रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1606
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
सोशल मीडिया पर बिजली के गिरने का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, यकीन मानिए ऐसा वीडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Tags:
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
गांव में या समुद्र के पास जहां बादलों का सदन समूह इकट्ठा हो जाता है और बादलों से आवेश उत्पन्न होता है तो ऐसी घटनाएं होना आम बात है नड़की शहरों में प्रकृति कभी भी कोई गलत कार्य नहीं करती।
कभी भी बदल से किसी जनमानस के जीवन पैसा नहीं पड़ा है प्रकृति अपने नए-नए रूप ऐसे ही दिखाती रहती है जिसे हमें बहुत कुछ समझ में आ जाना चाहिए।
इस घटना को वीडियो में कैप्चर किया जाना वाकई प्रेमी युगल के लिए एक उपहार के जैसा रहा जिससे इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और रखता है कि आने वाले दिनों में यह बहुत तेजी से प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।
कभी भी बदल से किसी जनमानस के जीवन पैसा नहीं पड़ा है प्रकृति अपने नए-नए रूप ऐसे ही दिखाती रहती है जिसे हमें बहुत कुछ समझ में आ जाना चाहिए।
इस घटना को वीडियो में कैप्चर किया जाना वाकई प्रेमी युगल के लिए एक उपहार के जैसा रहा जिससे इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और रखता है कि आने वाले दिनों में यह बहुत तेजी से प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
बिजली गिरने के बारे में सुनना जरूर है पर बिजली को गिरते हुए देखा नहीं और इस वीडियो में सचमुच देखा बिजली को गिरते हुए एक बार तो डर भी लगा के गिरना खतरनाक ही होता है लेकिन प्रकृति का रूप है प्रगति अनेक रूपों में विद्यमान है और नए-नए रंग दिखाई ही रहती है लेकिन उसको कैप्चर करना किसी करना में से कम नहीं। रिमझिम बारिश को रिकॉर्ड करते-करते गिरती हुई बिजली भी रिकॉर्ड हो गई।
-
- सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
- Posts: 897
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं गांव में ज्यादा होती है। तो कहा जाता है कि जब बिजली चमके तो मोबाइल नहीं चलना चाहिए।यह तो बहुत ही जबरदस्त वीडियो है।गांव में तो अक्सर यह होता रहता है बिजली चमकती है तो खेतों में बिजली गिरती रहती है नुकसान भी बहुत करती है वह उसे स्थान को जला देती है कभी-कभी काफी नुकसान भी हो जाता है जानवर भी मर जाते हैं और इंसानों पर गिर जाए तो इंसान भी मर जाता है.। वीडियो से यह पता चल रहा है की कितनी खतरनाक तरीके से गिरी है। काफी आश्चर्य करने वाला वीडियो है।Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 2:41 pm बिजली गिरने के बारे में सुनना जरूर है पर बिजली को गिरते हुए देखा नहीं और इस वीडियो में सचमुच देखा बिजली को गिरते हुए एक बार तो डर भी लगा के गिरना खतरनाक ही होता है लेकिन प्रकृति का रूप है प्रगति अनेक रूपों में विद्यमान है और नए-नए रंग दिखाई ही रहती है लेकिन उसको कैप्चर करना किसी करना में से कम नहीं। रिमझिम बारिश को रिकॉर्ड करते-करते गिरती हुई बिजली भी रिकॉर्ड हो गई।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
पहाड़ों में अधिक बिजलियां गिरती हैं। आए दिन सुनने में आता ही रहता है कि फलां जगह पर बिजली गिरी और काफी नुकसान भी होता है। मेरी बेटी तो बहुत डरती है बिजली गिरने से जहां तक कि वह मुझे बाहर जाने नहीं देती। मेरे मम्मी रहते थे कि बिजली कांसी पर भी गिरती है। तो हमारे यहां एक कांसी की थाली होती थी वह उसे छुपा दिया करती थी।Harendra Singh wrote: Mon Dec 09, 2024 5:11 pmऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं गांव में ज्यादा होती है। तो कहा जाता है कि जब बिजली चमके तो मोबाइल नहीं चलना चाहिए।यह तो बहुत ही जबरदस्त वीडियो है।गांव में तो अक्सर यह होता रहता है बिजली चमकती है तो खेतों में बिजली गिरती रहती है नुकसान भी बहुत करती है वह उसे स्थान को जला देती है कभी-कभी काफी नुकसान भी हो जाता है जानवर भी मर जाते हैं और इंसानों पर गिर जाए तो इंसान भी मर जाता है.। वीडियो से यह पता चल रहा है की कितनी खतरनाक तरीके से गिरी है। काफी आश्चर्य करने वाला वीडियो है।Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 2:41 pm बिजली गिरने के बारे में सुनना जरूर है पर बिजली को गिरते हुए देखा नहीं और इस वीडियो में सचमुच देखा बिजली को गिरते हुए एक बार तो डर भी लगा के गिरना खतरनाक ही होता है लेकिन प्रकृति का रूप है प्रगति अनेक रूपों में विद्यमान है और नए-नए रंग दिखाई ही रहती है लेकिन उसको कैप्चर करना किसी करना में से कम नहीं। रिमझिम बारिश को रिकॉर्ड करते-करते गिरती हुई बिजली भी रिकॉर्ड हो गई।
