- Toys.jpg (78.15 KiB) Viewed 35 times
Funny but Scary
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Re: Funny but Scary
It don't need to be scary always...
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Funny but Scary
हां ऐसा होता है कई लोग अपने खिलौनों से अपनी चीजों से बातें करते हैं। मैं अपने पौधों से बातें करती हूं जब भी पौधा कोई लगती हूं तो उसे रहती हूं अपनी जड़ों से मिट्टी को कस के पकड़ कर रहना मजबूती के साथ रहना और खूब फलना फूलना सुबह-सुबह जब मैं अपने पौधों के पास एक चक्कर लगाकर आता हूं तो सब के पत्तों को छोड़-छोड़ कर देखती हूं और उनसे पूछता हूं तुम कैसे हो? और कुछ पौधों पर जब कोई फूल खिलता है तब मैं उसे शाबाश भी बोल कर आती हूं और तब मुझे ऐसा लगता है कि वह भी खुश हो गए है जैसे कि एक छोटा बच्चा कोई अच्छा काम करता है तो उसे वेलडन मिलता है वैसे ही।
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: Funny but Scary
सही कहा दीदी आपने कभी-कभी फनी दुनिया बड़ी अच्छी लगती है लोगों से बातें करना बड़ा अच्छा लगता है चाहे वह पौधे हो खिलौने हो यह किताबें हूं कभी-कभी मनपसंद चीज से ऐसा गहरा रिश्ता हो जाता है निर्जीव चीज भी जीवित लगने लगते हैं। पौधे तो वैसे भी अपने बच्चों के समान होते हैं उनसे जितना बात है करो वह उतना ही करीब आते रहते हैं अकेलापन भी नहीं लगता।Bhaskar.Rajni wrote: Wed Dec 04, 2024 9:09 am हां ऐसा होता है कई लोग अपने खिलौनों से अपनी चीजों से बातें करते हैं। मैं अपने पौधों से बातें करती हूं जब भी पौधा कोई लगती हूं तो उसे रहती हूं अपनी जड़ों से मिट्टी को कस के पकड़ कर रहना मजबूती के साथ रहना और खूब फलना फूलना सुबह-सुबह जब मैं अपने पौधों के पास एक चक्कर लगाकर आता हूं तो सब के पत्तों को छोड़-छोड़ कर देखती हूं और उनसे पूछता हूं तुम कैसे हो? और कुछ पौधों पर जब कोई फूल खिलता है तब मैं उसे शाबाश भी बोल कर आती हूं और तब मुझे ऐसा लगता है कि वह भी खुश हो गए है जैसे कि एक छोटा बच्चा कोई अच्छा काम करता है तो उसे वेलडन मिलता है वैसे ही।
Re: Funny but Scary
हां ऐसा होता है जैसे कि बेसिकली गर्ल्स जो कि अपने खिलौने में जान छिड़कती है डॉल्स में किया यह इसके साथ ही सॉन्ग और मित्तल बहुत प्यारी है प्यारी है और फिर बाद में जाकर पता चलता है उसके घर के लोगों को मारने वाले और कोई नहीं उसकी वही प्यारी सी डॉल थी जिसके साथ