योग रत्न Alumni Meet - उज्जैन महाकाल ज्योतिरलिङ्ग दर्शन - 22 September 2024 , Sunday

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Locked
हिंदी
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 30
Joined: Sat Jul 13, 2024 4:09 am

योग रत्न Alumni Meet - उज्जैन महाकाल ज्योतिरलिङ्ग दर्शन - 22 September 2024 , Sunday

Post by हिंदी »

उज्जैन दर्शन - योग रत्न Alumni Meet - 22 September 2024 , Sunday
Image
Date : 22.09.2024, Sunday
Time of Departure (expected) : 7.00 AM, Verma Farm House, Annapurna Road, Indore
Time of Journey : 2 Hours
Time of Arrival (at Ujjain) : 9.00 AM
Darshan and Site Seeing/Shopping : 10.00 AM to 5.00 PM
Time of Departure (from Ujjain) : 5.00 PM
Time of arrival (back to Indore) : 7.00PM

Places to be covered:

* महाकाल मंदिर (ज्योतिरलिङ्ग)
* मंगलनाथ
* सिद्धनाथ
* काल भैरव
* गणकालिका
* सांदीपनि आश्रम
* भ्रर्तहरि गुफ़ा
* इस्कॉन मंदिर
* राम मंदिर
* गणेश मंदिर
नाश्ता : 9-10 am - पोहे / थेपला / अंकुरित + चुकंदर/लौकी ज्यूस / चाय
भोजन : 1.00 pm - थाली / बहुत ही बड़ा मसाला डोसा
नाश्ता : 5.30 pm केला / बब्बू बोसा / seasonal fruits /चाय
योगदान :

रु 400/- प्रति सीट/व्यक्ति (जो लोग अपने बच्चों के टिकट नहीं लेना चाहते, वे उन्हे अपनी गोद में बैठा सकते है। )
Including :
* इंदौर से उज्जैन और उज्जैन से इंदौर का टिकट
* नाश्ता और भोजन एवं
* Site Seeing (ऊपर लिस्ट करे हुए उज्जैन के मंदिर और अन्य स्थल )


Note :

Advance Booking Accepted till : 21 th September 10:00 pm (online /cash )
On Spot Booking : Till Tempo Traveller leaves (22 th September 2024, 7:00 am )
No cancellation charges , 100% refund

For any further questions, kindly register and login in this forum to raise your concern/s.

For payment related queries, please contact through official Yog Ratna Wassapp Group/s

Last edited by AdminV on Sun Sep 29, 2024 4:43 am, edited 1 time in total.
Reason: duration
Locked

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”