सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। भाईचारा के चक्कर में दो अलग-अलग ट्रेन में मौजूद होते हुए लड़कों ने खतरनाक काम किया।
यह रील बनाने के लिए बनाया गया वीडियो है। लड़कों को पहले से ही पता था कि दो ट्रेन इस तरह से एक समय पर साथ-साथ ऐसे गुजरती है। हुआ यूं कि दो अलग-अलग ट्रैक पर दो ट्रेनें चल रही हैं। पहली ट्रेन जिससे वीडियो रिकॉर्ड किया गया उसमें एक शख्स मौजूद है जिसने अपने हाथ में दो बीड़ी पकड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ट्रेन के दरवाजे पर दो लोग खड़े हैं। जिस ट्रेन से वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है वो ट्रेन पीछे है और धीरे-धीरे दूसरी ट्रेन से आगे निकल रही है। जैसे ही दोनों ट्रेन के लोग एक दूसरे के सामने आते हैं, वो बीड़ी पास कर लेते हैं। भाई यह नशेड़ी लोग भी कमाल करते हैं।
बहुत बढ़िया शाबाश क्या वीडियो बनाया है। यह आजकल स्टंट करना बहुत जरूरी था वह भी दोस्तों को बीड़ी पिलाई जा रही है। ऐसी वीडियो बनाता कौन है कौन है यह लोग कहां से आते हैं यह लोग.। पर कुछ भी हो वीडियो जबर्दस्त बनाया अगले ने। भाईचारा हो तो ऐसा चाहे जान चली जाए। जान जाए पर बीड़ी ना जाए । सलाम है भाई तेरे भाईचारा को जबरदस्त एक नंबर
Harendra Singh wrote: Sun Dec 08, 2024 1:41 pm
बहुत बढ़िया शाबाश क्या वीडियो बनाया है। यह आजकल स्टंट करना बहुत जरूरी था वह भी दोस्तों को बीड़ी पिलाई जा रही है। ऐसी वीडियो बनाता कौन है कौन है यह लोग कहां से आते हैं यह लोग.। पर कुछ भी हो वीडियो जबर्दस्त बनाया अगले ने। भाईचारा हो तो ऐसा चाहे जान चली जाए। जान जाए पर बीड़ी ना जाए । सलाम है भाई तेरे भाईचारा को जबरदस्त एक नंबर
सही कहा भाईचारा हो तो ऐसा जान चली जाए लेकिन बीड़ी ना जाए! जबरदस्त वीडियो बनाया है स्टंट भी दिखाया है आजकल यही तो चल रहा है स्टंट दिखाओ वायरल हो और फेमस हो जाओ शॉर्टकट तरीका फेमस होने का और पैसे कमाने का भी।
Bhaskar.Rajni wrote: Sun Dec 08, 2024 1:19 pm
यह रील बनाने के लिए बनाया गया वीडियो है। लड़कों को पहले से ही पता था कि दो ट्रेन इस तरह से एक समय पर साथ-साथ ऐसे गुजरती है। हुआ यूं कि दो अलग-अलग ट्रैक पर दो ट्रेनें चल रही हैं। पहली ट्रेन जिससे वीडियो रिकॉर्ड किया गया उसमें एक शख्स मौजूद है जिसने अपने हाथ में दो बीड़ी पकड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ट्रेन के दरवाजे पर दो लोग खड़े हैं। जिस ट्रेन से वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है वो ट्रेन पीछे है और धीरे-धीरे दूसरी ट्रेन से आगे निकल रही है। जैसे ही दोनों ट्रेन के लोग एक दूसरे के सामने आते हैं, वो बीड़ी पास कर लेते हैं। भाई यह नशेड़ी लोग भी कमाल करते हैं।
इस वीडियो में जो हरकत की गई है, वह न सिर्फ बेवकूफी भरी है बल्कि बेहद खतरनाक भी है। चलती हुई ट्रेनों के दरवाजे पर इस तरह खड़े होकर बीड़ी पास करना किसी सर्कस का स्टंट नहीं, बल्कि जानलेवा लापरवाही है। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग अब हदें पार करने लगे हैं। ऐसे काम नशे को बढ़ावा देते हैं और युवाओं के बीच गलत संदेश फैलाते हैं।