Hindi Jokes: दिनभर की थकान को मिटा देंगे संता-बंता के ये मजेदार चुटकुले

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
LinkBlogs
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2067
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Hindi Jokes: दिनभर की थकान को मिटा देंगे संता-बंता के ये मजेदार चुटकुले

Post by LinkBlogs »

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: मूड को फ्रेश करने से लेकर दिमाग को हल्दी रखने तक, चुटकुले पढ़ने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन्हें पढ़ने के शौकीन हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार जोक्स। संता-बंता के इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

1) बंता स्कूल से लौट के आया!

बंसा : पापा एक बात पूछनी है?

पापा : पूछ बेटा!

बंता : पापा मैं पूरी क्लास में सबसे बड़ा हूं,

ऐसा मुझमें क्या खास है!!

पापा : नालायक, क्योंकि तू 17 साल का हो गया,

अभी पांचवीं में ही है !!

2) संता बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था!!

संता : ले बापू कर दिया सैट!

बापू : अरे, बिजली तो अभी आई ही नही!

संता : क्यूं अब क्या आग लग गई?

बापू : तार सही से फंसाया है ना?

संता : लो अब तुम हमें सिखाओगे कैसे फंसाते हैं!!

फिर दे लात दे घूंसे...

3) संता लड़की से- मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है।

लड़की- बोलो बाबा, शर्मा क्यों रहे हो?

संता- मेरे साथ चाय पे चलोगी?

लड़की- अरे नहीं बाबा चाय गर्म होती है, मेरे हाथ पैर जल गए तो...
Source: https://www.jagran.com/jokes/santa-bant ... 35229.html

Tags:
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Hindi Jokes: दिनभर की थकान को मिटा देंगे संता-बंता के ये मजेदार चुटकुले

Post by Bhaskar.Rajni »

संता: बेटा, छोड़ दे ये फेसबुक यह तुझे रोटी नहीं देने वाली!

पप्पू: हां पापा, मुझे पता यह मुझे रोटी नहीं देने वाली, लेकिन रोटी बनाने वाली देगी!

एक बार बंता की टूटी हुई टांग देख कर संता, बंता से पूछता है;

संता: तुम्हारी टांग कैसे टूट गई?

बंता: क्या बताऊं यार, कल दारू कम पी थी ना इसलिए!

संता: क्या मतलब, दारू कम पीने से टांग कैसे टूट सकती है?

बंता: सीधी सी बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढक गया होता, अब चूंकि कम पी थी इसलिए घर की ओर चल पड़ा और रास्ते में एक गड्ढे में गिर गया!
johny888
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2333
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Hindi Jokes: दिनभर की थकान को मिटा देंगे संता-बंता के ये मजेदार चुटकुले

Post by johny888 »

ये जोक्स तो एकदम देसी ठहाकों का खज़ाना हैं! बंता की मासूमियत पर तो हँसी रोकना मुश्किल है। भाई साहब 17 में भी 5वीं पास नहीं हुए, लेकिन कॉन्फिडेंस तो टॉपर वाला है! संता-बापू की बिजली वाली जोड़ी तो जैसे कॉमेडी का करंट है, जिसमें तार से ज़्यादा हँसी झटका मार रही है।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”