Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Stayalive
सात सो के करीब, आजकल से पोस्टिंग के साथ ही रोमांस चल रिया है!
Posts: 665
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Stayalive »

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 भगदड़ मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट ने शुक्रवार (13 दिसंबर,2024) को जमानत दे दी है. पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हुई थी, जिसमें एक महिला का मौत हो गई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, लेकिन अल्लू अर्जुन की जमानत का शाहरुख खान की रईस फिल्म से कनेक्शन है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कनेक्शन है… आइये हम बताते हैं.

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुर्घटना की तरह ही एक और मामला है, वो है बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'रईस' का. इस फिल्म से भी जुड़ी एक ऐसी ही घटना थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. अल्लू अर्जुन के वकील ने अदालत में शाहरुख खान की फिल्म रईस की भगदड़ के बारे में बताया कि बॉलीवुड अभिनेता ने भी स्टेशन पर कपड़े फेंके थे, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी. उस मामले में शाहरुख खान को उस घटना का जिम्मेदार नहीं माना गया था.

‘फर्स्ट फ्लोर पर थे अल्लू अर्जुन’

अल्लू अर्जुन के वकील ने ये भी तर्क दिया कि अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर की पहली मंजिल पर थे, जबकि भगदड़ ग्राउंड फ्लोर पर हुई थी. इतना ही नहींं वकील ने पुलिस के इस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें ये कहा गया था कि अल्लू अर्जुन को स्क्रीनिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

‘पुलिस से लेकर हर कोई जानता था ये बात’

अल्लू अर्जुन के वकील ने बताया कि हर कोई ये बात जानता था कि अल्लू अर्जुन वहां जा रहे हैं. यहां तक की पुलिस को भी ये बात पता थी. इस मामले में तो एक्टर ने कुछ किया भी नहीं, जबकि शाहरुख खान के मामले में तो उन्होंने गेंद फेंकी और बीड़ उसे पकड़ने के लिए कूद पड़ी थी. साउथ एक्टर के वकील का तर्क सुनने के बाद अंतत: अदालत ने अर्जुन के पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी. अंतरिम जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि अल्लू अर्जुन की बेहद लोकप्रिय एक्टर हैं और इस स्थिति में उनकी स्वतंत्रता के अधिकार से समझौता नहीं किया जा सकता.

क्या था शाहरुख की रईस भगदड़ का मामला?

वहीं रईस फिल्म की बात करें तो ‘रईस भगदड़’ 2017 में गुजरात के वडोदरा में रेलवे स्टेशन पर हुई थी. SRK और उनकी प्रोडक्शन टीम, फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली जा रहे थे. जब ट्रेन वडोदरा में रुकी, तो SRK ने अपने फैंस से बातचीत करने की कोशिश की. उन्होंने भीड़ में अपनी टी-शर्ट और 'स्माइली बॉल' फेंकी. इसके बाद यह तर्क दिया गया कि इसी वजह से भगदड़ मची. इसके बाद साल 2022 में गुजरात हाई कोर्ट ने शाहरुख के खिलाफ आपराधिक मामले को रद्द करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा था.
Source: https://www.abplive.com/news/india/allu ... es-2841907

Tags:
Warrior
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 825
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Warrior »

Allu Arjun ने जेल में एक रात बिताने के बाद जमानत मिलने पर क्या कहा?
Allu Arjun Arrest.jpg
Allu Arjun Arrest.jpg (61.5 KiB) Viewed 111 times
Stayalive wrote: Sat Dec 14, 2024 9:32 am
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 भगदड़ मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट ने शुक्रवार (13 दिसंबर,2024) को जमानत दे दी है. पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हुई थी, जिसमें एक महिला का मौत हो गई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, लेकिन अल्लू अर्जुन की जमानत का शाहरुख खान की रईस फिल्म से कनेक्शन है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कनेक्शन है… आइये हम बताते हैं.

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुर्घटना की तरह ही एक और मामला है, वो है बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'रईस' का. इस फिल्म से भी जुड़ी एक ऐसी ही घटना थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. अल्लू अर्जुन के वकील ने अदालत में शाहरुख खान की फिल्म रईस की भगदड़ के बारे में बताया कि बॉलीवुड अभिनेता ने भी स्टेशन पर कपड़े फेंके थे, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी. उस मामले में शाहरुख खान को उस घटना का जिम्मेदार नहीं माना गया था.

