उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by LinkBlogs »

रील बनाने का भूत कई लोगों के सिर पर ऐसे सवार हो गया है कि उन्हें बाकि की दुनिया से कोई लेना-देना ही नहीं है। आज कल तो लोग ऐसे हो गए है कि अगर सड़क पर कोई तड़प रहा है तो लोग उसकी मदद करने के बजाय फोन निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

लोगों ने कमेंट कर लड़की पर कसा तंज
वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ कुछ लोग आपस में लड़ रहे हैं। बीच सड़क पर भयंकर लड़ाई हो रही है। मगर लोग खड़े-खड़े तमाशा देख रहे हैं। लेकिन इन सबमें भी जो सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात थी, वह ये थी कि इतनी मार-कुटाई के बीच भी एक लड़की कैमरे के सामने आकर रील और व्लॉग बना रही है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कमेंट कर लड़की पर तंज कसने लगे। वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि दुनिया रहे चाहे ना रहे पर इनका रील बनते रहना चाहिए। कई लोगों ने कहा - लड़की को इस झगड़े से कोई मतलब नहीं है, बस उसका रील वाला कार्यक्रम नहीं रुकना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जो लड़की रील बना रही है, उसके स्क्रिप्ट में ये लड़ाई भी था।

शिमला का बताया जा रहा है यह वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @iNikhilsaini नाम के यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है - "पिछले 2-3 वर्षों में, शिमला का रिज क्रिंज गतिविधियों के लिए हॉटस्पॉट बन गया है। इस जगह पर रील बनाने वालों ने कब्जा कर लिया है और रोजाना ऐसे बकवास वीडियो बनाए जाते हैं। वीडियो में लड़ाई के दौरान लड़की रील बना रही है। लड़ाई को रोकने की जगह वह इसे वायरल करना चाहती है। स्थानीय प्रशासन से अपील है कि लड़ाई करने वालों और रील बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।"

Source: https://www.indiatv.in/viral/news/girl- ... 29-1063663
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by Bhaskar.Rajni »

इतनी मार-कुटाई के बीच भी एक लड़की कैमरे के सामने आकर रील और व्लॉग बना रही है। कितने बजे की बात है। कितने मस्त लोग होते हैं। वैसे हम भी ऐसे ही हैं। एक बार गली में लड़ाई हो गई सारे गली के लोग इकट्ठे हो गए। खूब जबरदस्त मार पिटाई हुई। और हमें इंस्टा की रील बनाने से फुर्सत नहीं थी।,😛
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by Sonal singh »

Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:14 am इतनी मार-कुटाई के बीच भी एक लड़की कैमरे के सामने आकर रील और व्लॉग बना रही है। कितने बजे की बात है। कितने मस्त लोग होते हैं। वैसे हम भी ऐसे ही हैं। एक बार गली में लड़ाई हो गई सारे गली के लोग इकट्ठे हो गए। खूब जबरदस्त मार पिटाई हुई। और हमें इंस्टा की रील बनाने से फुर्सत नहीं थी।,😛
आजकल तो रेल के चक्कर में इतने पागल हैं लोग के कितना भी मार पिटाई क्या अगर कोई आदमी मर भी पड़ा होना तो पहले रियल बनाएंगे उसके बाद कुछ करेंगे बहुत लोग मिल जाएंगे ऐसे पीछे लड़कियों ने भी तो हद कर रखी है कहीं भी जाती है बेज्जती😂😂😂😂 करती है। क्या जरूरत थी इनको इतनी मार पिटाई करने की अपने घर में ही कर लेती घर में जगह नहीं थी जो ओपन में कर रही थी गुंडागर्दी कर रही थी। 😛😛😛असल मजे तो वीडियो बनाने वाली लड़की ने ले लिए मस्त वीडियो थी एकदम जबरदस्त।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Mon Dec 09, 2024 8:20 am
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:14 am इतनी मार-कुटाई के बीच भी एक लड़की कैमरे के सामने आकर रील और व्लॉग बना रही है। कितने बजे की बात है। कितने मस्त लोग होते हैं। वैसे हम भी ऐसे ही हैं। एक बार गली में लड़ाई हो गई सारे गली के लोग इकट्ठे हो गए। खूब जबरदस्त मार पिटाई हुई। और हमें इंस्टा की रील बनाने से फुर्सत नहीं थी।,😛
आजकल तो रेल के चक्कर में इतने पागल हैं लोग के कितना भी मार पिटाई क्या अगर कोई आदमी मर भी पड़ा होना तो पहले रियल बनाएंगे उसके बाद कुछ करेंगे बहुत लोग मिल जाएंगे ऐसे पीछे लड़कियों ने भी तो हद कर रखी है कहीं भी जाती है बेज्जती😂😂😂😂 करती है। क्या जरूरत थी इनको इतनी मार पिटाई करने की अपने घर में ही कर लेती घर में जगह नहीं थी जो ओपन में कर रही थी गुंडागर्दी कर रही थी। 😛😛😛असल मजे तो वीडियो बनाने वाली लड़की ने ले लिए मस्त वीडियो थी एकदम जबरदस्त।
यही तो सबसे मजेदार बात लग रही है की लड़की मस्त होकर अपनी रील बना रही है वैसे हरफनमौला लोग ऐसे ही होते हैं कुछ भी होता रहे अपने में मस्त रहो बढ़िया ही है दुनिया से लेना भी क्या है यहां तो कुछ ना कुछ होता ही रहता है वह वाली बात है ना अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता, 😂😂😂
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by Suman sharma »

