- Peaceful Life.jpg (76.72 KiB) Viewed 21 times
वो सुनहरे दिन याद आ रहे हैं यार!!!!!!!!!!!!!!
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: वो सुनहरे दिन याद आ रहे हैं यार!!!!!!!!!!!!!!
कॉलेज के दिन बड़ी याद आते हैं जब बैठकर अंताक्षरी खेल करते थे कोई गाना ऐसा नहीं छोड़ते थे जो न गाये। सब के सब एक जैसे एक जैसी भाषा एक जैसे विचार एक जैसी रुचियां और एक जैसे रंग रंग बहुत मजा आता था उन दिनों कॉलेज क्या छूटा...... प्रदेश भी छूट गया ..प्रदेश छूट गया तो भाषा भी छूट गई ....भाषा छूट गई......... वह लोग भी छूट गए। वह रुचियां..... सब कुछ छूट गया।
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: वो सुनहरे दिन याद आ रहे हैं यार!!!!!!!!!!!!!!
कुछ भी कहो लेकिन ये बात तो सच है की स्कूल लाइफ के दिन या कहो कॉलेज लाइफ के दिन बहुत याद आते है। स्कूल लाइफ में स्कूल के बाद सरे दोस्त एक साथ शाम को मिलते फिर चाय पीने जाते और दिन भर स्कूल में क्या हुआ सब गप्पे मारते। कोई अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करता तो कोई किसी से लड़ाई हो जाती तो उस बारे में बताता, तो कोई पढ़ाई के बाते करते।