करीना कपूर ने बर्थडे गर्ल सारा पर लुटाया प्यार, पति की बेटी को भेजा ऐसा गिफ्ट जानकर कहेंगे 'क्या'?

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1587
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

करीना कपूर ने बर्थडे गर्ल सारा पर लुटाया प्यार, पति की बेटी को भेजा ऐसा गिफ्ट जानकर कहेंगे 'क्या'?

Post by Realrider »

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है तभी से लगातार सुर्खियों में छाई रही हैं। सारा अपनी फिल्मों के अलावा अपने चुलबुले अंदाज और सादगी के लिए भी मशहूर हैं। आज सारा अली खान का बर्थडे है। सारा को उनके बर्थडे पर हर तरफ से बधाईयां ही बधाईयां मिल रही हैं। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए भी सारा को बर्थडे विश किया। करीना कपूर खान भी इसमें पीछे नहीं रहीं। उन्होंने बेहद खास अंदाज में बर्थडे गर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा कर दिया कि आखिर उन्होंने सैफ की बेटी को गिफ्ट में क्या भेजा है।

सारा अली खान का बर्थडे आज
करीना कपूर खान ने सारा अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में सारा अपने अब्बा सैफ अली खान के साथ पोज करती नजर आ रही हैं। दोनों फॉर्मल लुक में हैं और काला चश्मा भी लगाया है। दोनों स्वैग के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। लेकिन, इस तस्वीर से ज्यादा इसके कैप्शन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

करीना ने सारा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
सारा अली खान को बर्थडे विश करते हुए करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये फोटो शेयर की है, जिसके साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो डियर सारा। आपके लिए ढेर सारा प्यार और कद्दू की सब्जी भेज रही हूं।' इसी के साथ करीना ने हार्ट इमोजी भी बनाए हैं। जैसे ही करीना ने सारा को बर्थडे विश किया, देखते ही देखते इसके चर्चे होने लगे।
kareena-1723452783.jpg
kareena-1723452783.jpg (43.19 KiB) Viewed 16 times
सारा-करीना की बॉन्डिंग
हालांकि, सारा और करीना की बॉन्डिंग के बारे में सभी जानते हैं। सारा भले ही करीना की सौतेली बेटी हैं, लेकिन वह सारा से बेहद प्यार करती हैं। सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग इंटरव्यूज तक में दोनों एक-दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर करती रही हैं। इसके अलावा सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ ही करीना के भी दोनों बेटों तैमूर-जेह को राखी बांधती हैं और सारे त्योहार साथ सेलिब्रेट करती हैं। करीना भी सैफ के दोनों बच्चों इब्राहिम और सारा को लेकर अपना प्यार जाहिर करती आई हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 12-1067038
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: करीना कपूर ने बर्थडे गर्ल सारा पर लुटाया प्यार, पति की बेटी को भेजा ऐसा गिफ्ट जानकर कहेंगे 'क्या'?

Post by johny888 »

असल में करीना कपूर और सारा अली खान के बीच बहुत अच्छे और सम्मानपूर्ण रिश्ते हैं। सारा करीना को एक दोस्त की तरह मानती है पर वो उनके पिता सैफ अली खान की पत्नी हैं तो वो करीना को सम्मान भी देती हैं। सारा के अनुसार उनके परिवार की स्थिति बहुत साफ-सुथरी है और कभी कोई उलझन नहीं रही, क्योंकि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें अच्छे से समझाया है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: करीना कपूर ने बर्थडे गर्ल सारा पर लुटाया प्यार, पति की बेटी को भेजा ऐसा गिफ्ट जानकर कहेंगे 'क्या'?

Post by Bhaskar.Rajni »

बात जब आपसे समझा और प्यार की हो तो किसी भी रिश्ते में सम्मान तो होता ही है। करीना और सारा दोनों अच्छी दोस्त हैं। अब क्योंकि करीना सैफ अली खान की पत्नी है तो इस हिसाब से वह उनकी मां हुई इसलिए भी वह उन्हें सम्मान और प्यार देती हैं करीना भी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ती और इस बार करीना कपूर ने सर को उसके बर्थडे पर ‌ गिफ्ट में ढेर सारा प्यार और कद्दू की सब्जी भेजी। 😛
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”