Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/sha ... 20-1068858Share Market Opening 20th August, 2024: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर हरे निशान में खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 297.86 अंकों की बढ़त के साथ 80,722.54 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 भी 76.25 अंकों के साथ 24,648.90 अंकों पर खुला। बताते चलें कि आज लगातार तीसरा दिन है, जब शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स के 30 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि एक कंपनी का शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा था।
1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे टीसीएस के शेयर
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में टीसीएस सबसे ज्यादा 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इंडसइंड बैंक के शेयर 1.15 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.88 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.63 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.57 प्रतिशत, इंफोसिस 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे जबकि भारती एयरटेल के शेयर 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
ओएनजीसी के शेयर 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ कर रहे ट्रेड
सेंसेक्स के अलावा, निफ्टी 50 में लिस्ट 50 में से 32 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और 17 कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। जबकि एक कंपनी के शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 50 पर बीपीसीएल सबसे ज्यादा 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था और ओएनजीसी सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर रहा था।
सोमवार को भी बढ़त के साथ खुले थे भारतीय शेयर बाजार
हफ्ते के पहले दिन सोमवार (रक्षा बंधन) को बाजार बड़ी बढ़त के साथ खुले थे। सोमवार को सेंसेक्स 243.41 अंकों की बढ़त के साथ 80,680.25 अंकों पर खुला तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 95.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,636.35 अंकों पर खुला था। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 12.16 अंकों की गिरावट के साथ 80,424.68 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 31.50 अंकों की बढ़त के साथ 24,572.65 अंकों पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स 297 अंक और निफ्टी 76 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
सेंसेक्स 297 अंक और निफ्टी 76 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
Tags:
-
- Posts: 201
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: सेंसेक्स 297 अंक और निफ्टी 76 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर हर इंसान के साथ खुले | सोमवार को शेयर मार्केट में काफी बड़ा देखने को मिली है लोग शेयर मार्केट पर ज्यादा से ज्यादा इंवॉल्व हो रहे हैं ऐसे रहा तो देखते देखते शेयर मार्केट इंस्टाग्राम की तरह लोकप्रिय हो जाएगा |सफल निवेशक बनने का पहला कदम व्यापार की मूल बातें जानना है|