Join Indian Army: बिना CDS एग्जाम दिए NCC कैडेट्स के लिए इंडियन आर्मी जॉइन करने का मौका, जानें सारी डिटेल्स

Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
Warrior
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 957
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Join Indian Army: बिना CDS एग्जाम दिए NCC कैडेट्स के लिए इंडियन आर्मी जॉइन करने का मौका, जानें सारी डिटेल्स

Post by Warrior »

अगर आप एनसीसी कैडेट हैं तो आपके पास भारतीय सेना को जॉइन करने का सीधा मौका है. इसके लिए आपको एनडीए या सीडीएस एग्जाम देने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि इंडियन आर्मी ने सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है. 15 मार्च को एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हुई थी.

कितने पदों के लिए हो रहीं भर्तियां-

एनसीसी पुरुष: 70 पद
एनसीसी महिला: 6 पद

पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां नीचे उपलब्ध डिटेल्ड नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.

आयु सीमा

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के उम्मीदवारों (युद्ध हताहतों के आश्रितों सहित) के लिए 01 जुलाई 2025 को 19 से 25 वर्ष (जन्म 02 जुलाई 2000 से पहले और 01 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो, दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) तक हुआ होना चाहिए.

प्रोबेशन पीरियड

कोई भी अधिकारी अपने कमीशन प्राप्त करने की तिथि से छह महीने की अवधि के लिए प्रोबेशन पर रहेगा. अगर प्रोबेशन पीरियड के दौरान उसे अपना कमीशन बनाए रखने के लिए अनुपयुक्त पाया जाता है तो उसकी सेवाएं प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने से पहले या बाद में कभी भी समाप्त की जा सकती हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनके ईमेल के माध्यम से केंद्र आवंटन की सूचना दी जाएगी. चयन केंद्र के आवंटन के बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और अपनी एसएसबी तिथियों का चयन करना होगा जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही चयन केंद्रों पर एसएसबी से गुजरना होगा.

एसएसबी द्वारा अनुशंसित और मेडिकली फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण के लिए कार्यभार ग्रहण पत्र जारी किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें

1. इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध ऑफिसर एंट्री एप्लीकेशन/लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्टर पर क्लिक करना होगा.
4. स्वयं को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.
5. एक बार ठीक तरह से एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
6. कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

आवेदन बंद होने के बाद ऑनलाइन आवेदन में भरे गए डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में किसी भी तरह के प्रतिनिधित्व पर विचार नहीं किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/educatio ... ng-4153625

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1499
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Join Indian Army: बिना CDS एग्जाम दिए NCC कैडेट्स के लिए इंडियन आर्मी जॉइन करने का मौका, जानें सारी डिटेल्स

Post by johny888 »

एनसीसी कैडेट्स के लिए भारतीय सेना में सीधे भर्ती का यह शानदार अवसर एक प्रेरणादायक पहल है। एनडीए या सीडीएस परीक्षा के बिना सेना में शामिल होने का मौका उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो देश सेवा का सपना देखते हैं।
Post Reply

Return to “Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां”