पंडित के कहने पर नहीं, अक्षय कुमार ने इस वजह से बदला था नाम, बोले 'तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे लेकिन...'

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1574
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

पंडित के कहने पर नहीं, अक्षय कुमार ने इस वजह से बदला था नाम, बोले 'तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे लेकिन...'

Post by LinkBlogs »

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का रियल नाम राजिव भाटिया था, ये बात कॉमन जानकारी बन चुकी है. लेकिन अक्षय ने अपना ऑरिजिनल नाम बदला क्यों? फिल्मों में किस्मत आजमाने आए लोगों का अपने रियल नाम बदलकर, गुडलक के लिए या ज्योतिष के हिसाब से नया नाम रख लेना एक आम बात रही है. ऐसे में बहुत लोग ये मानते हैं कि अक्षय कुमार ने भी ऐसी ही किसी वजह से अपना नाम बदला था, लेकिन ऐसा है नहीं.

हाल ही में अक्षय ने बताया कि उन्होंने अपना रियल नाम बदलकर नया नाम क्यों रखा. उन्होंने खुलासा किया कि इसके पीछे किसी पंडित या ज्योतिष की सलाह नहीं, बल्कि उनकी अपनी एक दिलचस्प वजह थी.

'वो अच्छा नाम था लेकिन...'

अक्षय ने 1987 में महेश भट्ट की फिल्म 'आज' से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, वो इस फिल्म में लीड हीरो नहीं थे. 'आज' में लीड हीरो कुमार गौरव थे. गलाट्टा प्लस के साथ एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया, 'आपको पता है फिल्म में कुमार गौरव का क्या नाम था? अक्षय. इस तरह मुझे मेरा नाम मिला. ये बात बहुत लोगों को नहीं पता. तो मेरा रियल नाम राजीव है और शूट के दौरान, मैंने कैजुअली पूछा कि फिल्म में हीरो का क्या नाम है? उन्होंने कहा- अक्षय. मैंने उन्हें कहा कि मैं अपना नाम अक्षय रखना चाहता हूं!'
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-21
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: पंडित के कहने पर नहीं, अक्षय कुमार ने इस वजह से बदला था नाम, बोले 'तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे लेकिन...'

Post by johny888 »

अक्षय कुमार ने अपना नाम बदलने का निर्णय खुद लिया था, और इसका पंडित या किसी ज्योतिषी के कहने से कोई संबंध नहीं था। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया था, लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में इसे बदलकर अक्षय कुमार रखा। यह बदलाव उन्होंने खुद के प्रचार और पहचान को बेहतर बनाने के लिए किया था।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: पंडित के कहने पर नहीं, अक्षय कुमार ने इस वजह से बदला था नाम, बोले 'तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे लेकिन...'

Post by Bhaskar.Rajni »

ऐसा अक्सर अभिनेता अभिनेत्रियां करते हैं कि अपने असली नाम को बदलकर फिल्म इंडस्ट्रीज में आने के बाद कुछ और रख लेते हैं जैसे दिलीप कुमार जी का असली नाम युसूफ खान था और भी ऐसे कितने ही उदाहरण है। हां कई अभिनेता अभिनेत्रियां पंडित से पूछ कर नाम बदलते हैं की जो नाम उन्हें सफलता दिलवा दे लेकिन अक्षय कुमार ने उन्हें यह नाम पसंद था इस कारण से अपना नाम बदला यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद स्वीकार की है।
Sonal singh
300 से 400 की ओर, रोको बा रोको ... !!!
Posts: 365
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: पंडित के कहने पर नहीं, अक्षय कुमार ने इस वजह से बदला था नाम, बोले 'तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे लेकिन...'

Post by Sonal singh »

अक्षय कुमार ने अपना नाम पंडितों के कहने पर चेंज नहीं किया था उन्होंने अपना नाम बॉलीवुड में एक अच्छा टैग नाम ढूंढ के उन्होंने अपना नाम अक्षय कुमार रखा था अक्षय कुमार का पुराना नाम राजीव भाटिया जो एकदम बॉलीवुड में अजीब सा नाम लगता था इसलिए उन्होंने नाम अपना एक दमदार नाम रखा अक्षय कुमार।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”