भारत के इस कॉलेज को कहते हैं 'UPSC की फैक्ट्री', JNU या DU समझने की न कीजिए भूल!

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1962
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

भारत के इस कॉलेज को कहते हैं 'UPSC की फैक्ट्री', JNU या DU समझने की न कीजिए भूल!

Post by Realrider »

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसमें हजारों उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों जैसे कुछ प्रतिष्ठित पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने वाले अधिकांश उम्मीदवार मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आते हैं. लेकिन देश का एक संस्थान ऐसा भी है जो सबसे अधिक संख्या में सिविल सेवकों को तैयार करता है. लेकिन अगर आप इस इंस्टीट्यूट को जेएनयू या डीयू समझने की भूल कर रहे हैं तो आप गलत हैं.

आईआईटी कानपुर है यूपीएससी की फैक्ट्री

दरअसल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी कानपुर भारत में यूपीएससी की फैक्ट्री है. IIT कानपुर के छात्रों ने UPSC CSE में अधिक संख्या में सफलता पाने का रिकॉर्ड बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआईटी कानपुर के 600 से अधिक छात्रों ने सफलतापूर्वक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की है और सिविल सेवक बनकर देश की सेवा कर रहे हैं. इसके अलावा इस इंस्टीट्यूट के कई दूसरे स्टूडेंट्स ने दूसरी सरकारी परीक्षाएं पास की हैं. इस वजह से IIT कानपुर तकनीकी और प्रशासनिक दोनों ही क्षेत्रों में प्रतिभाओं का केंद्र बन गया है.

आदित्य श्रीवास्तव ने यहीं से किया है बीटेक

यूपीएससी की परीक्षा पास करने का यह ट्रेंड साल 2023 में भी जारी रहा जब आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी सीएसई में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की.लखनऊ के रहने वाले श्रीवास्तव ने प्रतिष्ठित संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की है. उनकी सफलता ने टॉप रैंकिंग वाले सिविल सेवकों को तैयार करने में आईआईटी कानपुर की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है.

साल 1959 में स्थापित आईआईटी कानपुर उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है. यह लगातार भारत के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शुमार रहा है. इस संस्थान के पूर्व छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स की सफलता की लिस्ट काफी प्रभावशाली है.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/educatio ... ge-4148777

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1404
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: भारत के इस कॉलेज को कहते हैं 'UPSC की फैक्ट्री', JNU या DU समझने की न कीजिए भूल!

Post by johny888 »

ये बात तो सही है की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें कड़ी मेहनत, धैर्य और स्मार्ट स्टडी की जरूरत होती है। हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं, लेकिन केवल कुछ ही सफल होते हैं। मगर जिस प्रकार IIT कानपूर का रिकॉर्ड आपने बताया वो तो काबिले तारीफ़ है क्यों एक तकनीकी इंस्टिट्यूट होने के साथ साथ इस इंस्टिट्यूट से इतने स्टूडेंट्स यूपीएससी जैसे एग्जाम में सफल हुए।
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”