का नाम भूल रहा हूं लखनऊ की एक सच्ची कहानी पर वह आधारित थी उसमें राजपाल यादव का अभिनय गंभीर संजीदा और इस तरह से था कि शायद और कोई भी कलाकार उसे रोल को अदा नहीं कर सकता था।
शुरू में वह कॉमेडी रोल में ही आए और लोगों ने बहुत पसंद किया। बहुत छोटे-छोटे रोल भी उनके फिल्म में देखे गए लेकिन इतनी जबरदस्त लोकप्रियता इस कलाकार ने प्राप्त की, कि कितनी ही फिल्मों में नायक बनकर आए और संजीदा रोल में वाकई गजब करते हैं ,कमाल करते हैं। जबरदस्त एक्टर हैं।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by Sonal singh »

manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:02 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:34 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:08 pm यह लड़का बहुत ही हाजी जवाब दिख रहा है उसका चेहरा वाकई बचपन के राजपाल यादव से काफी मिल रहा है राजपाल यादव के कभी भी आप उनके निजी इंटरव्यू को देखेंगे तो बहुत ही गंभीर व्यक्ति के स्वामी वह आपको नजर आएंगे लेकिन वह हाथ की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल करके बैठे हुए हैं और सिर्फ अपने हाथ के बल पर व किसी भी फिल्म को सुपरहिट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस बच्चे की प्रतिभा को अगर सही से निखारा जाए तो यह काफी आगे जा सकता है और इसके अंदर हाजिर जवाबी और एक मासूम हंसी से भरा हुआ चेहरा इसको एक ऊंचे मुकाम तक भी पहुंचा सकता है।
बिल्कुल सही कहा आपने प्रतिभा को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वह निखर जाती है और वह व्यक्ति बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। राजपाल यादव जी ने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है और अब जाकर उन्हें फिल्में मिलने लगी है उनके अंदर प्रतिभा थी और मेहनत की उन्होंने और आज सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
राजपाल यादव का मैं भी फैन हूं क्योंकि वह बहुत हद तक अनुपम खेर की तरह अदाकारी करने में माहिर हैं जहां वह खुशनुमा माहौल से एक कॉमेडी फिल्मों में अपना अभिनय करते हैं लेकिन इसकी विपरीत जब वह मैं गंभीर रोल में कुछ फिल्मों में मैंने देखा है तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।

आपको शायद अनुपम खेर की गोडैडी फिल्म याद हो, या फिर राजपाल यादव की फिल्म का नाम भूल रहा हूं लखनऊ की एक सच्ची कहानी पर वह आधारित थी उसमें राजपाल यादव का अभिनय गंभीर संजीदा और इस तरह से था कि शायद और कोई भी कलाकार उसे रोल को अदा नहीं कर सकता था।
मुझे तो कुछ खास नहीं लगता छोटा राजपाल 100-100 के खुले दे दो वाली वीडियो से वायरल हो गया उसका गाना भी आ गया।बच्चों के हिसाब से ठीक-ठाक है। कॉमेडी सी करता रहता है कुछ रियल उसकी वायरल है पर कुछ खास वीडियो नहीं है उसकी ज्यादा कुछ भी बोलता रहता है। खाता ज्यादा रहता है। उसका भाई भी है उसको वह डंपर बोलता है.।दुकान वाले ने इसको वायरल कर दिया।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Tue Nov 19, 2024 4:14 pm
manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:02 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:34 pm बिल्कुल सही कहा आपने प्रतिभा को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वह निखर जाती है और वह व्यक्ति बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। राजपाल यादव जी ने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है और अब जाकर उन्हें फिल्में मिलने लगी है उनके अंदर प्रतिभा थी और मेहनत की उन्होंने और आज सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
राजपाल यादव का मैं भी फैन हूं क्योंकि वह बहुत हद तक अनुपम खेर की तरह अदाकारी करने में माहिर हैं जहां वह खुशनुमा माहौल से एक कॉमेडी फिल्मों में अपना अभिनय करते हैं लेकिन इसकी विपरीत जब वह मैं गंभीर रोल में कुछ फिल्मों में मैंने देखा है तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।

