Samsung Galaxy A06 5G vs Moto G45 vs Vivo T3 lite 5G: जानें कौन सा है बेस्ट

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1924
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Samsung Galaxy A06 5G vs Moto G45 vs Vivo T3 lite 5G: जानें कौन सा है बेस्ट

Post by LinkBlogs »

Image

अगर आप 10 से 12 हजार रुपये के बजट में 5G फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Samsung Galaxy A06 5G, Moto G45 और Vivo T3 Lite 5G बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। Samsung Galaxy A06 5G की बाजार में टक्कर Moto G45 और Vivo T3 Lite 5G से हो रही है। Samsung Galaxy A06 5G में 6.7 इंच की डिस्‍प्‍ले दी गई है। Moto G45 में 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जबकि Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Samsung Galaxy A06 5G, Moto G45 और Vivo T3 lite 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।

कीमत
Samsung Galaxy A06 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बहामा ब्लू और लिट वायलेट कलर्स में उपलब्ध है। Vivo T3 Lite 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। यह फोन वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्‍लैक कलर्स में उपलब्ध है। Moto G45 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन ब्रिलिएंट ब्लू, ब्रिलिएंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा कलर्स में आता है।

डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
Samsung Galaxy A06 5G में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 900x1600 पिक्सल और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। वहीं Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1612 × 720 पिक्‍सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 840 निट्स है। Moto G45 5G में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

प्रोसेसर
Samsung Galaxy A06 5G में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Vivo T3 Lite 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। Moto G45 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
Samsung Galaxy A06 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं Vivo T3 Lite 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। Moto G45 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

रैम और स्टोरेज
Samsung Galaxy A06 5G में 4GB या 6GB RAM के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं Vivo T3 Lite 5G में 4GB/6GB LPDDR4x RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Moto G45 5G में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी बैकअप
Samsung Galaxy A06 5G में 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं Vivo T3 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Moto G45 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy A06 5G के रियर में f1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। वहीं Vivo T3 Lite 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Moto G45 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।

डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात करें तो Samsung Galaxy A06 5G की लंबाई 171.88 मिमी, चौड़ाई 77.80 मिमी, मोटाई 8.22 मिमी और वजन 212 ग्राम है। Vivo T3 Lite 5G की लंबाई 16.363 सेमी, चौड़ाई 7.558 सेमी, मोटाई 0.853 सेमी और वजन 185 ग्राम है। Moto G45 5G की लंबाई 162.7 मिमी, चौड़ाई 74.64 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी और वजन लगभग 183 ग्राम है।
Source: https://hindi.gadgets360.com/mobiles/sa ... m=topstory

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1432
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Samsung Galaxy A06 5G vs Moto G45 vs Vivo T3 lite 5G: जानें कौन सा है बेस्ट

Post by johny888 »

मिडिल क्लास खरीदारों के लिए सही फोन चुनना बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है। Samsung Galaxy A06 5G भरोसेमंद ब्रांड है और इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते हैं, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस थोड़ी साधारण हो सकती है। Moto G45 का स्टॉक एंड्रॉइड और मजबूत बैटरी इसे अच्छा ऑप्शन बनाते हैं, खासकर अगर आपको गेमिंग या मल्टीटास्किंग पसंद है। Vivo T3 Lite 5G कैमरा और डिजाइन के मामले में बढ़िया है, लेकिन इसका यूजर इंटरफेस थोड़ा भारी लग सकता है।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”