After watching a scary movie at night!!!!!!!!!

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: After watching a scary movie at night!!!!!!!!!

Post by Sonal singh »

manish.bryan wrote: Sun Oct 06, 2024 9:39 pm भुतहा फिल्में देखने में मैं काफी अव्वल रहा हूं और 2009 फरवरी से मैंने अपने कार्य का रूटीन बना रखा था जिसमें सुबह से रात तक काम करना और रात में भुतहा फिल्म देखकर सोना मेरे दिनचर्या हिस्सा बन गया था।

दुनिया की शायद ही कोई भुतहा मूवी होगी जो मैंने नहीं देखी होगी और मेरा आकलन है कि जापान और कोरियन मूवी में भुतहा फिल्मों में काफी सच्चाई दिखाई जाती है जो उनके जीवन के आधार पर रहती है। लेकिन मेरे पसंदीदा डायरेक्टर अलेक्जेंडर आजा निर्देशित फ्रेंच फिल्में विश्वा पत्थर पर अमित छाप छोड़ती हैं।
बस करो भैया अब क्या हमें डराओगे। आपको डर नहीं लगता है भूतिया मूवीयों से हमारे तो बस की बात नहीं है भैया हम तो हाल से सीधे अस्पताल पहुंच जाएंगे। मूवी के भूत हमारे पीछे लग जाएंगे 😛😂😂

Tags:
Rakhi saraswat
बड़ा हो रिया हूं।
Posts: 11
Joined: Wed Dec 04, 2024 8:13 pm

Re: After watching a scary movie at night!!!!!!!!!

Post by Rakhi saraswat »

मुझे भूतिया मूवी देखना पसंद है बहुत मजा आता हूं ना देखने में बैठकर पॉपकॉर्न खान मूवी इंजॉय करना उसके बाद में बीच में उठकर इधर-उधर देखना कहीं कोई तो नहीं है सबसे ज्यादा हनुमान जी याद आते हैं भूतिया मूवी देखते हैं
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: After watching a scary movie at night!!!!!!!!!

Post by Sarita »

यू कैन ट्री थेसे थिंग्स टू हेल्प यू रिलैक्स एंड स्लीप पार्टिसिपेट रिफ्लेक्शन तकनीक डीप ब्रीदिंग मसल्स रिलैक्सेशन एंड मेडिटेशन कैन हेल्प थेसे स्ट्रेस योर बॉडी टॉक अबाउट आईटी चेंज योर सराउंडिंग यू कैन ट्री टर्निंग ओं थे लाइट फेस योर फीयर्स वाचिंग ए स्क्वायर मूवी कैन फिगर योर बॉडी
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: After watching a scary movie at night!!!!!!!!!

Post by Bhaskar.Rajni »

Realrider wrote: Wed Dec 04, 2024 10:14 am मुझे यकीन है कि जो लोग रात के समय हॉरर फिल्में नहीं देखते हैं, वे रात के समय घर के बाहर शौचालय जाने से डरेंगे। 😜😜😜
शत प्रतिशत सच है। हमारी गली में कुछ दूरी पर एक घर है वहां जो आदमी रहता है इतना डरपोक है कि रात को जब उसे शौचालय जाना होता है तो किसी न किसी को साथ लेकर जाता है। अब कारण पता नहीं क्या है हॉरर फिल्में देखकर इतना डरा हुआ है या जन्म से ही डरपोक है। 🤣🤣🤣
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: After watching a scary movie at night!!!!!!!!!

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Wed Dec 04, 2024 5:21 pm भूतिया फिल्म देखने का मजा तो हाल में ही है। हालांकि मैं हाल में भूतों की कोई फिल्म नहीं देखी है शिवाय भूल भुलैया और स्त्री और स्त्री 2 के अलावा भूतों की कॉमेडी है यहां तक तो ठीक है.। हमारे बस की बात नहीं है ऐसी भूतों की पिक्चरों को देखना। हमें तो सच में ऐसा लगने लगेगा कि हमारे पीछे-पीछे चलने लगे क्या। भूतों से तो वैसे ही डर लगता है। मैं आपको लगता है कि भूत रियल में होते हैं।
अरे भूतिया फिल्म एक बार देख लो उसके बाद एक हफ्ते तक वही घूमती रहती है दिमाग में बड़ी मुश्किल से दिमाग से बाहर जाती है मंजुलिका वह तो कभी बोलते ही नहीं हालांकि वह कॉमेडी फिल्म थी फिर भी कभी उसे रात में देखने की हिम्मत ही नहीं की।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: After watching a scary movie at night!!!!!!!!!

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Wed Dec 04, 2024 5:23 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Wed Dec 04, 2024 9:04 am भूतों के ऊपर बहुत मूवीज बनाई जाती है ऐसा नहीं कि सिर्फ भारत में और इंग्लिश फिल्में भी काफी बनी है इनके ऊपर यदि इनका ज्यादा लुफ्त उठाना हो तो रात को ही देखनी चाहिए। क्योंकि उसमें जो माहौल बना होता है वास्तविक माहौल से रिलेट कर जाता है। फिल्म वाले दृश्य वास्तविक महसूस होते हैं।
भूतों वाली मूवीज शायद वही लोग देखते होंगे जो भूतों पर विश्वास नहीं करते और जो करते हैं वह तो ऐसी मूवी से दूर ही रहते होंगे शायद।
मुझे तो भूतों की कैसी भी मूवी पसंद नहीं है भूतों की कॉमेडी अच्छी लगती है बस हम तो रियल में जिस दिन भूतों की मूवी देख लेंगे उसे दिन तो कम दो-तीन महीने सोए ही ना हाल में तो रियल में महसूस होते हैं। बड़े जिगरवाला ही भूतों की मूवी देख सकता है हमें तो हार्ट अटैक और आ जाएगा😛
यह बिल्कुल सही बात है भूतों की फिल्म देखना वह भी रात को बड़े जिगर वालों का काम है। मैं तो खुद हार्ट अटैक आ जाए। मैं तो यह सोचती हूं कि यह जो फिल्म की शूटिंग करते होंगे तब क्या इन्हें डर नहीं लगता होगा? और उससे भी ऊपर वह लोग बड़े महान है जो रात में ऐसी हॉरर मूवीस देख लेते हैं। 🥵
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: After watching a scary movie at night!!!!!!!!!

Post by Bhaskar.Rajni »

Rakhi saraswat wrote: Wed Dec 04, 2024 8:39 pm मुझे भूतिया मूवी देखना पसंद है बहुत मजा आता हूं ना देखने में बैठकर पॉपकॉर्न खान मूवी इंजॉय करना उसके बाद में बीच में उठकर इधर-उधर देखना कहीं कोई तो नहीं है सबसे ज्यादा हनुमान जी याद आते हैं भूतिया मूवी देखते हैं
हां हनुमान जी को तो ऐसे समय में सभी याद करते हैं भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे, संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमान बलबीरा।
एक बात तो है यह मंत्र पढ़ते ही डर छूमंतर हो जाता है। जय हनुमान जी जय श्री राम, 🙏
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”