Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 01-1064425रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी पिछले दिनों खूब चर्चा में रही। अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए, लेकिन इससे महीनों पहले ही दोनों की शादी का जश्न शुरू हो चुका था और ये जश्न अभी भी जारी है। इस शाही शादी पर हजारों करोड़ खर्च हुए। देश-दुनिया के दिग्गज इस वेडिंग में शामिल हुए। ऐसे में अगर इसे इस साल की सबसे बड़ी शादी कहा जाए तो इसमें कुछ गलत भी नहीं होगा। अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी दिग्गजों ने शिरकत की। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स से लेकर जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसे स्टारकिड भी इस रॉयल वेडिंग में नजर आईं।
पुराने दोस्तों के लिए रीयूनियन बनी अनंत-राधिका की शादी
लेकिन, क्या आप जानते हैं अनंत-राधिका की शादी कुछ पुराने दोस्तों के लिए रीयूनियन भी बन गई। कैसे...? चलिए आपको बताते हैं। जाह्नवी से राधिका की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं। दोनों काफी पुरानी सहेलियां हैं, ऐसे में जाह्नवी राधिका और अनंत की शादी के हर फंक्शन में दिखाई दीं। लेकिन, सिर्फ जाह्नवी ही नहीं, सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से भी राधिका की पक्की दोस्ती है और इसका सबूत है इनकी एक पुरानी तस्वीर।
फैंस के बीच छाई राधिका-सारा की पुरानी तस्वीर
सोशल मीडिया पर राधिका की एक पुरानी तस्वीर छाई हुई है, जिसमें वह सैफ अली खान की बेटी यानी सारा अली खान के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। फोटो में दोनों काफी यंग और मासूम लग रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है। इस तस्वीर में दोनों के बीच की दोस्ती और प्यार साफ देखा जा सकता है। फोटो में राधिका और सारा ने एक-दूसरे को हग किया है और इनकी स्पेशल बॉन्डिंग भी इसमें दिखाई दे रही हैं। इस वायरल फोटो पर सारा और राधिका के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
अनंत-राधिका के संगीत पर दी स्पेशल परफॉर्मेंस
सारा और राधिका काफी पुरानी सहेलियां हैं। दोनों की दोस्ती न्यूयॉर्क में उनके कॉलेज के दिनों से कायम है। सारा और राधिका ने अमेरिका से पढ़ाई की है। बता दें, जाह्नवी ककपूर की ही तरह सारा भी राधिका और अनंत की शादी के हर फंक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आई थीं और दोस्त की शादी की हर रस्म को खुलकर एंजॉय करती भी दिखी थीं। राधिका के संगीत में भी सारा ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी, जिसका वीडियो खूब पसंद किया गया। राधिका-अनंत के संगीत में उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' के सुपरहिट सॉन्ग 'ये लड़का हाय अल्लाह' पर परफॉर्म किया था।
ये क्या...! राधिका मर्चेंट की पक्की दोस्त निकलीं सारा अली खान, सालों पुरानी फोटो में दिखी बॉन्डिंग
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1614
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
ये क्या...! राधिका मर्चेंट की पक्की दोस्त निकलीं सारा अली खान, सालों पुरानी फोटो में दिखी बॉन्डिंग
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: ये क्या...! राधिका मर्चेंट की पक्की दोस्त निकलीं सारा अली खान, सालों पुरानी फोटो में दिखी बॉन्डिंग
राधिका मर्चेंट की पक्की दोस्त निकली सारा इसी खबर सोशल मिडिया पर छाई हुई है। उनकी पुरानी फोटो खूब सुर्खिया बटोर रही है। ये बात अनंत और राधिका की शादी मे सामने आई है। फैंस के दिलो में राधिका और सारा की फोटो ने अलग जगह बना ली है।
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: ये क्या...! राधिका मर्चेंट की पक्की दोस्त निकलीं सारा अली खान, सालों पुरानी फोटो में दिखी बॉन्डिंग
बड़े राज घरान ऑन और उद्योगपतियों और फिल्मी जगत की हस्तियों के परिवारों के बीच में मेल-जोल का या कोई नया उद्गम नहीं था जहां नई नवेली दुल्हन बनी मुकेश अंबानी की पुत्रवधू राधिका मरचेंट और नवाब पटौदी की पुत्री सारा अली खान की दोस्ती जो की काफी समय से उनके बीच में प्रकार रूप से है यह आम जनता के बीच में पहली बार उजागर हुई है।
राधिका मरचेंट की पहचान पहली बार आम जगत में जोर-जोर के सामने आई है जब अनंत अंबानी के साथ उन्होंने 7 फेरे लेकर उन्हें अपना हमसफर बनाया है।
राधिका मरचेंट की पहचान पहली बार आम जगत में जोर-जोर के सामने आई है जब अनंत अंबानी के साथ उन्होंने 7 फेरे लेकर उन्हें अपना हमसफर बनाया है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"