Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 20-1068948स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने पांच दिनों में बंपर कमाई कर ली है। बॉक्सऑफिस पर फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के हर किरदार की खूब तारीफें हो रही हैं। लगातार चर्चा में बनी इस फिल्म की सक्सेज पार्टी का हाल में ही आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म के सभी कलाकार शामिल हुए। इस सक्सेज पार्टी में सभी ने मिलकर खूब मौज-मस्ती की और जमकर नांच-गाना भी हुआ। अब इस पार्टी के कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में स्टारकास्ट की अदाओं के साथ ही उनके यार-दोस्तों की हंसी-ठिठोली देखने को मिल रही हैं।
तमन्ना ने पार्टी में लगाए चार-चांद
सामने आए दो वीडियो में 'स्त्री 2' के हिट गाने 'आज की रात' का भौकाल साफ देखने को मिल रहा है। ये वीडियो किसी नाइट क्लब का है जहां सक्सेज पार्टी का आयोजन किया गया है। इस वीडियो में गाने में नजर आई हीरोइन तमन्ना भाटिया एक बार फिर हूक स्टेप करती नजर आ रही हैं और उनके साथ ही कृति सेनन और श्रद्धा कपूर ताल से ताल मिला रही हैं। तीनों पूरी तरह से डांस में डूबी हुई हैं और पार्टी में मौजूद अन्य लोग तीनों हसीनाओं को चियर अप कर रहे हैं। खूब हूटिंग के बीच तीनों की अदाएं दिख रही हैं और इस दौरान सारी लाइमलाइट तमन्ना भाटिया पर हैं जो अपने किलर मूव्स से हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी में दिलकश अदाओं से चार चांद लगा दिए।
यहां देखें वीडियो
विजय वर्मा ने बढ़ाया गर्लफ्रेंड का हौसला
इस पार्टी में तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वो तमन्ना के लिए पहले सीटियां मारते नजर आते हैं और फिर उनके साथ ही जमकर डांस करने लगते हैं। दोनों की जोड़ी लोगों की पसंदीदा है और एक बार फिर दोनों ने अपनी इन अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो देखकर जाहिर हो रहा है कि तमन्ना और विजय ने खूब मस्ती की है। इस दौरान फिल्म की बाकी कास्ट ने भी दोनों का साथ दिया है। वीडियो में अभिषेक बनर्जी भी पास खड़े तालियां बजाते और थिरकते दिख रहे हैं। इन वीडियोज को बार-बार देखा जा रहा है।
इन फिल्मों में दिखीं तमन्ना
बता दें, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' खूब कमाई कर रही है। फिल्म में 'आज की रात' आइटम सॉन्ग है जो तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है। इस गाने की ही पार्टी में धमक सुनने को मिली। ये गाना इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग बना हुआ है। बात करें, तमन्ना भाटिया की तो 'वेदा' में भी उनका कैमियो देखने को मिला। ये फिल्म भी 'स्त्री 2' के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
पहले मारी सीटी, फिर किया कुर्ता फाड़ डांस, तमन्ना को थिरकता देख खुद को रोक नहीं पाए बॉयफ्रेंड विजय वर्मा
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1739
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
पहले मारी सीटी, फिर किया कुर्ता फाड़ डांस, तमन्ना को थिरकता देख खुद को रोक नहीं पाए बॉयफ्रेंड विजय वर्मा
Tags:
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 942
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: पहले मारी सीटी, फिर किया कुर्ता फाड़ डांस, तमन्ना को थिरकता देख खुद को रोक नहीं पाए बॉयफ्रेंड विजय वर्मा
तमन्ना किसी परिचय की मोहताज नहीं है अब चाहे वह कुर्ता फाड़ डांस हो या धोती फाड़ वह हर जगह अपने तरीके अदाकारी और सर्वश्रेष्ठ अभिनय का उंडा प्रदर्शन करके हर दिन अजीज होना जानती हैं।
स्त्री तू की सफलता के बाद हुए खास उपलक्ष पर तमन्ना जी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही तमन्ना भाटिया को जॉन इब्राहिम के साथ वेद में देख सकते हैं जो कि स्त्री तू के साथ ही रिलीज हुई थी और यह चलचित्र पर एक अच्छा आर्थिक आमदनी करने वाली फिल्म भर के उभरी है इसमें तमन्ना भाटिया ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है।
स्त्री तू की सफलता के बाद हुए खास उपलक्ष पर तमन्ना जी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही तमन्ना भाटिया को जॉन इब्राहिम के साथ वेद में देख सकते हैं जो कि स्त्री तू के साथ ही रिलीज हुई थी और यह चलचित्र पर एक अच्छा आर्थिक आमदनी करने वाली फिल्म भर के उभरी है इसमें तमन्ना भाटिया ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"