Amazon चलेगी AI में बड़ा दांव, 10 हजार करोड़ डॉलर के निवेश की तैयारी!

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1924
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Amazon चलेगी AI में बड़ा दांव, 10 हजार करोड़ डॉलर के निवेश की तैयारी!

Post by LinkBlogs »

धीरे-धीरे दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में गहराई की ओर बढ़ रही है। कुछ ही समय पहले आए AI ने काफी तेजी से टेक वर्ल्ड में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। AI से अब कई काम होने लगे हैं। AI की इस रेस में एक और दिग्गज कंपनी उतरने जा रही है। Amazon भी अब AI की दौड़ में शामिल होने वाली है और इसमें एक बड़ी राशि निवेश करने वाली है। खबर है कि इस साल Amazon AI में बड़ा निवेश करने वाली है। क्या है कंपनी की एआई को लेकर रणनीति, कितना करेगी खर्च, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Image

Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AI में बड़े निवेश की तैयारी कर रहा है। टेक रडार की रिपोर्ट के अनुसार, Amazon इस साल में AI के लिए 100 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बना रही है। भारतीय करंसी के हिसाब से देखें तो यह राशि 87.8 खरब रुपये बनती है। अमेजन की ओर से यह बहुत बड़ा निवेश होगा। ChatGPT जैसे AI मॉडल बनाने में लाखों करोड़ों डॉलर का खर्च आता है। यह बहुत आसान नहीं है, इसलिए अमेजन का यह कदम काफी हैरान करने वाला है।

DeepSeek ने हाल ही में दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस एआई मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि इसके डेवलपमेंट में अन्य मॉडल्स की तुलना में काफी कम खर्च आया है। Google और Microsoft जैसी कंपनियों के लिए AI अब भी एक बड़ा बिजनेस दांव है। ये कंपनियां अरबों डॉलर इसमें खर्च कर रही हैं। Amazon भी इनमें शामिल होने जा ही है। लेकिन यह काफी हैरान करने वाली बात है कि कंपनी एआई में इतना बड़ा निवेश करने जा रही है। दरअसल, अमेजन एआई में इतना बड़ा निवेश करने वाली कुछ चुनिंदा कंपनियों में से होगी।

Amazon के सीईओ एंडी जेसी ने इशारा दिया था कि ब्रांड 2025 में 100 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है कि Alexa में इसके बाद अभूतपूर्व इम्प्रूवमेंट और बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि AI अब बीतते समय के साथ दुनिया की जरूरत बनता जा रहा है। भारत भी अपना खुद का AI मॉडल बनाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में भारत की यात्रा पर आए ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारत में एआई (AI) की स्थिति पर चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि भारत को अपने पूर्ण मॉडल के साथ एआई क्रांति के अग्रणी देशों में शामिल होना चाहिए।
Source: https://hindi.gadgets360.com/ai/amazon- ... m=topstory

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1385
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Amazon चलेगी AI में बड़ा दांव, 10 हजार करोड़ डॉलर के निवेश की तैयारी!

Post by johny888 »

Google और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां पहले से ही इसमें अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं, और अब Amazon भी इस दौड़ में शामिल हो रहा है। यह कदम खासकर Alexa और अन्य AI सेवाओं में बड़े बदलाव ला सकता है। वहीं, भारत भी अपना AI मॉडल बनाने की तैयारी कर रहा है, जिससे वह इस क्रांति में अग्रणी देशों में शामिल हो सके। AI अब सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि बिजनेस और इनोवेशन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है।
Stayalive
मेरकू लगी साढ़े साती, पोस्टिंग बिना नींद नहीं आती!
Posts: 790
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: Amazon चलेगी AI में बड़ा दांव, 10 हजार करोड़ डॉलर के निवेश की तैयारी!

Post by Stayalive »

Massive investment announcement ke saath, Amazon apne tech peers Meta, Alphabet aur Microsoft ke saath AI race mein shamil ho raha hai. Lekin, Amazon ka $100 billion ka investment pledge apne tech peers se kaafi zyada hai.

Company ne fourth quarter mein $187.8 billion ka net sales post kiya, jo pichle saal ke comparison mein 10 percent ka rise hai. E-commerce aur cloud services ke giant ka online store sales 7 percent badh kar $75.56 billion tak pohonch gaya, jabki AWS revenue 19 percent badh kar $28.79 billion ho gaya.
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”