PM Vidyalaxmi स्कीम के बारे में जानते हैं आप? बच्चों के हायर एजुकेशन की चिंता होगी खत्म

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

PM Vidyalaxmi स्कीम के बारे में जानते हैं आप? बच्चों के हायर एजुकेशन की चिंता होगी खत्म

Post by LinkBlogs »

केंद्र सरकार की ओर से PM Vidyalaxmi स्कीम शुरू की गई है। क्या आप इस बेहतरीन स्कीम के बारे में जानते हैं। आपको बता दें कि पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत, कोई भी छात्र जो हायर एजुकेशन में प्रवेश लेता है, वह इस स्कीम के तहत पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी गारंटर के लोन प्राप्त करने के लिए पात्र होगा। आइए इस स्कीम के बार में विस्तृत जानकारी लेते हैं।

पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत एजुकेशन लोन
यह स्कीम उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगी जो राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के अनुसार भारत में शीर्ष 860 गुणवत्ता उच्च शिक्षा संस्थानों (QHEI) में दाखिला लेते हैं। इस स्कीम में लोन लेने के लिए फेमिली इनकम कोई बाधा नहीं होगी। सभी इनकम ग्रुप के छात्र, इस स्कीम के तहत लोन लेने के पात्र होंगे।

पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट "पीएम-विद्यालक्ष्मी" नामक एक प्लेटफॉर्म शुरू करेगा, जिसके जरिये छात्र आसानी से लोन और ब्याज सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग सभी बैंक करेंगे। ब्याज सब्सिडी का भुगतान ई-वाउचर और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) वॉलेट का उपयोग करके किया जाएगा।

कितनी मिलेगी लोन और ब्याज दर क्या होगा?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत आपको मिलने वाले एजुकेशन लोन की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। यह हायर एजुकेशन संस्थान द्वारा ली जाने वाली कोर्स फीस और अन्य फीस और मेस, हॉस्टल फीस और प्रति कोर्स के दौरान छात्र द्वारा आवश्यक रहने के खर्च की उचित राशि पर निर्भर करेगा। वहीं, जिस छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक है और जो किसी अच्छे हायर एजुकेशन संस्थान से कोई कोर्स कर रहा है, वह 10 लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण पर 3% ब्याज छूट पाने का पात्र होगा। अगर एजुकेशन लोन की राशि 10 लाख रुपये से अधिक है, तो 10 लाख रुपये तक के लोन की कुल मूल राशि पर ब्याज छूट प्रदान की जाएगी।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/my-profit/ ... 07-1096214

Tags:
Warrior
500 के बाद 600, भैया जी नॉट स्टॉप !!!!
Posts: 647
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: PM Vidyalaxmi स्कीम के बारे में जानते हैं आप? बच्चों के हायर एजुकेशन की चिंता होगी खत्म

Post by Warrior »

यह योजना निश्चित रूप से उन मेधावी छात्रों को शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने में मदद करेगी, जो देश के शीर्ष 860 गुणवत्ता वाले उच्च शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश लेते हैं, जिसका अर्थ है कि यह हर साल 22 लाख से अधिक छात्रों को कवर करेगी।

यहां इस योजना के बारे में कुछ रोमांचक बातें हैं जो आपको जाननी चाहिए:

1. ₹7.5 लाख तक के ऋणों पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान करेगी, ताकि बैंकों को अधिक कवर करने में मदद मिल सके।

2. इसके अलावा, ₹8 लाख तक वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों के लिए, इस योजना के तहत ₹10 लाख तक के ऋणों पर 3% ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।

3. यह उन छात्रों के लिए पहले से दी जा रही पूरी ब्याज सब्सिडी के अतिरिक्त है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹4.5 लाख तक है।
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: PM Vidyalaxmi स्कीम के बारे में जानते हैं आप? बच्चों के हायर एजुकेशन की चिंता होगी खत्म

Post by Kunwar ripudaman »

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत आपको मिलने वाले एजुकेशन लोन की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। यह हायर एजुकेशन संस्थान द्वारा ली जाने वाली कोर्स फीस और अन्य फीस और मेस, हॉस्टल फीस और प्रति कोर्स के दौरान छात्र द्वारा आवश्यक रहने के खर्च की उचित राशि पर निर्भर करेगा
Stayalive
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 483
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: PM Vidyalaxmi स्कीम के बारे में जानते हैं आप? बच्चों के हायर एजुकेशन की चिंता होगी खत्म

Post by Stayalive »

वाह! यह उन भूखे छात्रों के लिए बहुत अच्छा है जो अपनी उच्च शिक्षा करना चाहते हैं!

मुझे एक और शंका है कि सरकार छात्रों के लिए इतने सारे वित्तीय सहायता कार्यक्रम प्रदान कर रही है, चाहे वे किसी भी जाति से हों, लेकिन फिर भी नौकरी के लिए आरक्षण कोटा देती है। मुझे नहीं समझ आता क्यों?

मान लीजिए कि एक छात्र (X) को शैक्षिक ऋण मिलता है और वह 80% ग्रेड के साथ डिग्री पूरी करता है और आरक्षण कोटा के तहत नौकरी प्राप्त करता है। और दूसरा छात्र (Y) अपनी खुद की पैसे से डिग्री पूरी करता है, 80% ग्रेड के साथ और फिर भी उसे नौकरी नहीं मिलती, तो क्या यह सामाजिक समानता है???

मेरा कहना है कि जरूरतमंद लोगों को ज्यादा वित्तीय सहायता प्रदान करें और उन्हें अपनी प्रतिभा के आधार पर जीवन में सफलता पाने का मौका दें, न कि जाति-आधारित कोटा के माध्यम से।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: PM Vidyalaxmi स्कीम के बारे में जानते हैं आप? बच्चों के हायर एजुकेशन की चिंता होगी खत्म

Post by Sarita »

पीएम विद्यालक्ष्मी यह गरीब लोग के लिए बहुत अच्छा ऑफर पीएम जी ने निकाला है गरीब घर की लड़कियां पढ़ सके कुछ अपने लिए कर सके इसलिए पीएम जी ने विद्या लक्ष्मी स्कीम दिया है हर लड़कियों को
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”