‘फर्स्ट फ्लोर पर थे अल्लू अर्जुन’

अल्लू अर्जुन के वकील ने ये भी तर्क दिया कि अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर की पहली मंजिल पर थे, जबकि भगदड़ ग्राउंड फ्लोर पर हुई थी. इतना ही नहींं वकील ने पुलिस के इस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें ये कहा गया था कि अल्लू अर्जुन को स्क्रीनिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

‘पुलिस से लेकर हर कोई जानता था ये बात’

अल्लू अर्जुन के वकील ने बताया कि हर कोई ये बात जानता था कि अल्लू अर्जुन वहां जा रहे हैं. यहां तक की पुलिस को भी ये बात पता थी. इस मामले में तो एक्टर ने कुछ किया भी नहीं, जबकि शाहरुख खान के मामले में तो उन्होंने गेंद फेंकी और बीड़ उसे पकड़ने के लिए कूद पड़ी थी. साउथ एक्टर के वकील का तर्क सुनने के बाद अंतत: अदालत ने अर्जुन के पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी. अंतरिम जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि अल्लू अर्जुन की बेहद लोकप्रिय एक्टर हैं और इस स्थिति में उनकी स्वतंत्रता के अधिकार से समझौता नहीं किया जा सकता.

क्या था शाहरुख की रईस भगदड़ का मामला?

वहीं रईस फिल्म की बात करें तो ‘रईस भगदड़’ 2017 में गुजरात के वडोदरा में रेलवे स्टेशन पर हुई थी. SRK और उनकी प्रोडक्शन टीम, फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली जा रहे थे. जब ट्रेन वडोदरा में रुकी, तो SRK ने अपने फैंस से बातचीत करने की कोशिश की. उन्होंने भीड़ में अपनी टी-शर्ट और 'स्माइली बॉल' फेंकी. इसके बाद यह तर्क दिया गया कि इसी वजह से भगदड़ मची. इसके बाद साल 2022 में गुजरात हाई कोर्ट ने शाहरुख के खिलाफ आपराधिक मामले को रद्द करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा था.
Source: https://www.abplive.com/news/india/allu ... es-2841907
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Sarita »

यह न्यूज़ तो मेरे लिए भी शॉपिंग है कि वह क्यों अरेस्ट हुआ है मुझे इस ऐप में जाकर पता चाला है की अल्लू अर्जुन अरेस्ट हो गया है मुझे भी नहीं पता था
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Sarita »

जिनमें से एक तर्क अभिनेता शाहरुख खान से जुड़े एक केस कथा दरअसल बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान पर साल 2017 में उनकी फिल्म रईस के प्रचार कार्यक्रम के दौरान व्यक्ति की मौत का आरोप लगाया गया था शाहरुख खान जब अपने फिल्म रईस का प्रमोशन करने गुजरात पहुंचे थे इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी अल्लू अर्जुन के वकील ने इसी केस का जिक्र करते हुए कोर्ट से कहा कि गुजरात हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख खान को बरी कर दिया था शाहरुख खान को उसे घटना का जिम्मेदार नहीं माना गया था अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का पूरा मामला आपको बताते हैं 4 दिसंबर की रात अभिनेता अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थियेटर में ऊपर पड़े थे इस दौरान भद्र मछली से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी उनका 8 वर्षीय बेटा भी घायल हो गया था कल हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता को गिरफ्तार किया था न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दी थी अल्लू अर्जुन के वकील ने तक दिया कि थिएटर प्रबंधन ने अभिनेता के कार्यक्रम के बारे में पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था सुरक्षा की मांग की गई थी पुलिस को पता था कि अभिनेता वहां आ रहे हैं अभिनेता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन रेड्डी ने कहा कि किसी लोकप्रिय व्यक्ति पर तब तक अपराध का रूप नहीं लगाया जा सकता जब तक की जानबूझकर और प्रत्यक्ष लापरवाही अचूक ना हुई हो उन्होंने यह भी कर दिया इस मामले में अभिनेता के खिलाफ गैर रतन हत्या का मामला लागू नहीं होगा अल्लू अर्जुन के वकीलों ने हाई कोर्ट के निर्देशानुसार जेल अधीक्षक को ₹50000 का निजी मचल का जमा कराया 4 सप्ताह के अंतरिक्ष जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को जांच जारी रखने का निर्देश दिया था साथ ही अभिनेता को जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1819
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Realrider »

फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक दिग्गजों तक ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध किया। फिल्म की अभिनेत्री Rashmika Mandana ने भी इस गिरफ्तारी को गलत बताया। इतना ही नहीं, बॉलीवुड स्टार Varun Dhawan ने भी कहा कि अभिनेता को किसी की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। अब Ram Gopal Varma ने भी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Sarita »

अल्लू अर्जुन इतने अच्छे हैं लेकिन कोई बात नहीं बट सपोर्ट तो उनको ही रहेगा बहुत अच्छा है और बहुत अच्छा सॉन्ग है उनका पुष्पा 2 का पुष्प तू अच्छी मूवी बीएफ मूवी है और बहुत अच्छा लगता है जब वह मूवी सीन करते हैं उनका डांस भी अच्छा सबको उनका अच्छा है 👍🏻
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Sonal singh »

Sarita wrote: Sat Dec 14, 2024 6:59 pm अल्लू अर्जुन इतने अच्छे हैं लेकिन कोई बात नहीं बट सपोर्ट तो उनको ही रहेगा बहुत अच्छा है और बहुत अच्छा सॉन्ग है उनका पुष्पा 2 का पुष्प तू अच्छी मूवी बीएफ मूवी है और बहुत अच्छा लगता है जब वह मूवी सीन करते हैं उनका डांस भी अच्छा सबको उनका अच्छा है 👍🏻
हां सही बात है यह मुझे भी हिंदी डिस्कशन फॉर्म के माध्यम से ही पता चला मुझे भी यह न्यूज़ नहीं पता थी कि अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है और उनके वकील ने कोर्ट में शाहरुख खान के केस का जिक्र भी किया गया है पता नहीं फिल्म इंडस्ट्री है कुछ ना कुछ चलता ही रहता है कभी शाहरुख खान कभी सलमान खान कभी अल्लू अर्जुन हमको अपने सिक्योरिटी और इन सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए और पहले ही वहां पर इतनी व्यवस्था कर देनी चाहिए की जनता को दिक्कत नहीं होनी चाहिए पता नहीं फिर भी भगड़ मच जाती है और उसमें यह सब हादसे हो जाते हैं फिलहाल तो अल्लू अर्जुन को जमकर सारे लोग सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म काफी अच्छे स्तर पर जा रही है और करोड़ों की कमाई कर रही है
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Sonal singh »

Realrider wrote: Sat Dec 14, 2024 5:42 pm फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक दिग्गजों तक ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध किया। फिल्म की अभिनेत्री Rashmika Mandana ने भी इस गिरफ्तारी को गलत बताया। इतना ही नहीं, बॉलीवुड स्टार Varun Dhawan ने भी कहा कि अभिनेता को किसी की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। अब Ram Gopal Varma ने भी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।
बॉलीवुड फिल्म स्टारों में राजनीति ना हो तो कैसे चलेगा इतने बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता गिरफ्तार होते रहते हैं सलमान खान शाहरुख खान कोई ना कोई इनको कैसे चलाते रहते हैं अब अल्लू अर्जुन इन लोगों को इतनी उनकी फैन फॉलोइंग है उसका ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे हादसे होने तो नहीं चाहिए जैसे वह अपना ध्यान रखते हैं अपने सिक्योरिटी लेकर चलते हैं ऐसी उन्हें पब्लिक का भी ध्यान रखना चाहिए मुझे भी सही बात है कि रामगोपाल वर्मा ने भी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा इसी बात पर जाहिर किया है अगर हादसे में किसी की मौत हो जाती है या अभिनेता की हो जाती है तो उसको किसी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा यह गलत है अभिनेता तो अपने सिक्योरिटी में चल रहा है पब्लिक थोड़ी ना चल रही है उनको तो धक्का देकर हटा दिया जाएगा।
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Suman sharma »

