Abhishek bachchan and Aishwarya rai

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Stayalive
300 से 400 की ओर, रोको बा रोको ... !!!
Posts: 387
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Abhishek bachchan and Aishwarya rai

Post by Stayalive »

ABI-ISH.jpg
ABI-ISH.jpg (73.6 KiB) Viewed 29 times
Do you believe!? 🤔

👍🏻 - Yes
👎🏻 - No

Tags:
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Abhishek bachchan and Aishwarya rai

Post by johny888 »

ऐसा कुछ भी नहीं है ये सिर्फ रूमर्स है जो भी किया है वो मीडिया का फैलाया हुआ है। किसी बी कपल के बीच में कभी न कभी कुछ नोक झोक हो जाती है। मगर अगर वो बॉलीवुड इंडस्ट्री का हो तो बहुत तेज़ फ़ैल जाती है और अटकले बनाने में फिर मीडिया पीछे नहीं हटता। सोशल मीडिया पर भी बहुत ऐसे ही अफवाएं है पर दोनों में से किसी ने भी अभी तक ऐसा कोई कमेंट नहीं दिया जिससे उनके बीच इतना बड़ा फैसला लेने की बात आ जाये।
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: Abhishek bachchan and Aishwarya rai

Post by Sunilupadhyay250 »

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की ब्रेकअप की खबरें बहुत तेजी से फैली है लेकिन इसके बारे में कोई कुत्ता सबूत नहीं है लेकिन एक कहावत तो है की दुआ वही होता है जहां आग लगी होती है तो कुछ ना कुछ तो है लेकिन पुख्ता बात क्या है यह नहीं पता है किसी को भी, लेकिन उम्मीद यही करता हूं कि यह बातें गलत हो और ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी लाइफ को सुगमता से जिए और बच्चन परिवार के इज्जत को बरकरार रखें |
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Abhishek bachchan and Aishwarya rai

Post by manish.bryan »

Sunilupadhyay250 wrote: Fri Nov 01, 2024 2:57 pm अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की ब्रेकअप की खबरें बहुत तेजी से फैली है लेकिन इसके बारे में कोई कुत्ता सबूत नहीं है लेकिन एक कहावत तो है की दुआ वही होता है जहां आग लगी होती है तो कुछ ना कुछ तो है लेकिन पुख्ता बात क्या है यह नहीं पता है किसी को भी, लेकिन उम्मीद यही करता हूं कि यह बातें गलत हो और ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी लाइफ को सुगमता से जिए और बच्चन परिवार के इज्जत को बरकरार रखें |
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय में थोड़ी बहुत तल्खी निश्चित तौर पर रहती हैं जो एक सामान्य पति-पत्नी के बीच में होती है और इसे यह आम जनमानस के बीच में भी अगर प्रस्तुत करते हैं तो भी यह उनके प्रेम और स्नेहा को ही दर्शाता है।

आप अगर अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या बच्चन जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के सोशल हैंडल्स को देखेंगे तो यह परिवार बहुत अच्छे से राजी खुशी से जीवन यापन कर रहा है हालांकि रयूमर्स के माध्यम से इन्हें कुछ फर्क भी नहीं पड़ने वाला आम जनता को इसमें काफी रुचि आती है जो लंबे समय से इन दोनों की शादियों पर झूठ-मौत का विवाद बनाकर लगाया हुआ है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Abhishek bachchan and Aishwarya rai

Post by manish.bryan »

johny888 wrote: Fri Oct 25, 2024 4:42 pm ऐसा कुछ भी नहीं है ये सिर्फ रूमर्स है जो भी किया है वो मीडिया का फैलाया हुआ है। किसी बी कपल के बीच में कभी न कभी कुछ नोक झोक हो जाती है। मगर अगर वो बॉलीवुड इंडस्ट्री का हो तो बहुत तेज़ फ़ैल जाती है और अटकले बनाने में फिर मीडिया पीछे नहीं हटता। सोशल मीडिया पर भी बहुत ऐसे ही अफवाएं है पर दोनों में से किसी ने भी अभी तक ऐसा कोई कमेंट नहीं दिया जिससे उनके बीच इतना बड़ा फैसला लेने की बात आ जाये।
मैं आपकी बात पर पूर्ण रूप से सहमत हूं दो कपल्स के बीच में थोड़ी बहुत नोकझोंक हो जाती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं की अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के बीच में ब्रेकअप की कोई संभावना है सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ चलने के लिए चाहिए तो इन दोनों कपल्स के बीच में जो ऐड के लिए लगाई जा रही है वह किसी तरह से इन दोनों में से किसी ने भी खुलकर अभी तक साफ नहीं बताया है और ऐसा कुछ भी नहीं है इन्हें आए दिन आप मंच साझा करते हुए साथ-साथ में देख सकते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 131
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: Abhishek bachchan and Aishwarya rai

Post by Sonal singh »

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी काफी सुंदर है बॉलीवुड में लेकिन आज बच्चन साहब ने खुलासा कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है इन दोनों के बीच में सब कुछ नॉर्मल है ना कोई तलाक हो रहा है यह फालतू की न्यूज़ बनी हुई है इसका कोई मतलब नहीं है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन आराम से जिंदगी चल रही है लेकिन उसके बीच मीडिया को पता नहीं क्या रहता है और किसी की अच्छी वाली जिंदगी को कोई तलक बदला तलाक में बदल देता है
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”