Source: https://www.india.com/hindi-news/busine ... s-7176749/सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) के चेयरमैन जी कृष्ण कुमार ने कहा है कि कंपनी की अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. कंपनी यह निवेश अपने मुख्य कारोबार तेल शोधन और ईंधन मार्केटिंग को बढ़ाने के साथ-साथ पेट्रोरसायन तथा हरित ऊर्जा जैसे नये सेक्टर्स में करेगी.
BPCL के पास वर्तमान में देश की कुल तेल शोधन क्षमता का लगभग 14 प्रतिशत और ईंधन खुदरा नेटवर्क का लगभग एक चौथाई हिस्सा है. कंपनी नये सेक्टर्स में दस्तक देने के साथ अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है.
कंपनी के चेयरमैन ने सालाना रिपोर्ट में कहा है कि BPCL अब ‘प्रोजेक्ट एस्पायर’ के रूप में कई दशक की आकांक्षी यात्रा के पहले चरण को लागू कर रही है. इसका पांच साल का रणनीतिक ढांचा दो मूलभूत स्तंभों पर आधारित है. इसमें मुख्य कारोबार को बढ़ावा और दूसरा भविष्य की परियोजनाओं में निवेश है.
कृष्ण कुमार ने कहा कि हमारी मध्यम अवधि की रणनीति जारी है. इसके तहत एक एक तरफ जहां हम अपने मुख्य कारोबार…पेट्रोलियम उत्पादों की रिफाइनिंग और विपणन… तथा खोज और उत्पादन गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोरसायन, गैस, हरित ऊर्जा, गैर-ईंधन खुदरा और डिजिटल जैसे प्रमुख सेक्टर्स पर समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट एस्पायर के तहत पांच साल में लगभग 1.70 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया जाएगा. यह निवेश हमें आने वाली पीढ़ी के लिए वातावरण को संरक्षित रखते हुए हमसे जुड़े विभिन्न पक्षों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित करने में मदद करेगा.
कंपनी ने 2040 तक अपने परिचालन से शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है..
चेयरमैन ने कहा, ‘‘BPCL ने शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लिए खाका तैयार किया है. इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, कॉम्प्रेस्ड बायोगैस, कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण (सीसीयूएस), दक्षता में सुधार आदि शामिल हैं. इसके लिए 2040 तक चरणबद्ध तरीके से लगभग एक लाख रुपये के पूंजी व्यय की आवश्यकता होगी और कंपनी इसके लिए कमर कस ली है.’’
कंपनी की मुख्य कारोबार में निवेश को लेकर रणनीति देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था से ऊर्जा और पेट्रोलियम उत्पादों की खपत में चार से पांच प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के अनुमान पर आधारित है. साथ ही, प्रमुख पेट्रोरसायन उत्पादों की मांग सालाना आधार पर सात से आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह एकीकृत पेट्रोरसायन परिसरों के विकास के साथ-साथ रिफाइनिंग क्षमता का विस्तार करने का एक रणनीतिक अवसर है.’’
BPCL अपनी तीन तेल रिफाइनरियों में से दो में नई पेट्रोरसायन परियोजनाएं लागू कर रही है. मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये के निवेश से एथिलीन क्रैकर परियोजना क्रियान्वित की जा रही है. साथ ही 2029 तक तेल शोधन क्षमता को मौजूदा 78 लाख टन से बढ़ाकर 1.1 करोड़ टन सालाना किया जा रहा है. इसके अलावा, केरल में कोच्चि रिफाइनरी में एक पॉलीप्रोपिलीन परियोजना स्थापित की जा रही है. इसके 2027 तक चालू होने की उम्मीद है.
अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी BPCL, जानें- किन सेक्टर में रहेगा जोर?
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1637
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी BPCL, जानें- किन सेक्टर में रहेगा जोर?
Tags:
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी BPCL, जानें- किन सेक्टर में रहेगा जोर?
बीसीएल कंपनी के पेपर में जी कृष्ण कुमार काफी संघर्ष एवं इमानदार व्यक्तित्व के पुरुषों उन्होंने कहा है कि कंपनी अगले 5 साल में एक पॉइंट 7 लाख करोड रुपए के निवेश की योजना बना रही है कंपनी को जी कृष्ण कुमार जी के ही तरह कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती है जो अपनी बुद्धि एवं दृढ़ निश्चय से कंपनी को लाभ देने में अपना पूरा योगदान देते हैं यदि इसी प्रकार रहा तो विजल थी BCL कंपनी को चार चांद लगा देंगे।
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: अगले पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी BPCL, जानें- किन सेक्टर में रहेगा जोर?
BPCL का भारतीय उद्योग में स्थान है, बीपीसीएल, एक महारत्न पीएसयू है, जिसका लक्ष्य मुंबई, कोच्चि, नुमालीगढ़ और बीना में कार्यनीतिक रूप से अवस्थित रिफायनरियों के माध्यम से 40 एमएमटी की संयुक्त रिफायनिंग क्षमता के साथ हमारे राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को कुशलतापूर्वक पूरा करना है।ritka.sharma wrote: Thu Sep 05, 2024 5:46 am बीसीएल कंपनी के पेपर में जी कृष्ण कुमार काफी संघर्ष एवं इमानदार व्यक्तित्व के पुरुषों उन्होंने कहा है कि कंपनी अगले 5 साल में एक पॉइंट 7 लाख करोड रुपए के निवेश की योजना बना रही है कंपनी को जी कृष्ण कुमार जी के ही तरह कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती है जो अपनी बुद्धि एवं दृढ़ निश्चय से कंपनी को लाभ देने में अपना पूरा योगदान देते हैं यदि इसी प्रकार रहा तो विजल थी BCL कंपनी को चार चांद लगा देंगे।