बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं अलग तरह के बस में चढ़ती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है।
Tags:
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े आसानी से वायरल हो जाता है जहां दूसरों का मजाक उड़ाकर हम अपने वीडियो से अच्छे खासे व्यू या नए सब्सक्राइबर और आसान पैसे की कमाई का साधन बन सकते हैं।
हालांकि मुझे नहीं लगता यह वीडियो देखने के बाद कोई जनसाधारण ऐसे स्टंट करने का दुशास करेगा लेकिन इस महिला को भी सोचना चाहिए कि अगर गाड़ी चल दे या कोई पीछे से गाड़ी आगे टक्कर मार दे तो इनका क्या होगा।
घर का क्लेश नाम के चैनल से हिसाब पता चलता है कि औरत घर के अखिलेश से तरसता के घर से भगाने के लिए हर हाथ कंधे अपना रही है और बस में जगह न होने के बावजूद अंतिम छोर से अपनी बस में जगह सुनिश्चित कर रही है।
हालांकि मुझे नहीं लगता यह वीडियो देखने के बाद कोई जनसाधारण ऐसे स्टंट करने का दुशास करेगा लेकिन इस महिला को भी सोचना चाहिए कि अगर गाड़ी चल दे या कोई पीछे से गाड़ी आगे टक्कर मार दे तो इनका क्या होगा।
घर का क्लेश नाम के चैनल से हिसाब पता चलता है कि औरत घर के अखिलेश से तरसता के घर से भगाने के लिए हर हाथ कंधे अपना रही है और बस में जगह न होने के बावजूद अंतिम छोर से अपनी बस में जगह सुनिश्चित कर रही है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
कमाल की ही दुनिया है, कमाल के ही लोग ,कब कोई क्या कर दे क्या पता। ऐसी चीज रोजमर्रा के जीवन में सबसे ज्यादा ऐसी चीजे सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं सबके हाथ में मोबाइल रहता है कुछ भी अजीबोगरीब लगा और बना दी वीडियो ,डाल दी यूट्यूब पर या इंस्टा पर । हो गए फेमस। सही मायने में सोशल मीडिया की जय कहना चाहिए।manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:12 pm इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े आसानी से वायरल हो जाता है जहां दूसरों का मजाक उड़ाकर हम अपने वीडियो से अच्छे खासे व्यू या नए सब्सक्राइबर और आसान पैसे की कमाई का साधन बन सकते हैं।
हालांकि मुझे नहीं लगता यह वीडियो देखने के बाद कोई जनसाधारण ऐसे स्टंट करने का दुशास करेगा लेकिन इस महिला को भी सोचना चाहिए कि अगर गाड़ी चल दे या कोई पीछे से गाड़ी आगे टक्कर मार दे तो इनका क्या होगा।
घर का क्लेश नाम के चैनल से हिसाब पता चलता है कि औरत घर के अखिलेश से तरसता के घर से भगाने के लिए हर हाथ कंधे अपना रही है और बस में जगह न होने के बावजूद अंतिम छोर से अपनी बस में जगह सुनिश्चित कर रही है।
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
मुझे तो पक्का लग रहा है कि इस महिला के भाई की शादी है और एक कैसे भी करके बस में चढ़ जाना चाहती है जिससे इसके पति को मजबूरन बस सेंध मार कर भी चढ़ाना पड़े तो चढ़े नहीं तो आगे 75 गलियां तैयारBhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:22 pmकमाल की ही दुनिया है, कमाल के ही लोग ,कब कोई क्या कर दे क्या पता। ऐसी चीज रोजमर्रा के जीवन में सबसे ज्यादा ऐसी चीजे सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं सबके हाथ में मोबाइल रहता है कुछ भी अजीबोगरीब लगा और बना दी वीडियो ,डाल दी यूट्यूब पर या इंस्टा पर । हो गए फेमस। सही मायने में सोशल मीडिया की जय कहना चाहिए।manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:12 pm इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े आसानी से वायरल हो जाता है जहां दूसरों का मजाक उड़ाकर हम अपने वीडियो से अच्छे खासे व्यू या नए सब्सक्राइबर और आसान पैसे की कमाई का साधन बन सकते हैं।
