Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... o-7177267/नई दिल्ली: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को सोमवार (19 अगस्त) को अपने गांव बलाली में उनके परिजनों से एक बहुत ही खास गिफ्ट मिला. उन्हें ये गिफ्ट रक्षाबंधन 2024 के मौके पर मिला है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विनेश ने बताया कि रक्षाबंधन 2024 के मौके पर उन्हें भाई से क्या गिफ्ट मिला है.
विनेश ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. हालांकि 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. अपनी अयोग्यता के खिलाफ विनेश की अपील को पिछले हफ्ते कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने खारिज कर दिया था.
वह शनिवार को ही भारत लौटी हैं. इंडिया लौटने के बाद विनेश का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया. इस दौरान सड़क मार्ग से लगभग 150 किमी की दूरी तय करते हुए वह लगभग 13 घंटे का सफर करके अपने गांव पहुंची.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विनेश को अपने हाथों में 500-500 रुपये के नोटों का बंडल पकड़े हुए देखा जा सकता है. उन्हें ये पैसे अपने भाई से रक्षाबंधन 2024 के मौके पर मिला है. विनेश के भाई हरविंद्र उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बहन के ओलंपिक मैच को देखने जाने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई थी. दरअसल, उनका वीजा कैंसिल कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई थी.
वायरल वीडियो में विनेश ने कहा, ” मैं लगभग 30 साल की हूं. पिछले साल उन्होंने मुझे 500 रुपये दिए थे. उसके बाद यह (करेंसी नोट के बंडल की ओर इशारा करता है). विनेश ने कहा, ”उन्होंने (मजाक में) अपनी पूरी जिंदगी में इतना पैसा ही कमाया है, जो उन्होंने मुझे दे दिया है.” वीडियो पर उनके बयान के बाद उनके भाई भी मुस्कुराने लगे.
पेरिस से लौटने के बाद दिल्ली से बलाली जाते समय, विनेश का उनके समर्थकों और ‘खाप’ पंचायतों ने कई गांवों में स्वागत किया. ऐसा तब हुआ जब विनेश का जोरदार स्वागत करने के लिए सैकड़ों समर्थक आईजीआई हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए.
WATCH: विनेश फोगाट ने भाई हरेंद्र फोगाट को बांधी राखी, बदले में मिली नोटों की गड्डी- VIDEO वायरल
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1614
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
WATCH: विनेश फोगाट ने भाई हरेंद्र फोगाट को बांधी राखी, बदले में मिली नोटों की गड्डी- VIDEO वायरल
Tags:
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: WATCH: विनेश फोगाट ने भाई हरेंद्र फोगाट को बांधी राखी, बदले में मिली नोटों की गड्डी- VIDEO वायरल
विनेश फोगाट ने भाई हरेंद्र फोगाट को राखी बांधी और उसे शगुन के तौर पर 500 रुपये के नोटों की गड्डी दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विनेश फोगाट अपने भाई के हाथ पर बंधी राखी दिखाते हुए हंसी-मजाक करती नजर आ रही हैं।वीडियो में विनेश हंसते हुए कहती नजर आ रही हैं, 'मैं करीब 30 साल की हूं। पहले मुझे 10 रुपये मिलते थे। पिछले साल मेरे भाई ने मुझे 500 रुपये दिए थे, लेकिन इस बार मुझे ये (500 रुपये के नोटों की गड्डी दिखाते हुए) मिले हैं। मेरे भाई ने जिंदगी में इतना ही कमाया है, जो मेरे हिस्से में आ गया।'
-
- सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
- Posts: 885
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: WATCH: विनेश फोगाट ने भाई हरेंद्र फोगाट को बांधी राखी, बदले में मिली नोटों की गड्डी- VIDEO वायरल
यह वीडियो मैंने भी रियल में देखी बहुत वायरल हो रही है लोगों के कमेंट भी बहुत अच्छे-अच्छे आ रहे हैं इसको मैंने कई बार देखा है दोनों की बातें भी सुनी है मनीष फौगाट ने हंसी मजाक में अपने भाई को बोला हैविनेश फोगाट ने वीडियो में गिफ्ट को लेकर मजेदार कमेंट किया, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विनेश को 500 रुपए के नोटों की गड्डी के साथ देखा जा सकता है. इस पर विनेश ने हंसते हुए कहा- "मैं अब करीब 30 साल की हो गई हूं. पिछले साल मेरे भाई ने मुझे 500 रुपए दिए थे और इस बार ये (नोटों की गड्डी दिखाते हुए). उसने मुझे अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दे दी है." उनके भाई की इस तोहफे पर मुस्कुराहट भी देखने लायक थी.।
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: WATCH: विनेश फोगाट ने भाई हरेंद्र फोगाट को बांधी राखी, बदले में मिली नोटों की गड्डी- VIDEO वायरल
सच में यह वीडियो बहुत वायरल हो रही है और सही कहा आपने विनेश फोगाट ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. विनेश ने भाई हरविंदर फोगाट को राखी बांधी. इस मौके पर उनके भाई ने उन्हें खास तोहफा दिया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां है और 500 की गाड़ी भी उन्होंने गिफ्ट में दी है सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब धूम मचा रहा है रक्षाबंधन के उपलक्ष में भाई बहन का प्रेम होता ही ऐसा है भाई बहन का भी भावुक होते हुए और खुश होते हुए भी नजर आए।Harendra Singh wrote: Mon Dec 09, 2024 6:43 pm यह वीडियो मैंने भी रियल में देखी बहुत वायरल हो रही है लोगों के कमेंट भी बहुत अच्छे-अच्छे आ रहे हैं इसको मैंने कई बार देखा है दोनों की बातें भी सुनी है मनीष फौगाट ने हंसी मजाक में अपने भाई को बोला हैविनेश फोगाट ने वीडियो में गिफ्ट को लेकर मजेदार कमेंट किया, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विनेश को 500 रुपए के नोटों की गड्डी के साथ देखा जा सकता है. इस पर विनेश ने हंसते हुए कहा- "मैं अब करीब 30 साल की हो गई हूं. पिछले साल मेरे भाई ने मुझे 500 रुपए दिए थे और इस बार ये (नोटों की गड्डी दिखाते हुए). उसने मुझे अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दे दी है." उनके भाई की इस तोहफे पर मुस्कुराहट भी देखने लायक थी.।
-
- सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
- Posts: 885
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: WATCH: विनेश फोगाट ने भाई हरेंद्र फोगाट को बांधी राखी, बदले में मिली नोटों की गड्डी- VIDEO वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विनेश को अपने हाथों में 500-500 रुपये के नोटों का बंडल पकड़े हुए देखा जा सकता हैविनेश ने बताया कि रक्षाबंधन 2024 के मौके पर उन्हें भाई से क्या गिफ्ट मिला है.