आपको शायद अनुपम खेर की गोडैडी फिल्म याद हो, या फिर राजपाल यादव की फिल्म का नाम भूल रहा हूं लखनऊ की एक सच्ची कहानी पर वह आधारित थी उसमें राजपाल यादव का अभिनय गंभीर संजीदा और इस तरह से था कि शायद और कोई भी कलाकार उसे रोल को अदा नहीं कर सकता था।
मुझे तो कुछ खास नहीं लगता छोटा राजपाल 100-100 के खुले दे दो वाली वीडियो से वायरल हो गया उसका गाना भी आ गया।बच्चों के हिसाब से ठीक-ठाक है। कॉमेडी सी करता रहता है कुछ रियल उसकी वायरल है पर कुछ खास वीडियो नहीं है उसकी ज्यादा कुछ भी बोलता रहता है। खाता ज्यादा रहता है। उसका भाई भी है उसको वह डंपर बोलता है.।दुकान वाले ने इसको वायरल कर दिया।
हां देखा इसका वीडियो कुछ खास तो है नहीं ऐसा लग रहा है जैसे ओवर एक्टिंग कर रहा है। कई बार ऐसा लग रहा लग रहा है कि यह जानबूझकर ऐसा कर रहा है कि इसे पता है कि इसकी वीडियो बन रही है तो ओवरएक्टिंग कर रहा है और पता नहीं कैसे वायरल हो गया।😛😛😛
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1733
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: इंटरनेट पर इस बच्चे ने मचाया तहलका, Video देख लोगों ने बताया 'छोटा राजपाल यादव'

Post by johny888 »

Sonal singh wrote: Tue Nov 19, 2024 4:14 pm
manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:02 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:34 pm बिल्कुल सही कहा आपने प्रतिभा को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वह निखर जाती है और वह व्यक्ति बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। राजपाल यादव जी ने भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है और अब जाकर उन्हें फिल्में मिलने लगी है उनके अंदर प्रतिभा थी और मेहनत की उन्होंने और आज सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
राजपाल यादव का मैं भी फैन हूं क्योंकि वह बहुत हद तक अनुपम खेर की तरह अदाकारी करने में माहिर हैं जहां वह खुशनुमा माहौल से एक कॉमेडी फिल्मों में अपना अभिनय करते हैं लेकिन इसकी विपरीत जब वह मैं गंभीर रोल में कुछ फिल्मों में मैंने देखा है तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।

आपको शायद अनुपम खेर की गोडैडी फिल्म याद हो, या फिर राजपाल यादव की फिल्म का नाम भूल रहा हूं लखनऊ की एक सच्ची कहानी पर वह आधारित थी उसमें राजपाल यादव का अभिनय गंभीर संजीदा और इस तरह से था कि शायद और कोई भी कलाकार उसे रोल को अदा नहीं कर सकता था।
मुझे तो कुछ खास नहीं लगता छोटा राजपाल 100-100 के खुले दे दो वाली वीडियो से वायरल हो गया उसका गाना भी आ गया।बच्चों के हिसाब से ठीक-ठाक है। कॉमेडी सी करता रहता है कुछ रियल उसकी वायरल है पर कुछ खास वीडियो नहीं है उसकी ज्यादा कुछ भी बोलता रहता है। खाता ज्यादा रहता है। उसका भाई भी है उसको वह डंपर बोलता है.।दुकान वाले ने इसको वायरल कर दिया।
हर किसी की लोकप्रियता का कोई न कोई कारण होता है, लेकिन सिर्फ वायरल होने का मतलब यह नहीं कि उसमें कोई खास प्रतिभा है। छोटा राजपाल की वीडियो भले ही बच्चों को मनोरंजक लगे, मगर उसमें कोई गहरी या अनोखी बात नजर नहीं आती। उसकी ज्यादातर बातें बेतुकी लगती हैं, और कंटेंट में कोई खास गुणवत्ता नहीं दिखती। बस कुछ यादगार डायलॉग और अजीब हरकतों के चलते उसे पहचान मिल गई, मगर इसमें कोई दमदार क्रिएटिविटी नहीं है।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”