हालांकि मुझे नहीं लगता यह वीडियो देखने के बाद कोई जनसाधारण ऐसे स्टंट करने का दुशास करेगा लेकिन इस महिला को भी सोचना चाहिए कि अगर गाड़ी चल दे या कोई पीछे से गाड़ी आगे टक्कर मार दे तो इनका क्या होगा।
घर का क्लेश नाम के चैनल से हिसाब पता चलता है कि औरत घर के अखिलेश से तरसता के घर से भगाने के लिए हर हाथ कंधे अपना रही है और बस में जगह न होने के बावजूद अंतिम छोर से अपनी बस में जगह सुनिश्चित कर रही है।
वैसे अति विशिष्ट कारण हो या हो सकता रक्षाबंधन का दिन हो और दिल्ली में बसों का शुल्क माफ है तो ऐसे में कुछ कंजूस महिलाएं पैसा बचाने के लिए भी ऐसे कृत को अंजाम देती हैं और यह महिला शायद ऐसा ही कुछ करते हुए दिख रही है।
यह मैंने हास्य रूप से कहा है इसमें किसी महिला विशेष को निजी क्षति पहुंचाने का मेरा कोई भी उद्देश्य नहीं था।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
हमारे यहां भी ऐसा ही होता है आधार कार्ड होने पर महिलाओं को बस में फ्री यात्रा करने को मिलती है इतने ही रोचक रोचक घटनाएं घटती है रोज की हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाए एक बार एक महिला बड़ी भीड़ में जबरदस्ती सबसे लड़ती झगड़ती बस के अंदर चढ़ गई और उसका पति पीछे ही रह गया और बाद में उसे पता चला कि यह तो उसके गंतव्य पर जाएगी ही नहीं ,फिर लड़ती झगड़ती नीचे उतर गई। बेचारा कंडक्टर अपना सिर पकड़ कर बैठा था।,manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:07 pmमुझे तो पक्का लग रहा है कि इस महिला के भाई की शादी है और एक कैसे भी करके बस में चढ़ जाना चाहती है जिससे इसके पति को मजबूरन बस सेंध मार कर भी चढ़ाना पड़े तो चढ़े नहीं तो आगे 75 गलियां तैयारBhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:22 pmकमाल की ही दुनिया है, कमाल के ही लोग ,कब कोई क्या कर दे क्या पता। ऐसी चीज रोजमर्रा के जीवन में सबसे ज्यादा ऐसी चीजे सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं सबके हाथ में मोबाइल रहता है कुछ भी अजीबोगरीब लगा और बना दी वीडियो ,डाल दी यूट्यूब पर या इंस्टा पर । हो गए फेमस। सही मायने में सोशल मीडिया की जय कहना चाहिए।manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:12 pm इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े आसानी से वायरल हो जाता है जहां दूसरों का मजाक उड़ाकर हम अपने वीडियो से अच्छे खासे व्यू या नए सब्सक्राइबर और आसान पैसे की कमाई का साधन बन सकते हैं।
हालांकि मुझे नहीं लगता यह वीडियो देखने के बाद कोई जनसाधारण ऐसे स्टंट करने का दुशास करेगा लेकिन इस महिला को भी सोचना चाहिए कि अगर गाड़ी चल दे या कोई पीछे से गाड़ी आगे टक्कर मार दे तो इनका क्या होगा।
घर का क्लेश नाम के चैनल से हिसाब पता चलता है कि औरत घर के अखिलेश से तरसता के घर से भगाने के लिए हर हाथ कंधे अपना रही है और बस में जगह न होने के बावजूद अंतिम छोर से अपनी बस में जगह सुनिश्चित कर रही है।
वैसे अति विशिष्ट कारण हो या हो सकता रक्षाबंधन का दिन हो और दिल्ली में बसों का शुल्क माफ है तो ऐसे में कुछ कंजूस महिलाएं पैसा बचाने के लिए भी ऐसे कृत को अंजाम देती हैं और यह महिला शायद ऐसा ही कुछ करते हुए दिख रही है।
यह मैंने हास्य रूप से कहा है इसमें किसी महिला विशेष को निजी क्षति पहुंचाने का मेरा कोई भी उद्देश्य नहीं था।
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
