Thomas Muller ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा, 14 साल के करियर का हुआ अंत, जाते-जाते कह दी भावुक करने वाली बात

For Football/Soccer Related News & Discussions.
फुटबॉल/सॉकर संबंधित खबरों और चर्चा यहां करें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1672
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Thomas Muller ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा, 14 साल के करियर का हुआ अंत, जाते-जाते कह दी भावुक करने वाली बात

Post by Realrider »

थॉमस मुलर को मौजूदा समय के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में गिना जाता है। लेकिन अब उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया। उन्होंने यूरो कप-2024 में टीम की क्वार्टर फाइनल में हार के बाद ये फैसला किया है। मुलर ने अपने देश के लिए 131 मैच खेले। जाते-जाते मुलर ने भावुक करने वाली बात कही और उन तमाम लोगों का शु्क्रिया अदा किया जिनकी बदौलत वो यहां तक पहुंचे थे।
ScreenShot Tool -20240717145424-min.png
ScreenShot Tool -20240717145424-min.png (131.11 KiB) Viewed 48 times
एपी, म्यूनिख : जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर थॉमस मुलर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की, जिससे उनके 14 वर्ष तक चले करियर का अंत हो गया। वह 2014 में विश्व कप जीतने वाली जर्मन टीम के सदस्य थे।

इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने जर्मनी की ओर से 131 मैच खेले और इनमें 45 गोल किए। मुलर ने यूट्यूब चैनल से कहा, 'अपने देश की ओर से खेलने में मुझे हमेशा गर्व महसूस हुआ। हमने मिलकर जश्न मनाया और कभी-कभी साथ में आंसू भी बहाए।"

इन लोगों को कहा शुक्रिया
थॉमस मुलर ने कहा, "मैं सभी प्रशंसकों और जर्मन टीम के अपने साथियों का इतने वर्षों तक मेरा समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।' मुलर ने जर्मनी की ओर से अपना अंतिम मैच यूरो 2024 के विजेता स्पेन के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला था। उन्होंने 2010 में अर्जेंटीना के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था। उन्होंने चार विश्व कप और इतने ही यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लिया।



खेलते रहेंगे क्लब फुटबॉल
मुलर हालांकि क्लब फुटबॉल खेलते रहेंगे। उम्मीद है कि वह अगले सीजन में बार्यन म्यूनिख की टीम का हिस्सा रहेंगे जो जर्मन लीग का खिताब जीतने उतरेगी। इससे अलावा यूईएफए चैंपियंस लीग की खिताबी जीत के लिए भी कोशिश करेगी।
Source URL: https://www.jagran.com/football/headlin ... 59161.html
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: Thomas Muller ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा, 14 साल के करियर का हुआ अंत, जाते-जाते कह दी भावुक करने वाली बात

Post by Sunilupadhyay250 »

थॉमस मुलर जर्मनी के दिग्गज फ्लेयरों में एक है, फुटबॉल के खिलाड़ियों में थॉमस मुलर नाम एक प्रचलित नाम है, 2010 और 2014 में, उन्होंने जर्मनी के साथ विश्व कप में तीसरा और पहला स्थान हासिल किया । उन्होंने 2012/13 और 2019/20 में FC बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हुए चैंपियंस लीग जीती, इसके अलावा भी थॉमस मुलर के अचीवमेंट फुटबॉल जगत में बहुत है|
Post Reply

Return to “फुटबॉल/सॉकर”