Source: https://www.indiatv.in/paisa/personal-f ... 20-1068850Home Loan Eligibility: अपना घर-गांव छोड़कर दूसरे शहरों में जाकर नौकरी करने वाले लोगों के लिए घर खरीदना काफी कठिन होता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप दूसरे शहरों में जाकर घर नहीं खरीद सकते हैं। देश के तमाम बैंक घर खरीदने के लिए होम लोन की सुविधा देते हैं। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और घर खरीदने के लिए होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।
8.50 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन उपलब्ध
यहां हम आपको एसबीआई के योनो ऐप के जरिए होम लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक करने और लोन के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे। एसबीआई के पास होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको होम लोन की ब्याज दरों के बारे में जान लेना सबसे ज्यादा जरूरी है। देश का सबसे बड़ा कर्जदाता एसबीआई 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों से होम लोन देता है।
होम लोन एलिजिबिलिटी चेक करने और अप्लाई करने का पूरा तरीका
अपने मोबाइल फोन में योनो ऐप खोलें और मेन्यू में जाकर Loans पर क्लिक करें।
अब आपको Home Loan पर क्लिक करना है।
अगले स्टेप में आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
अब आपको अपना इनकम सोर्स बताना है कि आप नौकरी से पैसे कमाते हैं या अपने बिजनेस से।
अगले स्टेप में आपको अपनी मंथली इनकम की जानकारी देनी होगी।
अगर आपका पहले से कोई लोन चल रहा है तो यहां आपको मौजूदा लोन की जानकारी देनी होगी।
ये सभी जानकारी देते ही आपकी स्क्रीन पर जरूरी जानकारी के साथ होम लोन ऐप्लिकेशन की एलिजिबिलिटी आ जाएगी।
अब आपको I am Interested पर क्लिक करना है।
अगले स्टेप में आपको मांगी गई सभी डिटेल्स भरनी है और Submit पर क्लिक करना है।
इतना करने के बाद आपके ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फाइल हो जाएगी, जिसके बाद बैंक की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल आ जाएगा।
होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1606
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
Tags:
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
यह एक बहुत ही बड़ी खुशी की बात है कि अब बिना किसी टेंशन से होम लोन की मदद से आसानी से घर बनाया जा सकता है लोगों को पहले की भांति इधर-उधर के लिए भड़काने की आवश्यकता नहीं है खासकर जो व्यक्ति आरबीआई बैंक से जुड़े हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है वह बिना किसी शिक्षक के होम लोन लेकर अपना घर बना सकते हैं।8.50 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन उपलब्ध |
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
हां जी अब जाकर यह खुशी की बात है क्योंकि योनो बैंक जैसी सुविधा देती है जिससे आप घर बैठे अपनी योग्यता किसी भी तरह के लोन आदि लेने के लिए देख सकते हैं और आप इससे एक निश्चित समय अवधि के लिए रकम लेकर अपनी मनपसंद खरीद परोपता दी को अंजाम दे सकते हैं।ritka.sharma wrote: Thu Sep 05, 2024 3:11 am यह एक बहुत ही बड़ी खुशी की बात है कि अब बिना किसी टेंशन से होम लोन की मदद से आसानी से घर बनाया जा सकता है लोगों को पहले की भांति इधर-उधर के लिए भड़काने की आवश्यकता नहीं है खासकर जो व्यक्ति आरबीआई बैंक से जुड़े हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है वह बिना किसी शिक्षक के होम लोन लेकर अपना घर बना सकते हैं।8.50 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन उपलब्ध |
इन पर ब्याज दर भी काफी कम है जिसे हर कोई अपने सपनों का कार्य सपनों का घर बनाने आदि के लिए प्रयोग में ला सकता है और सरकारी कर्मचारी या लंबे अक्षर से कम कर रहे प्राइवेट कर्मचारियों को भी या विशेष रूप से फायदा देता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
ये तो बहुत ही अच्छी बात की आप YONO ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके होम लोन लेने के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है। वैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अलावा आज और भी दूसरे बैंको ने अपनी एप्लीकेशन लांच की है जिसके थ्रू आप लोन ले सकते है। बस आपको जरुरत है तो सभी के इंटरेस्ट रेट कपड़े करने की और बाकि टर्म्स एंड कंडीशंस चेक करने की, ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न आये।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: होम लोन चाहिए? YONO App पर घर बैठे चेक करें एलिजिबिलिटी- यहां देखें अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
घर प्रत्येक व्यक्ति का एक सपना होता है। और होम लोन इस सपने को सच बनाने में मदद कर रहा है। आसान किस्तों पर होम लोन हो जाता है और इसकी जो ब्याज दर है वह भी बहुत कम है। 8.50 जो कि आम आदमी आसानी से भर सकता है। इस तरह बैंक की मदद से आसान किस्तों में घर का मालिक हुआ जा सकता है। अपना घर अपना होता है।