Finally my dream job comes alive....

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
Stayalive
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 483
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Finally my dream job comes alive....

Post by Stayalive »

Dream Job.jpg
Dream Job.jpg (38.65 KiB) Viewed 37 times
Who wouldn't love to take it..

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Finally my dream job comes alive....

Post by manish.bryan »

यह वाकई किसी का भी ड्रीम जॉब हो सकता है लेकिन मैंने कुछ वर्षों पहले शायद पढ़ा था कि कोई क्लब है जहां पर सोने के पैसे भी मिलते हैं जहां बहुत सारे लोग सो कर अच्छा खासा रकम कमाने में दिलचस्पी दिखाते हुए पाए गए हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Finally my dream job comes alive....

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:43 am यह वाकई किसी का भी ड्रीम जॉब हो सकता है लेकिन मैंने कुछ वर्षों पहले शायद पढ़ा था कि कोई क्लब है जहां पर सोने के पैसे भी मिलते हैं जहां बहुत सारे लोग सो कर अच्छा खासा रकम कमाने में दिलचस्पी दिखाते हुए पाए गए हैं।
हां ड्रीम जॉब तो हो सकती है ऐसा प्रपोज या ऐसा जॉब शायद इसलिए भी आया होगा कि आजकल लोगों में सोने का जो समर्थ है वह कम हो गया है। लोगों को नींद नहीं आती और वह नींद की गोलियों पर निर्भर करने लगे हैं क्योंकि मेहनत का काम कम हो गया है। शरीर थकता नहीं है जिसके की कारण नींद आने में दिक्कत होती है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Finally my dream job comes alive....

Post by Bhaskar.Rajni »

नींद का ना आना आजकल बहुत बड़ी समस्या बन गया है लोग नींद लाने के लिए गोलियां खाते हैं। इनसोम्निया बहुत बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है ऐसे में ऐसी जाॅब निकलना किसी के लिए भी ड्रीम जॉब हो सकता है यह तो वही बात हो गई कि आम की आम और गुठलियों के नाम आदमी सो कर ऊर्जा भी प्राप्त करेगा और पैसा भी। इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता यदि ऐसी जॉब कहीं मिल जाए।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Finally my dream job comes alive....

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 22, 2024 9:43 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:43 am यह वाकई किसी का भी ड्रीम जॉब हो सकता है लेकिन मैंने कुछ वर्षों पहले शायद पढ़ा था कि कोई क्लब है जहां पर सोने के पैसे भी मिलते हैं जहां बहुत सारे लोग सो कर अच्छा खासा रकम कमाने में दिलचस्पी दिखाते हुए पाए गए हैं।
हां ड्रीम जॉब तो हो सकती है ऐसा प्रपोज या ऐसा जॉब शायद इसलिए भी आया होगा कि आजकल लोगों में सोने का जो समर्थ है वह कम हो गया है। लोगों को नींद नहीं आती और वह नींद की गोलियों पर निर्भर करने लगे हैं क्योंकि मेहनत का काम कम हो गया है। शरीर थकता नहीं है जिसके की कारण नींद आने में दिक्कत होती है।
आपने बिल्कुल सही कहा क्योंकि आप किसी मजदूर को देखें और दिनभर दिहाडी पर मजदूरी करने के बाद इतना थक जाता है की खाने के बाद वह सबसे हिट मिलन से छोटा है और सुबह उतने ही खुशनुमा माहौल से उठता है।

ऐसे में किसी को सोने की नौकरी मिले तो रात भर अच्छे से रगड़ कर कम करें फिर उनकी कंपनी में आकर इत्मीनान से सोए क्योंकि उसको पता है वह जितनी अच्छी नींद पूरी करेगा उतनी कमाई यहां पर होगी।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Finally my dream job comes alive....

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Fri Nov 22, 2024 9:48 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 22, 2024 9:43 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:43 am यह वाकई किसी का भी ड्रीम जॉब हो सकता है लेकिन मैंने कुछ वर्षों पहले शायद पढ़ा था कि कोई क्लब है जहां पर सोने के पैसे भी मिलते हैं जहां बहुत सारे लोग सो कर अच्छा खासा रकम कमाने में दिलचस्पी दिखाते हुए पाए गए हैं।
हां ड्रीम जॉब तो हो सकती है ऐसा प्रपोज या ऐसा जॉब शायद इसलिए भी आया होगा कि आजकल लोगों में सोने का जो समर्थ है वह कम हो गया है। लोगों को नींद नहीं आती और वह नींद की गोलियों पर निर्भर करने लगे हैं क्योंकि मेहनत का काम कम हो गया है। शरीर थकता नहीं है जिसके की कारण नींद आने में दिक्कत होती है।
आपने बिल्कुल सही कहा क्योंकि आप किसी मजदूर को देखें और दिनभर दिहाडी पर मजदूरी करने के बाद इतना थक जाता है की खाने के बाद वह सबसे हिट मिलन से छोटा है और सुबह उतने ही खुशनुमा माहौल से उठता है।

ऐसे में किसी को सोने की नौकरी मिले तो रात भर अच्छे से रगड़ कर कम करें फिर उनकी कंपनी में आकर इत्मीनान से सोए क्योंकि उसको पता है वह जितनी अच्छी नींद पूरी करेगा उतनी कमाई यहां पर होगी।
अरे वाह क्या दिमाग लगाया है! बिल्कुल सही है, दिन में दिहाड़ी कर ले ....खूब मेहनत वाला काम करें और रात को यह नौकरी ज्वाइन कर ले.... उसकी नींद भी पूरी हो जाएगी और पैसे भी मिलेंगे...... इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता .............डबल शिफ्ट डबल पैसे .......और मजे ही मजे....
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”