Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... y-7174850/Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों पर बंपर भर्ती शुरू की गई है. इस भर्ती के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट में कुल 80 जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ये पद विशेष रूप से कुकिंग क्षेत्र के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, और अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2024 है.
योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए.
कुकिंग डिप्लोमा/सर्टिफिकेट: एक मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का कुकिंग डिप्लोमा या कलीनरी आर्ट्स में सर्टिफिकेट आवश्यक है.
अनुभव: किसी प्रतिष्ठित होटल, रेस्टोरेंट, या सरकारी विभाग में कुकिंग का तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2024 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा: 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 30 अंक के जनरल नॉलेज और 70 अंक के कुकिंग/पाक कला से प्रश्न होंगे.
प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट: 70 अंक का टेस्ट होगा.
इंटरव्यू: 30 अंकों का साक्षात्कार होगा.
समय: लिखित परीक्षा के लिए 1:30 घंटे का समय दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्र: देश के 16 राज्यों और 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, OBC, और EWS: 400 रुपये
SC, ST, और PH: 200 रुपये
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार हर महीने 21,700 रुपये से लेकर 46,210 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
Sarkari Naukri: सुप्रीम कोर्ट में दसवीं पास के लिए निकली नौकरी, 45 हजार से अधिक सैलरी, तुरंत करें अप्लाई
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Sarkari Naukri: सुप्रीम कोर्ट में दसवीं पास के लिए निकली नौकरी, 45 हजार से अधिक सैलरी, तुरंत करें अप्लाई
Tags:
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 942
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: Sarkari Naukri: सुप्रीम कोर्ट में दसवीं पास के लिए निकली नौकरी, 45 हजार से अधिक सैलरी, तुरंत करें अप्लाई
सुप्रीम कोर्ट की पोस्ट पर निकली वैकेंसी काफी अच्छी है और इसमें सफल अभ्यर्थी को अच्छा वेतनमान देने की भी योजना है और आरक्षण प्रक्रिया को यस करता गया है।
अभी इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है तो यह काफी लोगों के पहुंच में आएगा जिससे आवेदक की प्रक्रिया सुचारू रूप से सफल होगी। सरकारी नौकरियों के पीछे भागने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है अब यह देखना यहां दिलचस्प होगा की कुल कितने अभ्यर्थी इस आवेदन के लिए अपना नामांकन दर्ज कराएंगे।
सरकारी नौकरियों में दिलचस्पी भारत में हमेशा से रही है हालांकि पहले सरकारी नौकरियों में तनख्वाह बहुत कम रहती थी लेकिन अब सरकारी नौकरियों में तनक बहुत ज्यादा होती है और एक स्थाई नौकरी का होना भी एक इंसान के लिए बहुत जरूरी होता है।
अभी इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है तो यह काफी लोगों के पहुंच में आएगा जिससे आवेदक की प्रक्रिया सुचारू रूप से सफल होगी। सरकारी नौकरियों के पीछे भागने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है अब यह देखना यहां दिलचस्प होगा की कुल कितने अभ्यर्थी इस आवेदन के लिए अपना नामांकन दर्ज कराएंगे।
सरकारी नौकरियों में दिलचस्पी भारत में हमेशा से रही है हालांकि पहले सरकारी नौकरियों में तनख्वाह बहुत कम रहती थी लेकिन अब सरकारी नौकरियों में तनक बहुत ज्यादा होती है और एक स्थाई नौकरी का होना भी एक इंसान के लिए बहुत जरूरी होता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: Sarkari Naukri: सुप्रीम कोर्ट में दसवीं पास के लिए निकली नौकरी, 45 हजार से अधिक सैलरी, तुरंत करें अप्लाई
यहां खबर उन युवाओं के लिए है जो नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंस पदों पर बंपर भर्ती शुरू कर दी है इस भर्ती के लिए 10 पास भी आवेदन कर सकते हैं इसमें 80 जूनियर कोठों को अटेंडेंस की आवश्यकता है यह बहुत ही अच्छी खबर है जहां तक रही सर्दी की बात तो चयनित उम्मीदवारों को केवल तीन लेवल के अनुसार हर महीने 21700 से लेकर 46210 रुपए तक की अच्छी खासी सैलरी |