इस वीडियो को मैंने दोबारा दिखा और मुझे यह बात समझ में आई कि यह अपने परिवार की अपने लोगों के बीच में ही है जो बेसन के अंदर हैं और यह उनके बीच में अपने आई आत्मविश्वास के साथ है जो जोखिम ले रही है इस तरह से यंत्र के लोगों को दिखाना चाह रही है या महिला।Bhaskar.Rajni wrote: Mon Nov 18, 2024 10:11 pmहमारे यहां भी ऐसा ही होता है आधार कार्ड होने पर महिलाओं को बस में फ्री यात्रा करने को मिलती है इतने ही रोचक रोचक घटनाएं घटती है रोज की हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाए एक बार एक महिला बड़ी भीड़ में जबरदस्ती सबसे लड़ती झगड़ती बस के अंदर चढ़ गई और उसका पति पीछे ही रह गया और बाद में उसे पता चला कि यह तो उसके गंतव्य पर जाएगी ही नहीं ,फिर लड़ती झगड़ती नीचे उतर गई। बेचारा कंडक्टर अपना सिर पकड़ कर बैठा था।,manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:07 pmमुझे तो पक्का लग रहा है कि इस महिला के भाई की शादी है और एक कैसे भी करके बस में चढ़ जाना चाहती है जिससे इसके पति को मजबूरन बस सेंध मार कर भी चढ़ाना पड़े तो चढ़े नहीं तो आगे 75 गलियां तैयारBhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:22 pm
कमाल की ही दुनिया है, कमाल के ही लोग ,कब कोई क्या कर दे क्या पता। ऐसी चीज रोजमर्रा के जीवन में सबसे ज्यादा ऐसी चीजे सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं सबके हाथ में मोबाइल रहता है कुछ भी अजीबोगरीब लगा और बना दी वीडियो ,डाल दी यूट्यूब पर या इंस्टा पर । हो गए फेमस। सही मायने में सोशल मीडिया की जय कहना चाहिए।
वैसे अति विशिष्ट कारण हो या हो सकता रक्षाबंधन का दिन हो और दिल्ली में बसों का शुल्क माफ है तो ऐसे में कुछ कंजूस महिलाएं पैसा बचाने के लिए भी ऐसे कृत को अंजाम देती हैं और यह महिला शायद ऐसा ही कुछ करते हुए दिख रही है।
यह मैंने हास्य रूप से कहा है इसमें किसी महिला विशेष को निजी क्षति पहुंचाने का मेरा कोई भी उद्देश्य नहीं था।
अनाथ कोई समझदार इंसान इस तरह से बस में चढ़ना बहुत इमरजेंसी में ही करेगा क्योंकि शीशे की दीवारें होती हैं और साथ में रास्ता इतना चौड़ा नहीं होता है की पूरा शरीर पर किया जा सके और ऐसे में कहीं से भी शरीर का टेढ़ा-मेढ़ा हो पाना बहुत ज्यादा मुसीबत में डाल सकता है लेकिन यह महिला काफी परिपक्व दिख रही है जिस तरह से अपने आप को बस के अंदर कर ले जा रहे हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
मैं भी अब इस वीडियो को दोबारा देखा मैंने कभी आज तक इस तरह से किसी को बस में चढ़ने नहीं देखा । हां ट्रेन में तो जरूर लोग करते हैं उल्टी सीधी तकनीक लगाकर ट्रेन में चढ़ते हैं लेकिन यह तो भाई बिल्कुल ही गजब है।manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:19 pmइस वीडियो को मैंने दोबारा दिखा और मुझे यह बात समझ में आई कि यह अपने परिवार की अपने लोगों के बीच में ही है जो बेसन के अंदर हैं और यह उनके बीच में अपने आई आत्मविश्वास के साथ है जो जोखिम ले रही है इस तरह से यंत्र के लोगों को दिखाना चाह रही है या महिला।Bhaskar.Rajni wrote: Mon Nov 18, 2024 10:11 pmहमारे यहां भी ऐसा ही होता है आधार कार्ड होने पर महिलाओं को बस में फ्री यात्रा करने को मिलती है इतने ही रोचक रोचक घटनाएं घटती है रोज की हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाए एक बार एक महिला बड़ी भीड़ में जबरदस्ती सबसे लड़ती झगड़ती बस के अंदर चढ़ गई और उसका पति पीछे ही रह गया और बाद में उसे पता चला कि यह तो उसके गंतव्य पर जाएगी ही नहीं ,फिर लड़ती झगड़ती नीचे उतर गई। बेचारा कंडक्टर अपना सिर पकड़ कर बैठा था।,manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:07 pm
मुझे तो पक्का लग रहा है कि इस महिला के भाई की शादी है और एक कैसे भी करके बस में चढ़ जाना चाहती है जिससे इसके पति को मजबूरन बस सेंध मार कर भी चढ़ाना पड़े तो चढ़े नहीं तो आगे 75 गलियां तैयार
वैसे अति विशिष्ट कारण हो या हो सकता रक्षाबंधन का दिन हो और दिल्ली में बसों का शुल्क माफ है तो ऐसे में कुछ कंजूस महिलाएं पैसा बचाने के लिए भी ऐसे कृत को अंजाम देती हैं और यह महिला शायद ऐसा ही कुछ करते हुए दिख रही है।
