Source: https://www.indiatv.in/paisa/personal-f ... 20-1068850Home Loan Eligibility: अपना घर-गांव छोड़कर दूसरे शहरों में जाकर नौकरी करने वाले लोगों के लिए घर खरीदना काफी कठिन होता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप दूसरे शहरों में जाकर घर नहीं खरीद सकते हैं। देश के तमाम बैंक घर खरीदने के लिए होम लोन की सुविधा देते हैं। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और घर खरीदने के लिए होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।
8.50 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन उपलब्ध
यहां हम आपको एसबीआई के योनो ऐप के जरिए होम लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक करने और लोन के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे। एसबीआई के पास होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको होम लोन की ब्याज दरों के बारे में जान लेना सबसे ज्यादा जरूरी है। देश का सबसे बड़ा कर्जदाता एसबीआई 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों से होम लोन देता है।
होम लोन एलिजिबिलिटी चेक करने और अप्लाई करने का पूरा तरीका
अपने मोबाइल फोन में योनो ऐप खोलें और मेन्यू में जाकर Loans पर क्लिक करें।
अब आपको Home Loan पर क्लिक करना है।
अगले स्टेप में आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
अब आपको अपना इनकम सोर्स बताना है कि आप नौकरी से पैसे कमाते हैं या अपने बिजनेस से।
अगले स्टेप में आपको अपनी मंथली इनकम की जानकारी देनी होगी।
अगर आपका पहले से कोई लोन चल रहा है तो यहां आपको मौजूदा लोन की जानकारी देनी होगी।
ये सभी जानकारी देते ही आपकी स्क्रीन पर जरूरी जानकारी के साथ होम लोन ऐप्लिकेशन की एलिजिबिलिटी आ जाएगी।
अब आपको I am Interested पर क्लिक करना है।
अगले स्टेप में आपको मांगी गई सभी डिटेल्स भरनी है और Submit पर क्लिक करना है।
इतना करने के बाद आपके ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फाइल हो जाएगी, जिसके बाद बैंक की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल आ जाएगा।
होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
Tags:
-
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
यह एक बहुत ही बड़ी खुशी की बात है कि अब बिना किसी टेंशन से होम लोन की मदद से आसानी से घर बनाया जा सकता है लोगों को पहले की भांति इधर-उधर के लिए भड़काने की आवश्यकता नहीं है खासकर जो व्यक्ति आरबीआई बैंक से जुड़े हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है वह बिना किसी शिक्षक के होम लोन लेकर अपना घर बना सकते हैं।8.50 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन उपलब्ध |
-
- Posts: 918
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
हां जी अब जाकर यह खुशी की बात है क्योंकि योनो बैंक जैसी सुविधा देती है जिससे आप घर बैठे अपनी योग्यता किसी भी तरह के लोन आदि लेने के लिए देख सकते हैं और आप इससे एक निश्चित समय अवधि के लिए रकम लेकर अपनी मनपसंद खरीद परोपता दी को अंजाम दे सकते हैं।ritka.sharma wrote: ↑Thu Sep 05, 2024 3:11 am यह एक बहुत ही बड़ी खुशी की बात है कि अब बिना किसी टेंशन से होम लोन की मदद से आसानी से घर बनाया जा सकता है लोगों को पहले की भांति इधर-उधर के लिए भड़काने की आवश्यकता नहीं है खासकर जो व्यक्ति आरबीआई बैंक से जुड़े हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है वह बिना किसी शिक्षक के होम लोन लेकर अपना घर बना सकते हैं।8.50 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन उपलब्ध |
इन पर ब्याज दर भी काफी कम है जिसे हर कोई अपने सपनों का कार्य सपनों का घर बनाने आदि के लिए प्रयोग में ला सकता है और सरकारी कर्मचारी या लंबे अक्षर से कम कर रहे प्राइवेट कर्मचारियों को भी या विशेष रूप से फायदा देता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"