अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
Warrior
Posts: 513
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by Warrior »

Online Shopping.jpg
Online Shopping.jpg (58.19 KiB) Viewed 43 times
मैं यह गलती फिर से नहीं दोहराऊंगा। :| :| :| :| :| :| :| :|

Tags:
Realrider
Posts: 1477
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by Realrider »

2024 में भारत में ऑनलाइन शॉपिंग धोखाधड़ी बढ़ रही है, और साइबर अपराधी पीड़ितों को निशाना बनाने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं:

शिकायतों की संख्या
मई 2024 में भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने रोजाना औसतन 7,000 साइबर अपराध शिकायतें दर्ज की हैं, जो 2021–2023 के मुकाबले 113.7% की वृद्धि है।

नुकसान
जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच, भारतियों ने साइबर अपराधियों को ₹1,750 करोड़ से अधिक का नुकसान उठाया है।

धोखाधड़ी के प्रकार
2024 के पहले छह महीनों में, भारत में सबसे सामान्य साइबर अपराधों में UPI धोखाधड़ी, इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी और विशिंग शामिल थे। साइबर अपराधी भारत पोस्ट का भी उपयोग धोखाधड़ी करने के लिए कर रहे हैं, जैसे कि victims को कॉल करके यह दावा करना कि उनके द्वारा बुक किया गया पार्सल संदिग्ध वस्तुओं से भरा हुआ है।

कारण
ऑनलाइन धोखाधड़ी में वृद्धि का एक कारण डिजिटल बैंकिंग और UPI सेवाओं का तेजी से विस्तार है।

अगर आप साइबर अपराध का शिकार हो गए हैं, तो आप इसे साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर या वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
Gaurav27i
Posts: 32
Joined: Tue Oct 22, 2024 6:18 pm

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by Gaurav27i »

बात ऑनलाइन शॉपिंग की ही नहीं बल्कि अपनी समझ से लिए गए फैसलों की है। इंसान अगर अपनी हर गलती को एक बार करने के बाद न दोहराने की कसम खाता है तो इंसान दोबारा इस गलती को बार-बार दोहराता है। गलतियां करके ही इंसान दिखता है और भविष्य में अच्छे फैसले लेता है। यह चप्पल अपनी जगह गलत नहीं अगर आप इसे इसके हिसाब से अपने पैरों में पहने।
Bhaskar.Rajni
Posts: 331
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by Bhaskar.Rajni »

बात तो बिल्कुल सही है ऑनलाइन शॉपिंग में वह मजा कहां है जो स्वयं जाकर खरीदारी करने में है तस्वीरों में वस्तुएं कुछ और दिखती है और असल में कुछ और दिखती है जब तक चीज को हाथ में लेकर देख परख के ना खरीदा जाए तब तक मन को संतुष्टि ही नहीं होती ऑनलाइन शॉपिंग बेकार की बात है और सबसे बड़ी बात जो है कि छोटे दुकान दारों को इसका बहुत नुकसान झेलना पड़ता है।
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 8:22 am बात तो बिल्कुल सही है ऑनलाइन शॉपिंग में वह मजा कहां है जो स्वयं जाकर खरीदारी करने में है तस्वीरों में वस्तुएं कुछ और दिखती है और असल में कुछ और दिखती है जब तक चीज को हाथ में लेकर देख परख के ना खरीदा जाए तब तक मन को संतुष्टि ही नहीं होती ऑनलाइन शॉपिंग बेकार की बात है और सबसे बड़ी बात जो है कि छोटे दुकान दारों को इसका बहुत नुकसान झेलना पड़ता है।
ऑनलाइन शॉपिंग के चोंच ले कुछ इस कदर बढ़ गए हैं की उल्टा पलता कुछ भी फैशन बन जा रहा है हालांकि रजनी जी मैं आपको अच्छे से जानता हूं आप ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत ऋषि लेती हैं और स्वयं जाकर तो खरीदारी बिल्कुल भी नहीं करती हैं आप बताते आप यहां जो कुछ भी कह लें।

ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड महिलाओं के लिए इतना ज्यादा बातचीत चढ़ गया है कि मैंने सुना है रजनी जी स्वयं कई बार सूट मांगती हैं उसे सात आठ बार रिटर्न करने के बाद ही निश्चित तौर पर या फैसला लेती हैं कि यह खरीदने लायक है भी या नहीं और फिर रिफंड प्रोसेस करके ऑर्डर कैंसिल कर देती हैं😛😛😛🤐🤐
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
Posts: 331
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 1:42 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 8:22 am बात तो बिल्कुल सही है ऑनलाइन शॉपिंग में वह मजा कहां है जो स्वयं जाकर खरीदारी करने में है तस्वीरों में वस्तुएं कुछ और दिखती है और असल में कुछ और दिखती है जब तक चीज को हाथ में लेकर देख परख के ना खरीदा जाए तब तक मन को संतुष्टि ही नहीं होती ऑनलाइन शॉपिंग बेकार की बात है और सबसे बड़ी बात जो है कि छोटे दुकान दारों को इसका बहुत नुकसान झेलना पड़ता है।
ऑनलाइन शॉपिंग के चोंच ले कुछ इस कदर बढ़ गए हैं की उल्टा पलता कुछ भी फैशन बन जा रहा है हालांकि रजनी जी मैं आपको अच्छे से जानता हूं आप ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत ऋषि लेती हैं और स्वयं जाकर तो खरीदारी बिल्कुल भी नहीं करती हैं आप बताते आप यहां जो कुछ भी कह लें।

ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड महिलाओं के लिए इतना ज्यादा बातचीत चढ़ गया है कि मैंने सुना है रजनी जी स्वयं कई बार सूट मांगती हैं उसे सात आठ बार रिटर्न करने के बाद ही निश्चित तौर पर या फैसला लेती हैं कि यह खरीदने लायक है भी या नहीं और फिर रिफंड प्रोसेस करके ऑर्डर कैंसिल कर देती हैं😛😛😛🤐🤐
अरे क्या बात है आपको तो हमारे मन की सारी बातें ही पता है कि हमने कितने सूट मंगवाये और कितना सूटों को वापस किया यह तो बहुत कमाल कि बात है अब ऐसा करते हैं हम आपको भी कुछ गिफ्ट में भेजेंगे तब बताइएगा आप यह कैसा है और फिर बताइएगा ऑनलाइन शॉपिंग अच्छी होती है या नहीं अपना घर का एड्रेस भेज दीजिएगा। भेजते हैं आपको गिफ्ट ऑनलाइन शॉपिंग करके।,😄😛
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 2:16 pm
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 1:42 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 8:22 am बात तो बिल्कुल सही है ऑनलाइन शॉपिंग में वह मजा कहां है जो स्वयं जाकर खरीदारी करने में है तस्वीरों में वस्तुएं कुछ और दिखती है और असल में कुछ और दिखती है जब तक चीज को हाथ में लेकर देख परख के ना खरीदा जाए तब तक मन को संतुष्टि ही नहीं होती ऑनलाइन शॉपिंग बेकार की बात है और सबसे बड़ी बात जो है कि छोटे दुकान दारों को इसका बहुत नुकसान झेलना पड़ता है।
ऑनलाइन शॉपिंग के चोंच ले कुछ इस कदर बढ़ गए हैं की उल्टा पलता कुछ भी फैशन बन जा रहा है हालांकि रजनी जी मैं आपको अच्छे से जानता हूं आप ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत ऋषि लेती हैं और स्वयं जाकर तो खरीदारी बिल्कुल भी नहीं करती हैं आप बताते आप यहां जो कुछ भी कह लें।

ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड महिलाओं के लिए इतना ज्यादा बातचीत चढ़ गया है कि मैंने सुना है रजनी जी स्वयं कई बार सूट मांगती हैं उसे सात आठ बार रिटर्न करने के बाद ही निश्चित तौर पर या फैसला लेती हैं कि यह खरीदने लायक है भी या नहीं और फिर रिफंड प्रोसेस करके ऑर्डर कैंसिल कर देती हैं😛😛😛🤐🤐
अरे क्या बात है आपको तो हमारे मन की सारी बातें ही पता है कि हमने कितने सूट मंगवाये और कितना सूटों को वापस किया यह तो बहुत कमाल कि बात है अब ऐसा करते हैं हम आपको भी कुछ गिफ्ट में भेजेंगे तब बताइएगा आप यह कैसा है और फिर बताइएगा ऑनलाइन शॉपिंग अच्छी होती है या नहीं अपना घर का एड्रेस भेज दीजिएगा। भेजते हैं आपको गिफ्ट ऑनलाइन शॉपिंग करके।,😄😛
ऑनलाइन शॉपिंग का टेंट वैसे महिलाओं में ही ज्यादा रहता है और यह बात मैं अपनी बड़ी दीदी के लिए बोल रहा था जो सूट मंगा के एक्सचेंज एक्सचेंज खेलती रहती हैं और फाइनली 810 पर के बाद ही तय कर पाते हैं कि कौन सा लेना है अब ऑनलाइन शॉपिंग इतना सम हो गया है कि हर कोई इसके पीछे भागने लगा है।

और आपको एक सूट अब उधर रहा जो दिलाना ही होगा मुझे लगता है और मुझे जहां तक लगता है आपको लाइट पिंक लाइट ब्लू पर्पल आदि कलर पसंद होंगे आप चाहे तो जवाब देते समय पलट भी सकती हैं😡😡
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
Posts: 331
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 2:57 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 2:16 pm
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 1:42 pm

ऑनलाइन शॉपिंग के चोंच ले कुछ इस कदर बढ़ गए हैं की उल्टा पलता कुछ भी फैशन बन जा रहा है हालांकि रजनी जी मैं आपको अच्छे से जानता हूं आप ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत ऋषि लेती हैं और स्वयं जाकर तो खरीदारी बिल्कुल भी नहीं करती हैं आप बताते आप यहां जो कुछ भी कह लें।

ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड महिलाओं के लिए इतना ज्यादा बातचीत चढ़ गया है कि मैंने सुना है रजनी जी स्वयं कई बार सूट मांगती हैं उसे सात आठ बार रिटर्न करने के बाद ही निश्चित तौर पर या फैसला लेती हैं कि यह खरीदने लायक है भी या नहीं और फिर रिफंड प्रोसेस करके ऑर्डर कैंसिल कर देती हैं😛😛😛🤐🤐
अरे क्या बात है आपको तो हमारे मन की सारी बातें ही पता है कि हमने कितने सूट मंगवाये और कितना सूटों को वापस किया यह तो बहुत कमाल कि बात है अब ऐसा करते हैं हम आपको भी कुछ गिफ्ट में भेजेंगे तब बताइएगा आप यह कैसा है और फिर बताइएगा ऑनलाइन शॉपिंग अच्छी होती है या नहीं अपना घर का एड्रेस भेज दीजिएगा। भेजते हैं आपको गिफ्ट ऑनलाइन शॉपिंग करके।,😄😛
ऑनलाइन शॉपिंग का टेंट वैसे महिलाओं में ही ज्यादा रहता है और यह बात मैं अपनी बड़ी दीदी के लिए बोल रहा था जो सूट मंगा के एक्सचेंज एक्सचेंज खेलती रहती हैं और फाइनली 810 पर के बाद ही तय कर पाते हैं कि कौन सा लेना है अब ऑनलाइन शॉपिंग इतना सम हो गया है कि हर कोई इसके पीछे भागने लगा है।

और आपको एक सूट अब उधर रहा जो दिलाना ही होगा मुझे लगता है और मुझे जहां तक लगता है आपको लाइट पिंक लाइट ब्लू पर्पल आदि कलर पसंद होंगे आप चाहे तो जवाब देते समय पलट भी सकती हैं😡😡
हां चलिए यह बात बहुत अच्छी है कि आपने स्वीकार कर लिया कि आपको मुझे सूट दिलाना होगा अब कलर हमें कौन सा पसंद है हम आपको बता देते हैं हमें पिक और ग्रे कलर बहुत पसंद है वैसे हमें व्हाइट कलर भी अच्छा लगता है तो जितने भी कलर हमें अच्छे लगते हैं सब दिलवा दीजिएगा एक अपने पसंद का भी दिलवा दीजिएगा।
अब बात को पलटना तो कोई आपसे सीखें । अब आप बात से पलटे हैं तो हर्जाना भी आप ही भुगतिए ।भिजवा दीजिएगा एक ,दो तीन,चार...
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 3:42 pm
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 2:57 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 2:16 pm
अरे क्या बात है आपको तो हमारे मन की सारी बातें ही पता है कि हमने कितने सूट मंगवाये और कितना सूटों को वापस किया यह तो बहुत कमाल कि बात है अब ऐसा करते हैं हम आपको भी कुछ गिफ्ट में भेजेंगे तब बताइएगा आप यह कैसा है और फिर बताइएगा ऑनलाइन शॉपिंग अच्छी होती है या नहीं अपना घर का एड्रेस भेज दीजिएगा। भेजते हैं आपको गिफ्ट ऑनलाइन शॉपिंग करके।,😄😛
ऑनलाइन शॉपिंग का टेंट वैसे महिलाओं में ही ज्यादा रहता है और यह बात मैं अपनी बड़ी दीदी के लिए बोल रहा था जो सूट मंगा के एक्सचेंज एक्सचेंज खेलती रहती हैं और फाइनली 810 पर के बाद ही तय कर पाते हैं कि कौन सा लेना है अब ऑनलाइन शॉपिंग इतना सम हो गया है कि हर कोई इसके पीछे भागने लगा है।