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
यह वीडियो तो बहुत ही खतरनाक दिखाई गई है अक्सर बदल होते हैं बिजली चमकती है लेकिन अभी तक गिरती हुई नहीं देखी इस वीडियो में आज वह भी देख ली यह बहुत अच्छी वीडियो है ज्यादातर जब बादल बहुत ज्यादा आवाज करते हैं और बारिश का बहुत घनघोर घटाएं छाई हुई होती है बारिश का मौसम होता है तब यह हालात पैदा होते हैं अगर जानवर फिर भी बिजली गिर सकती है वह तो जल ही जाएगा और मर भी जाएगा इंसान पर कई बार न्यूज़ में चर्चा का विषय बना होता है की पहाड़ी इलाकों में बारिश भारी बारिश में बिजली गिरने से इतने लोगों की मौत हो गई तो बहुत ही भयंकर तरीके से गिरती है जिस पर गिरती होगी एक ही बार में जलकर राख कर देती होगी। बहुत ही खतरनाक मंदिर है यह।
-
- सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
- Posts: 897
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
अक्सर बिजली गिरने की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं। दूर इलाके में गिरी बिजली का वीडियो अचानक रिकॉर्ड हो जाता है, एक महिला हो रही रिमझिम बारिश का शानदार व्यू का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, तभी तेज आवाज के साथ उसके सामने ही बिजली गिरी जाती है, जो उसके कैमरे में कैद हो जाती है। बिजली देखते ही महिला बुरी तरह डर जाती है और अपने घर की खिड़की को तुरंत बंद कर लेती है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
अब भाई जब कोई अपेक्षा ना हो और कोई घटना घटित हो जाए तो डर तो लगता ही है इसी तरह से इस महिला को भी डर लगा लेकिन फिर भी यह महिला जो की बारिश का वीडियो बना रही थी तो बिजली को अपने मोबाइल में कैप्चर कर ही लिया। एकदम से खिड़की बंद कर लेना उसके दर को दर्शाता है लेकिन जो भी हो प्रकृति की एक घटना कमरे में कैद हो गईHarendra Singh wrote: Mon Dec 09, 2024 9:27 pm अक्सर बिजली गिरने की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं। दूर इलाके में गिरी बिजली का वीडियो अचानक रिकॉर्ड हो जाता है, एक महिला हो रही रिमझिम बारिश का शानदार व्यू का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, तभी तेज आवाज के साथ उसके सामने ही बिजली गिरी जाती है, जो उसके कैमरे में कैद हो जाती है। बिजली देखते ही महिला बुरी तरह डर जाती है और अपने घर की खिड़की को तुरंत बंद कर लेती है।
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
सोशल मीडिया पर इस वक्त ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश की वीडियो रिकॉर्ड कर रही एक महिला की आंखों के सामने बिजली गिरती है। बिजली देखते ही महिला बुरी तरह डर जाती है और अपने घर की खिड़की को तुरंत बंद कर लेती है। हालांकि महिला इस दुर्लभ नजारे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करने में हो जाती है कामयाब
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: रिमझिम भरे सावन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला, तभी आसमान से आंखों के सामने गिरी बिजली, देखें ये Video
मैं भी बहुत बार बारिश का वीडियो बनाया है एक बार सोनल ने भी बहुत बदल उमड के आ रहे थे उनका वीडियो मुझे भेजा था मैं भी बारिश के वीडियो बनती ही रहती हूं लेकिन बिजली को गिरते कभी नहीं देखा इस वीडियो में पहली बार देखा हां आकाश में चमकते हुए जरूर देखा है लेकिन कहते हैं कि बारिश के मौसम में मोबाइल को बाहर नहीं लेकर जाना चाहिए खतरा होता है।Suman sharma wrote: Tue Dec 10, 2024 7:22 am सोशल मीडिया पर इस वक्त ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश की वीडियो रिकॉर्ड कर रही एक महिला की आंखों के सामने बिजली गिरती है। बिजली देखते ही महिला बुरी तरह डर जाती है और अपने घर की खिड़की को तुरंत बंद कर लेती है। हालांकि महिला इस दुर्लभ नजारे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करने में हो जाती है कामयाब