रील बनाने का भूत कई लोगों के सिर पर ऐसे सवार हो गया है कि उन्हें बाकि की दुनिया से कोई लेना-देना ही नहीं है।सड़क पर भयंकर लड़ाई हो रही है। मगर लोग खड़े-खड़े तमाशा देख रहे हैं। लेकिन इन सबमें भी जो सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात थी, वह ये थी कि इतनी मार-कुटाई के बीच भी एक लड़की कैमरे के सामने आकर रील और व्लॉग बना रही है। 😛😜😜
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by Bhaskar.Rajni »

Suman sharma wrote: Tue Dec 10, 2024 7:44 am रील बनाने का भूत कई लोगों के सिर पर ऐसे सवार हो गया है कि उन्हें बाकि की दुनिया से कोई लेना-देना ही नहीं है।सड़क पर भयंकर लड़ाई हो रही है। मगर लोग खड़े-खड़े तमाशा देख रहे हैं। लेकिन इन सबमें भी जो सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात थी, वह ये थी कि इतनी मार-कुटाई के बीच भी एक लड़की कैमरे के सामने आकर रील और व्लॉग बना रही है। 😛😜😜
हो सकता है जानबूझकर इसने इसी साइट को चुनाव हो अपना ब्लॉग बनाने के लिए की वीडियो ज्यादा वायरल हो और यह भी हो सकता है कि उन्हें पीछे जानबूझकर लड़ने के लिए कहा हो और फिर अपनी रील बना रही हो यह सोशल मीडिया है यहां पर कुछ भी हो सकता है भाई,🤪
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by Sarita »

आजकल तो मोबाइल के चक्कर में लोग पागल होते जा रहे हैं बस जिसके हाथ में मोबाइल हो वह वीडियो बना रहे हैं जो भी देखो रेल बना रहा है दुनिया में भूल जाता है रील बनाते समय भूल जाते हैं उसे अपने दिल से ही मतलब है 😁
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by Bhaskar.Rajni »

Sarita wrote: Wed Dec 11, 2024 11:12 am आजकल तो मोबाइल के चक्कर में लोग पागल होते जा रहे हैं बस जिसके हाथ में मोबाइल हो वह वीडियो बना रहे हैं जो भी देखो रेल बना रहा है दुनिया में भूल जाता है रील बनाते समय भूल जाते हैं उसे अपने दिल से ही मतलब है 😁
यही तो बात है सब दुनिया भूल जाते हैं जिसके हाथ में मोबाइल होता है तरह-तरह के कांड हो जाते हैं एक्सीडेंट भी तो यह मोबाइल की वजह से ही होते हैं मोबाइल कान पर लगाकर बातें करते आ रहे हैं सामने से कुछ आ रहा है इधर हो रहा है कुछ कुछ पता नहीं और हो गया एक्सीडेंट सारी दुनिया ही मोबाइल में आ गई है किसी ने क्या चीज बनाई है मोबाइल भी।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: उधर चल रही थी मार-कुटाई, इधर लड़की मस्त होकर बना रही थी रील, Video पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स कि पढ़कर मजा आ जाए

Post by Sonal singh »

लोगों की अपनी-अपनी विचारधारा है चार लोग लड़ रहे हैं वह अपनी बेचारी दिल बना रही है तो उसमें उसका क्या दोष है वह लोग लड़ रहे हैं वह अपनी जिंदगी में अपनी रियल बनाने में देख कर बहुत अच्छा लगा एक ही वीडियो में दो जिंदगियों की लाइफ के बारे में बहुत कुछ बयां किया जा रहा है एक बहुत खुश है और चार झगड़ के अपना जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं वह अपनी रियल बनाने में कुछ है वह अपने लड़ने में भेजिए कुछ लोग बर्थडे कमेंट करते हैं अरे रियल बना रही है उनका अरे भाई वह झगड़ा ही क्यों कर रहे हैं यह तो असली मजा है ना हरियाणा का और पंजाब के बॉर्डर का मस्त बिंदास जिंदगी है भाई बयां करती है लोग ऐसे ही रहे मजे ले लड़े झगड़ा हंस रहे हैं खुश रहें बिंदास रहे 😂😂😂😂😂
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”