Sonal singh wrote: Sat Dec 14, 2024 8:09 pm
Sarita wrote: Sat Dec 14, 2024 6:59 pm अल्लू अर्जुन इतने अच्छे हैं लेकिन कोई बात नहीं बट सपोर्ट तो उनको ही रहेगा बहुत अच्छा है और बहुत अच्छा सॉन्ग है उनका पुष्पा 2 का पुष्प तू अच्छी मूवी बीएफ मूवी है और बहुत अच्छा लगता है जब वह मूवी सीन करते हैं उनका डांस भी अच्छा सबको उनका अच्छा है 👍🏻
हां सही बात है यह मुझे भी हिंदी डिस्कशन फॉर्म के माध्यम से ही पता चला मुझे भी यह न्यूज़ नहीं पता थी कि अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है और उनके वकील ने कोर्ट में शाहरुख खान के केस का जिक्र भी किया गया है पता नहीं फिल्म इंडस्ट्री है कुछ ना कुछ चलता ही रहता है कभी शाहरुख खान कभी सलमान खान कभी अल्लू अर्जुन हमको अपने सिक्योरिटी और इन सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए और पहले ही वहां पर इतनी व्यवस्था कर देनी चाहिए की जनता को दिक्कत नहीं होनी चाहिए पता नहीं फिर भी भगड़ मच जाती है और उसमें यह सब हादसे हो जाते हैं फिलहाल तो अल्लू अर्जुन को जमकर सारे लोग सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म काफी अच्छे स्तर पर जा रही है और करोड़ों की कमाई कर रही है
आपने सही कहा इस तरह की ध्यान सिलेब्रिटीज को रखना चाहिए कि ताकि उन्हें अपना हीरो समझता है और एक आइडल समझता है वह नहीं चाहती कि उनसे कोई अपराध हो उठना जानती है क्या आंखों और पलकों पर बिठाती है और एक गलती पर ही वह गिर भी देती है इसलिए बहुत सोच समझकर इतने ऊंचे पद पर पहुंचकर ध्यान रखना चाहिए
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का 'रईस' कनेक्शन

Post by Suman sharma »

Sonal singh wrote: Sat Dec 14, 2024 8:09 pm
Sarita wrote: Sat Dec 14, 2024 6:59 pm अल्लू अर्जुन इतने अच्छे हैं लेकिन कोई बात नहीं बट सपोर्ट तो उनको ही रहेगा बहुत अच्छा है और बहुत अच्छा सॉन्ग है उनका पुष्पा 2 का पुष्प तू अच्छी मूवी बीएफ मूवी है और बहुत अच्छा लगता है जब वह मूवी सीन करते हैं उनका डांस भी अच्छा सबको उनका अच्छा है 👍🏻
हां सही बात है यह मुझे भी हिंदी डिस्कशन फॉर्म के माध्यम से ही पता चला मुझे भी यह न्यूज़ नहीं पता थी कि अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है और उनके वकील ने कोर्ट में शाहरुख खान के केस का जिक्र भी किया गया है पता नहीं फिल्म इंडस्ट्री है कुछ ना कुछ चलता ही रहता है कभी शाहरुख खान कभी सलमान खान कभी अल्लू अर्जुन हमको अपने सिक्योरिटी और इन सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए और पहले ही वहां पर इतनी व्यवस्था कर देनी चाहिए की जनता को दिक्कत नहीं होनी चाहिए पता नहीं फिर भी भगड़ मच जाती है और उसमें यह सब हादसे हो जाते हैं फिलहाल तो अल्लू अर्जुन को जमकर सारे लोग सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म काफी अच्छे स्तर पर जा रही है और करोड़ों की कमाई कर रही है
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया उनके वकील ने शाहरुख खान का जिक्र करते हुए जमानत भी ले ली की अच्छी बात है कि उन्हें जमानत मिल गई लेकिन अल्लू अर्जुन को भी ध्यान रखना होगा वह एक हीरो है सेलिब्रिटी है तो इस तरह की कोई दुर्घटना ना घटे जिससे जनता के मन को ठेस पहुंचे
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”