यह मैंने हास्य रूप से कहा है इसमें किसी महिला विशेष को निजी क्षति पहुंचाने का मेरा कोई भी उद्देश्य नहीं था।
अनाथ कोई समझदार इंसान इस तरह से बस में चढ़ना बहुत इमरजेंसी में ही करेगा क्योंकि शीशे की दीवारें होती हैं और साथ में रास्ता इतना चौड़ा नहीं होता है की पूरा शरीर पर किया जा सके और ऐसे में कहीं से भी शरीर का टेढ़ा-मेढ़ा हो पाना बहुत ज्यादा मुसीबत में डाल सकता है लेकिन यह महिला काफी परिपक्व दिख रही है जिस तरह से अपने आप को बस के अंदर कर ले जा रहे हैं।
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
महिलाएं तो असंभव को भी संभव कर दे यह तो बस है नारियल के पेड़ पर चढ़कर नारियल तोड़ लाती हैं सबसे अच्छे नजारे महिलाओं के रक्षाबंधन भाई दूज पर देखने को मिलते हैं जब बस और ट्रेन में जगह नहीं मिलती जेंट्स भी फेल है।ऐसे ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे महिलाओं के और साथ में महिला मंडली चलती है पूरी। कैसे भी करके सीट मिल जाए बस या बस में घुस जाएं महिलाओं को सलूट है।manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:07 pmमुझे तो पक्का लग रहा है कि इस महिला के भाई की शादी है और एक कैसे भी करके बस में चढ़ जाना चाहती है जिससे इसके पति को मजबूरन बस सेंध मार कर भी चढ़ाना पड़े तो चढ़े नहीं तो आगे 75 गलियां तैयारBhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:22 pmकमाल की ही दुनिया है, कमाल के ही लोग ,कब कोई क्या कर दे क्या पता। ऐसी चीज रोजमर्रा के जीवन में सबसे ज्यादा ऐसी चीजे सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं सबके हाथ में मोबाइल रहता है कुछ भी अजीबोगरीब लगा और बना दी वीडियो ,डाल दी यूट्यूब पर या इंस्टा पर । हो गए फेमस। सही मायने में सोशल मीडिया की जय कहना चाहिए।manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:12 pm इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े आसानी से वायरल हो जाता है जहां दूसरों का मजाक उड़ाकर हम अपने वीडियो से अच्छे खासे व्यू या नए सब्सक्राइबर और आसान पैसे की कमाई का साधन बन सकते हैं।
हालांकि मुझे नहीं लगता यह वीडियो देखने के बाद कोई जनसाधारण ऐसे स्टंट करने का दुशास करेगा लेकिन इस महिला को भी सोचना चाहिए कि अगर गाड़ी चल दे या कोई पीछे से गाड़ी आगे टक्कर मार दे तो इनका क्या होगा।
घर का क्लेश नाम के चैनल से हिसाब पता चलता है कि औरत घर के अखिलेश से तरसता के घर से भगाने के लिए हर हाथ कंधे अपना रही है और बस में जगह न होने के बावजूद अंतिम छोर से अपनी बस में जगह सुनिश्चित कर रही है।
वैसे अति विशिष्ट कारण हो या हो सकता रक्षाबंधन का दिन हो और दिल्ली में बसों का शुल्क माफ है तो ऐसे में कुछ कंजूस महिलाएं पैसा बचाने के लिए भी ऐसे कृत को अंजाम देती हैं और यह महिला शायद ऐसा ही कुछ करते हुए दिख रही है।
यह मैंने हास्य रूप से कहा है इसमें किसी महिला विशेष को निजी क्षति पहुंचाने का मेरा कोई भी उद्देश्य नहीं था।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
मैंने कभी नहीं देख ऐसे नजारे । पता नहीं कहां पर क्या-क्या हो रहा है और हमें कुछ पता ही नहीं चलता, सोनल इस बार अगर तुम कुछ ऐसा होते हुए देखो तो वीडियो बनाकर लाना और मुझे भी भेजना। हमें तो तभी पता चलता है जब कोई वीडियो वायरल हो जाता है और वह भी कोई दिखा दे तोSonal singh wrote: Tue Nov 19, 2024 4:22 pmमहिलाएं तो असंभव को भी संभव कर दे यह तो बस है नारियल के पेड़ पर चढ़कर नारियल तोड़ लाती हैं सबसे अच्छे नजारे महिलाओं के रक्षाबंधन भाई दूज पर देखने को मिलते हैं जब बस और ट्रेन में जगह नहीं मिलती जेंट्स भी फेल है।ऐसे ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे महिलाओं के और साथ में महिला मंडली चलती है पूरी। कैसे भी करके सीट मिल जाए बस या बस में घुस जाएं महिलाओं को सलूट है।manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:07 pmमुझे तो पक्का लग रहा है कि इस महिला के भाई की शादी है और एक कैसे भी करके बस में चढ़ जाना चाहती है जिससे इसके पति को मजबूरन बस सेंध मार कर भी चढ़ाना पड़े तो चढ़े नहीं तो आगे 75 गलियां तैयारBhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:22 pm
