Zomato में मोटी सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, अगर आपके पास हैं '2 दिमाग' तो फटाफट करें अप्लाई

Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां

Moderators: aakanksha24, हिंदी, janus

Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1962
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Zomato में मोटी सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, अगर आपके पास हैं '2 दिमाग' तो फटाफट करें अप्लाई

Post by Realrider »

अगर आप प्राइवेट सेक्टर में मोटी सैलरी वाली नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. जोमैटो में बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स की नियुक्ति हो रही है. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ऐसे बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स को नियुक्त कर रहे हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल में कुशल हैं.” माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में गोयल ने दो पदों के लिए इस भर्ती से जुड़ी जानकारी दी है. हालांकि खाली पदों की संख्या और योग्यता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

वे सभी लोग जिनके पास बिजनेस और प्रोडक्ट की फील्ड में काम करने का अच्छा एक्सपीरियंस है, वे दीपिंदर गोयल के दिए गए मेल आईडी d@zomato.com पर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सब्जेक्ट लाइन में यह लिखना होगा कि ‘I have a second brain’ यानी मेरे पास दो दिमाग हैं. पोस्ट में गोयल ने एआई को दूसरा दिमाग बताया है.

20 लाख रुपये देने पर किया था नौकरी देने का वादा

यह पहली बार नहीं है जब दीपिंदर गोयल ने एक्स पर जॉब अलर्ट पोस्ट किया है. इससे पहले उन्होंने पोस्ट किया था कि ज़ोमैटो किसी ऐसे व्यक्ति को काम पर रखना चाहता है जो 'भूखा' हो, लेकिन 'अनुभवहीन, सहानुभूतिपूर्ण' हो, लेकिन अलोकप्रिय फैसले लेने के लिए तैयार हो और विशेष रूप से 'शून्य पात्रता' वाला व्यक्ति हो. पोस्ट में जोड़ते हुए गोयल ने यह भी उल्लेख किया कि इच्छुक उम्मीदवार को पद पाने के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.

हालांकि बाद में हायरिंग खत्म होने के बाद गोयल ने स्पष्ट किया कि 20 लाख रुपये का प्रावधान केवल उन उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए एक फिल्टर था जो बाधाओं से विचलित हुए बिना फास्ट-ट्रैक करियर के अवसरों को महत्व देते हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार से नौकरी जॉइन कराने के दौरान ऐसी कोई रकम नहीं ली गई है.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/educatio ... al-4149078

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1432
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Zomato में मोटी सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, अगर आपके पास हैं '2 दिमाग' तो फटाफट करें अप्लाई

Post by johny888 »

जोमैटो में बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स के लिए यह नौकरी का बढ़िया मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो एआई में माहिर हैं। दीपिंदर गोयल की यह कोशिश बताती है कि कंपनी नई तकनीक अपनाकर आगे बढ़ना चाहती है। आवेदन के लिए "I have a second brain" लिखना दिलचस्प है, जो एआई को इंसान के दूसरे दिमाग की तरह दिखाता है। इससे साफ है कि अब कंपनियां एआई स्किल्स को ज्यादा जरूरी मान रही हैं।
Post Reply

Return to “Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां”