SSC JE 2024 की फाइनल वैकेंसी हुई अनाउंस, 64 पोस्ट घटकर रह गए अब इतने

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1819
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

SSC JE 2024 की फाइनल वैकेंसी हुई अनाउंस, 64 पोस्ट घटकर रह गए अब इतने

Post by Realrider »

एसएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी जेई (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) भर्ती के लिए पदों की संख्या जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने की चाहत रखते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार नीचे दी गई नोटिस से भी भर्ती डिटेल देख सकते हैं।

कितनी रह गई अब वैकेंसी
नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसएससी जेई के लिए आयोग ने इस बार, कुल 64 पदों को रिक्तियों की पिछली अस्थायी लिस्ट से हटा दिया गया है, जिससे अब कुल संख्या 1701 हो गई है।

कब हुई थी परीक्षा?
एसएससी ने 6 नवंबर को जेई टियर 2 परीक्षा 2024 आयोजित की और 11 नवंबर 2024 को आंसर-की जारी की। उम्मीदवारों को 14 नवंबर 2024 तक एसएससी जेई आंसर-की को चुनौती देने की अनुमति दी गई थी।

जूनियर इंजीनियर (जेई) परीक्षा 2024 के लिए पदों और संगठनों के लिए विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। एसएससी जेई 2024 पेपर 2 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार 13 दिसंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी प्राथमिकताएं जमा कर सकते हैं। आयोग ने बताया कि जो उम्मीदवार अपनी सेवा वरीयता प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें फाइनल रिजल्ट में किसी भी पद के लिए विचार नहीं किया जाएगा। आयोग उम्मीदवारों को उनकी कैटेगरी में उनकी रैंक के अनुसार उपलब्ध पदों का एनालिसिस करेगा और फिर एसएससी जेई 2024 फाइनल रिजल्ट तैयार करेगा।

SSC JE 2024 Revised Vacancies: कौन से पद कम किए गए हैं?
संशोधित एसएससी जेई 2024 रिक्तियों की सूची में पिछली प्रोविजनल लिस्ट की तुलना में कुल 64 रिक्तियों की घटाई गई हैं, जो पहले 1765 थे और अब घटकर 1701 रिक्तियां रह गई हैं। यह कटौती सैन्य इंजीनियर सेवा (एमईएस) के लिए विशेष है, जहाँ जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए 57 और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) पद के लिए 56 रिक्तियाँ कम की गई हैं। अन्य विभाग और पद अप्रभावित रहेंगे, उनकी रिक्तियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Source: https://www.indiatv.in/education/sarkar ... 11-1097122

Tags:
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: SSC JE 2024 की फाइनल वैकेंसी हुई अनाउंस, 64 पोस्ट घटकर रह गए अब इतने

Post by Bhaskar.Rajni »

आयोग ने इस भर्ती में 64 पद घटा दिए हैं। पद घटाने से पहले वैकेंसी 1700 से ज्यादा थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसएससी जेई के लिए आयोग ने इस बार, कुल 64 पदों को रिक्तियों की पिछली अस्थायी लिस्ट से हटा दिया गया है, जिससे अब कुल संख्या 1701 हो गई है।जो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”