कमाल की ही दुनिया है, कमाल के ही लोग ,कब कोई क्या कर दे क्या पता। ऐसी चीज रोजमर्रा के जीवन में सबसे ज्यादा ऐसी चीजे सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं सबके हाथ में मोबाइल रहता है कुछ भी अजीबोगरीब लगा और बना दी वीडियो ,डाल दी यूट्यूब पर या इंस्टा पर । हो गए फेमस। सही मायने में सोशल मीडिया की जय कहना चाहिए।
वैसे अति विशिष्ट कारण हो या हो सकता रक्षाबंधन का दिन हो और दिल्ली में बसों का शुल्क माफ है तो ऐसे में कुछ कंजूस महिलाएं पैसा बचाने के लिए भी ऐसे कृत को अंजाम देती हैं और यह महिला शायद ऐसा ही कुछ करते हुए दिख रही है।
यह मैंने हास्य रूप से कहा है इसमें किसी महिला विशेष को निजी क्षति पहुंचाने का मेरा कोई भी उद्देश्य नहीं था।
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: बस में चढ़ने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका, Video हो रहा है जमकर वायरल
आपने बिल्कुल सही कहा दिल्ली की बसों में तो महिलाओं का ही रात चलता है 24 में से 14 सेट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और वह पुरुषों पर बैठ गई तो भी वहां से उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है क्योंकि जो पुरुष का है वह महिला का है और जो महिला का है वह तो है ही उसका।Sonal singh wrote: Tue Nov 19, 2024 4:22 pmमहिलाएं तो असंभव को भी संभव कर दे यह तो बस है नारियल के पेड़ पर चढ़कर नारियल तोड़ लाती हैं सबसे अच्छे नजारे महिलाओं के रक्षाबंधन भाई दूज पर देखने को मिलते हैं जब बस और ट्रेन में जगह नहीं मिलती जेंट्स भी फेल है।ऐसे ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे महिलाओं के और साथ में महिला मंडली चलती है पूरी। कैसे भी करके सीट मिल जाए बस या बस में घुस जाएं महिलाओं को सलूट है।manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:07 pmमुझे तो पक्का लग रहा है कि इस महिला के भाई की शादी है और एक कैसे भी करके बस में चढ़ जाना चाहती है जिससे इसके पति को मजबूरन बस सेंध मार कर भी चढ़ाना पड़े तो चढ़े नहीं तो आगे 75 गलियां तैयारBhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:22 pm
कमाल की ही दुनिया है, कमाल के ही लोग ,कब कोई क्या कर दे क्या पता। ऐसी चीज रोजमर्रा के जीवन में सबसे ज्यादा ऐसी चीजे सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं सबके हाथ में मोबाइल रहता है कुछ भी अजीबोगरीब लगा और बना दी वीडियो ,डाल दी यूट्यूब पर या इंस्टा पर । हो गए फेमस। सही मायने में सोशल मीडिया की जय कहना चाहिए।
वैसे अति विशिष्ट कारण हो या हो सकता रक्षाबंधन का दिन हो और दिल्ली में बसों का शुल्क माफ है तो ऐसे में कुछ कंजूस महिलाएं पैसा बचाने के लिए भी ऐसे कृत को अंजाम देती हैं और यह महिला शायद ऐसा ही कुछ करते हुए दिख रही है।
यह मैंने हास्य रूप से कहा है इसमें किसी महिला विशेष को निजी क्षति पहुंचाने का मेरा कोई भी उद्देश्य नहीं था।
दिल्ली की महिलाओं को चाहिए जो पुरुषों के कंधे के कंधा मिलकर आगे बढ़ रहे और डीएमआरसी में कल ही एप्लीकेशन लिख कर दे दें की महिलाओं को आरक्षित सीट अब नहीं चाहिए वह स्वयं में पराक्रमी है और वह पुरुषों की भी सीट अधिग्रहण नहीं करेंगे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"