Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 20-1068896शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही,जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने पठान (शाहरुख खान) के दुश्मन जिम (विलेन) का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान ने करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। अब हाल ही में जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को लेकर एक खास बात बताई।
शाहरुख खान ने दिया था जॉन अब्राहम को तोहफा
अपनी फिल्म 'वेदा' के प्रमोशन के लिए जॉन अब्राहम 'अपना जाकिर' शो में पहुंचे, जहां उनके साथ शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी भी नजर आए। इसके अलावा डायरेक्टर निखिल आडवाणी भी चैट शो में जॉन के साथ दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपने बॉन्ड पर खुलकर चर्चा की और बताया कि पठान की सफलता के बाद उन्हें शाहरुख खान एक बेहद खास तोहफा दिया था।
शाहरुख से जॉन ने मांगा था गिफ्ट
जॉन ने पठान के बारे में बात करते हुए कहा- 'शाहरुख खान के साथ मेरी आखिरी फिल्म पठान थी। मुझे याद है कि पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान ने एक सक्सेस पार्टी रखी थी। शाहरुख ने मुझसे कहा- कमऑन जॉन, लेट्स पार्टी! अपनी पिक्चर चल रही है। अच्छी ओपनिंग मिली है। मैंने बोला नहीं मुझे सोना है। उन्होंने कहा- 'क्या, सोना है?' मैंने कहा हां, मुझे सोना है। तो उन्होंने मुझसे कहा- क्या चाहिए तुम्हे? मैंने कहा- एक मोटरसाइकिल दे दो बस। तो उन्होंने मुझे मोटरसाइकिल गिफ्ट की। फिर मैं खुश हो के उनके घर गया।'
15 अगस्त को रिलीज हुई जॉन स्टारर वेदा
इस बीच जॉन अब्राहम अपनी फिल्म वेदा को लेकर सुर्खियों में हैं। वेदा की कहानी सच्ची और दर्दनाक घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें जाति-आधारित हिंसा और सामाजिक भेदभाव की अंधेरी और क्रूर दुनिया पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म की कहानी जघन्य ऑनर किलिंग के शिकार मनोज-बबली और मीनाक्षी कुमारी पर आधारित है, जिन्हें एक ग्राम परिषद द्वारा क्रूर दंड दिया गया था। जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म सामाजिक अन्याय के तूफान में फंसे तीन किरदारों पर केंद्रित है।
1000 करोड़ी फिल्म में जिस शख्स ने उड़ाई रातों की नींद, शाहरुख ने उसे ही दिया महंगा तोहफा, अब हुआ खुलासा
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
1000 करोड़ी फिल्म में जिस शख्स ने उड़ाई रातों की नींद, शाहरुख ने उसे ही दिया महंगा तोहफा, अब हुआ खुलासा
Tags:
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: 1000 करोड़ी फिल्म में जिस शख्स ने उड़ाई रातों की नींद, शाहरुख ने उसे ही दिया महंगा तोहफा, अब हुआ खुलासा
सुपरहिट मूवी पठान के 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर जॉन इब्राहिम काफी उत्साहित हैं और शाहरुख खान ने उन्हें सक्सेस पार्टी में आमंत्रित भी किया और जॉन इब्राहिम को गिफ्ट में एक प्यारी सी बाइक भी दी जिसे जॉन इब्राहिम पाकर काफी गदगद महसूस करते हुए दिखे।
जॉन इब्राहिम ने इस सक्सेस पार्टी में बताया कि यह शाहरुख खान के साथ उनकी यह आखिरी फिल्म थी जिसमें प्रसिद्ध अदाकारा दीपिका पादुकोण ने भी अपने तरीके अभिनय से सभी दर्शकों का मन मोह लिया था। यह फिल्म एक सुपर डुपर हिट फिल्म के तौर पर साबित हुई और इसने 1000 करूं कमाने वाली फिल्म के क्लब में शामिल हो गई।
जॉन इब्राहिम ने इस सक्सेस पार्टी में बताया कि यह शाहरुख खान के साथ उनकी यह आखिरी फिल्म थी जिसमें प्रसिद्ध अदाकारा दीपिका पादुकोण ने भी अपने तरीके अभिनय से सभी दर्शकों का मन मोह लिया था। यह फिल्म एक सुपर डुपर हिट फिल्म के तौर पर साबित हुई और इसने 1000 करूं कमाने वाली फिल्म के क्लब में शामिल हो गई।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"