NEET PG 2024 के नतीजे NBEMS जल्द ही करेगा घोषित, इतने पर्सेंटाइल पर ही काउंसलिंग के लिए होंगे योग्य

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1683
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

NEET PG 2024 के नतीजे NBEMS जल्द ही करेगा घोषित, इतने पर्सेंटाइल पर ही काउंसलिंग के लिए होंगे योग्य

Post by LinkBlogs »

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाले पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी (NEET PG) 2024 के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए जारी संशोधित कार्यक्रम में परिणाम की तिथि की जानकारी साझा नहीं की गई थी, लेकिन खबरों के मुताबिक नतीजे जल्द ही घोषणा किए जा सकते हैं।

बता दें कि NBEMS ने NEET PG 2024 का आयोजन 11 अगस्त को किया था। इससे पहले यह परीक्षा 23 जून को होनी थी और परिणामों की घोषणा 15 जुलाई को होनी थी। हालांकि, बोर्ड ने बाद में परीक्षा तिथि को बदलकर 11 अगस्त कर दिया था।

NEET PG 2024 Result: इतने पर्सेंटाइल पर ही काउंसलिंग के लिए होंगे योग्य
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NBEMS उम्मीदवारों NEET PG 2024 में प्रदर्शन के आधार पर रैंक और स्कोर कार्ड (पर्सेंटाइल) जारी करेगा। इसके आधार पर ही उम्मीदवार दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग में भाग सकेंगे।

NBEMS के नियमों के अनुसार जनरल और EWS वाले उम्मीदवारों को 50 फीसदी या अधिक पर्सेंटाइल मिलने पर ही काउंसलिंग में सम्मिलित किया जाएगा। वहीं SC, ST, OBC के सभी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 40 फीसदी है। अनारक्षित PwD उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 45 फीसदी निर्धारित किया गया है।
neet_pg.jpg
neet_pg.jpg (140.82 KiB) Viewed 30 times
NEET PG 2024 Result: ऐसे देखें परिणाम
उम्मीदवारों को NEET PG 2024 परिणाम देखने के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर विजिट करना होगा और फिर नीट पीजी सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से उम्मीदवार परिणाम पेज पर जा सकेंगे। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकेंगे।
Source: https://www.jagran.com/news/education-n ... stnews_CRE

Tags:
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: NEET PG 2024 के नतीजे NBEMS जल्द ही करेगा घोषित, इतने पर्सेंटाइल पर ही काउंसलिंग के लिए होंगे योग्य

Post by ritka.sharma »

परीक्षा NEET PG 2024 के नतीजे की घोषणा जल्द ही की जाएगी वोट द्वारा इस परीक्षा के लिए जारी संशोधित कार्यक्रम में परिणाम की तिथि की जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन खबरों के मुताबिक नतीजे जल्दी घोषित कर दिए जाएंगे नीट की परीक्षा भारत में सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं में से एक है|
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”