Deewar, Galaxy Cinema, Rajkot की 1975 की मूवी टिकट।

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Stayalive
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 487
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Deewar, Galaxy Cinema, Rajkot की 1975 की मूवी टिकट।

Post by Stayalive »

Treasure .jpg
Treasure .jpg (70.33 KiB) Viewed 5 times
अविस्मरणीय खजाना।... :) :) :) :) :)

Tags:
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Deewar, Galaxy Cinema, Rajkot की 1975 की मूवी टिकट।

Post by johny888 »

पुराने दौर की तो बात ही कुछ और थी और हम ने भी ५ रूपए में थिएटर का टिकट लिया है बालकनी का पर अब ३०० से काम का नहीं मिलता। सिंगल थिएटर तो मुश्किल से ही देखने को मिलते है अब, और उनकी जगह मल्टीप्लेक्स ने बना ली है। हमने तो वो ज़माना देखा है जब २० रूपए लीटर पेट्रोल हुआ करता था और २० रूपए का पेट्रोल कोई डालता ही नहीं।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Deewar, Galaxy Cinema, Rajkot की 1975 की मूवी टिकट।

Post by manish.bryan »

johny888 wrote: Tue Nov 26, 2024 1:25 pm पुराने दौर की तो बात ही कुछ और थी और हम ने भी ५ रूपए में थिएटर का टिकट लिया है बालकनी का पर अब ३०० से काम का नहीं मिलता। सिंगल थिएटर तो मुश्किल से ही देखने को मिलते है अब, और उनकी जगह मल्टीप्लेक्स ने बना ली है। हमने तो वो ज़माना देखा है जब २० रूपए लीटर पेट्रोल हुआ करता था और २० रूपए का पेट्रोल कोई डालता ही नहीं।
उसे समय के लोगों के वेतनमान को देखा जाए तो यह ₹3 भी टिकट काफी महंगा जान पड़ता है क्योंकि मुझे जहां तक पता है दीवार फिल्म 76 या 81 सन की मूवी है और उसे समय तनख्वाह आदि बहुत कम रहते थे और निजी उद्योग भी नाम मात्र के ही उसे समय उपलब्धथे।

दीवार फिल्म मुझे लगभग लगभग पूरी तरह से याद है इसके सारे दृश्य और डायलॉग भी मुझे अच्छे से याद है यह फिल्म अमिताभ बच्चन के सर्वश्रेष्ठ अभिनव में से एक है जिसमें उन्होंने कमल का रोल किया है और सबसे फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में शक्ति कपूर ने अमिताभ बच्चन के रोल को अदा करने से मना कर दिया था जिसके चलते अमिताभ बच्चन को यह रोल मिला और उन्होंने इतनी ख्याति प्राप्त की।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: Deewar, Galaxy Cinema, Rajkot की 1975 की मूवी टिकट।

Post by Harendra Singh »

राजकोट के **गैलेक्सी सिनेमा** में 1975 में **दीवार** की टिकट अपने आप में एक अनमोल यादगार होगी। अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, निरूपा रॉय और परवीन बाबी जैसे कलाकारों की इस आइकॉनिक फिल्म ने पूरे देश में धूम मचाई थी।
- टिकट की कीमत शायद 1 या 2 रुपये के आसपास रही होगी।
- टिकट पर हाथ से छपी हुई सिनेमा हॉल की जानकारी और शो टाइम होता था।
- गैलेक्सी सिनेमा का पुराना लोगो और "ब्लॉकबस्टर फिल्म" का जिक्र टिकट पर जरूर रहा होगा।
उस दौर में **"मेरा पास मां है"** जैसे डायलॉग हर किसी की जुबान पर थे। राजकोट जैसे शहरों में भी गैलेक्सी सिनेमा जैसे बड़े थिएटर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते थे। अगर आपके पास यह टिकट है या इसका फोटो है, तो यह फिल्म इतिहास के प्रशंसकों के लिए बहुत ही अमूल्य वस्तु है।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”