और आपको एक सूट अब उधर रहा जो दिलाना ही होगा मुझे लगता है और मुझे जहां तक लगता है आपको लाइट पिंक लाइट ब्लू पर्पल आदि कलर पसंद होंगे आप चाहे तो जवाब देते समय पलट भी सकती हैं😡😡
हां चलिए यह बात बहुत अच्छी है कि आपने स्वीकार कर लिया कि आपको मुझे सूट दिलाना होगा अब कलर हमें कौन सा पसंद है हम आपको बता देते हैं हमें पिक और ग्रे कलर बहुत पसंद है वैसे हमें व्हाइट कलर भी अच्छा लगता है तो जितने भी कलर हमें अच्छे लगते हैं सब दिलवा दीजिएगा एक अपने पसंद का भी दिलवा दीजिएगा।
अब बात को पलटना तो कोई आपसे सीखें । अब आप बात से पलटे हैं तो हर्जाना भी आप ही भुगतिए ।भिजवा दीजिएगा एक ,दो तीन,चार...
माते गरीब आदमी के फटे बटुए में हाथ डालेंगे तो आर पार हो जाएगा फिर हाथ घुमा के अपने पर्स में वह हाथ डालना पड़ेगा फिर वापस जब खींचेंगे तो वापस मेरे वॉलेट में आएगा वहां कुछ मुद्रा रख भी दीजिएगा जिससे मैं सूट भिजवा सकूं और बाकी पैसे मिलकर पार्टी करेंगे।

वैसे ऑनलाइन शॉपिंग का एक अलग ही मजा है मैं एकदम जांच पारक कर साइज और रंग आदि देखकर ही मांगता हूं और मैं शायद अब तक बहुत कम बार अपने कपड़े या कुछ भी मैंने लिया हो रिटर्न किया होगा ना फिर कल ले ही लेता हूं इसलिए लेने से पहले खूब तसल्ली से सोच लेता हूं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
Posts: 331
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: अब से मैं ऑनलाइन खरीदारी नहीं करूंगा।😭😭😭😭😭

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 5:25 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 3:42 pm
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 2:57 pm
ऑनलाइन शॉपिंग का टेंट वैसे महिलाओं में ही ज्यादा रहता है और यह बात मैं अपनी बड़ी दीदी के लिए बोल रहा था जो सूट मंगा के एक्सचेंज एक्सचेंज खेलती रहती हैं और फाइनली 810 पर के बाद ही तय कर पाते हैं कि कौन सा लेना है अब ऑनलाइन शॉपिंग इतना सम हो गया है कि हर कोई इसके पीछे भागने लगा है।

और आपको एक सूट अब उधर रहा जो दिलाना ही होगा मुझे लगता है और मुझे जहां तक लगता है आपको लाइट पिंक लाइट ब्लू पर्पल आदि कलर पसंद होंगे आप चाहे तो जवाब देते समय पलट भी सकती हैं😡😡
हां चलिए यह बात बहुत अच्छी है कि आपने स्वीकार कर लिया कि आपको मुझे सूट दिलाना होगा अब कलर हमें कौन सा पसंद है हम आपको बता देते हैं हमें पिक और ग्रे कलर बहुत पसंद है वैसे हमें व्हाइट कलर भी अच्छा लगता है तो जितने भी कलर हमें अच्छे लगते हैं सब दिलवा दीजिएगा एक अपने पसंद का भी दिलवा दीजिएगा।
अब बात को पलटना तो कोई आपसे सीखें । अब आप बात से पलटे हैं तो हर्जाना भी आप ही भुगतिए ।भिजवा दीजिएगा एक ,दो तीन,चार...
माते गरीब आदमी के फटे बटुए में हाथ डालेंगे तो आर पार हो जाएगा फिर हाथ घुमा के अपने पर्स में वह हाथ डालना पड़ेगा फिर वापस जब खींचेंगे तो वापस मेरे वॉलेट में आएगा वहां कुछ मुद्रा रख भी दीजिएगा जिससे मैं सूट भिजवा सकूं और बाकी पैसे मिलकर पार्टी करेंगे।

वैसे ऑनलाइन शॉपिंग का एक अलग ही मजा है मैं एकदम जांच पारक कर साइज और रंग आदि देखकर ही मांगता हूं और मैं शायद अब तक बहुत कम बार अपने कपड़े या कुछ भी मैंने लिया हो रिटर्न किया होगा ना फिर कल ले ही लेता हूं इसलिए लेने से पहले खूब तसल्ली से सोच लेता हूं।
यही बात तो हम कहलाना चाहते थे आपसे कि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं आप खामखां हमें इल्जाम दिए जा रहे थे कि हम ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं सारा दिन ।यह देखा आपने खुद ही बोल दिया कि हम भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।..... ठीक है करते रहिए...... जब कोई यह उपरोक्त फोटो की तरह उल्टी सीधी चप्पल आ गई तब बताइएगा हमें।😁
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”