सस्ते smartphones बाजार से गायब हो रहे हैं।

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1720
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

सस्ते smartphones बाजार से गायब हो रहे हैं।

Post by LinkBlogs »

आजकल brands और retailers अधिकतर प्रीमियम smartphones को बजट वाले स्मार्टफोनों पर प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या बजट सेगमेंट खत्म हो रहा है या फिर सस्ते फोन बेचने से जानबूझकर बचा जा रहा है।

बस चारों ओर देखें, और आपको यह धारणा नजर आएगी कि प्रीमियम smartphones अधिक मूल्य प्रदान करते हैं, जिससे उपभोक्ता उन्हें सस्ते विकल्पों पर चुनने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। तो, सस्ते smartphones का क्या हुआ?
  • क्या brands अब सस्ते phones पेश करने में रुचि नहीं रखतीं?
  • क्या उपभोक्ता अब साधारण विकल्प नहीं चाहते?
  • शायद EMI और affordability schemes धीरे-धीरे भारत में एंट्री-लेवल smartphones को खत्म कर रही हैं, जैसा कि देखा गया है।

Tags:
Warrior
मेरकू लगी साढ़े साती, पोस्टिंग बिना नींद नहीं आती!
Posts: 772
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: सस्ते smartphones बाजार से गायब हो रहे हैं।

Post by Warrior »

जी हां! आजकल ब्रांड्स ने अपने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। लेकिन फिर भी आप लोकल मार्केट से सस्ते फोन खरीद सकते हैं।

Tecno Spark
Infinix
Itel
Lava
johny888
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 929
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: सस्ते smartphones बाजार से गायब हो रहे हैं।

Post by johny888 »

मुझे नहीं लगता कि ब्रांड अब सस्ते फोन पेश करने में रुचि नहीं रखते हैं। हालांकि, बाजार में कुछ बदलाव जरूर आए हैं। ये सब इसीलिए हो रहा है क्युकी बजट सेगमेंट में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है और हर कंपनी अपनी जगह बनाने के लिए नई-नई तकनीकें और फीचर्स पेश कर रही है। कुछ कंपनियां प्रीमियम सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं, लेकिन कई कंपनियां अभी भी मार्किट में उप्लोब्ध है जो बजट सेगमेंट में सक्रिय हैं और सस्ते फोन पेश कर रही हैं।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: सस्ते smartphones बाजार से गायब हो रहे हैं।

Post by manish.bryan »

भारत में हर कोई अच्छे से अच्छा मोबाइल प्रयोग करना चाहता है जहां प्रथम दर्जे वाले लोग प्रीमियम फोन को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि उनका बजट इसके लिए प्रयुक्त होता है वही मध्यम आय परिवार एवं निम्न आय वाला तबका सस्ते फोनों में रुझान दिखता है।

भारत में चीन जहां अपने विश्व स्तरीय फोन ब्रांड को भारत के बाजार में सस्ते दामों में उपलब्ध करा रहे हैं वहीं भारतीय कंपनियां भी इस मामले में पीछे नहीं है और बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फोन बाजार में बहुत ही सस्ते दामों में उपलब्ध है।

तकनीकी का विस्तार, उसके सुविधाओं में प्रगाढ़ता, और इसे सस्ते दामों में मुहैया कराना अब पहले की भर्ती काफी आसान हो गया है और यही कारण है कि अब हमें सस्ते दाम में उच्च स्तरीय तकनीकी वाले फोन बाजार में आसानी से उपलब्ध है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1773
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: सस्ते smartphones बाजार से गायब हो रहे हैं।

Post by Realrider »

जब से ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म ने 0% EMI ऑफ़र देना शुरू किया है, तब से ख़ासकर युवा पीढ़ी हाई-एंड स्मार्टफ़ोन खरीदना पसंद करती है।

मुझे लगता है, इससे बजट स्मार्टफ़ोन के उत्पादन में कमी आई है।
LinkBlogs wrote: Wed Oct 23, 2024 7:25 pm आजकल brands और retailers अधिकतर प्रीमियम smartphones को बजट वाले स्मार्टफोनों पर प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या बजट सेगमेंट खत्म हो रहा है या फिर सस्ते फोन बेचने से जानबूझकर बचा जा रहा है।

बस चारों ओर देखें, और आपको यह धारणा नजर आएगी कि प्रीमियम smartphones अधिक मूल्य प्रदान करते हैं, जिससे उपभोक्ता उन्हें सस्ते विकल्पों पर चुनने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। तो, सस्ते smartphones का क्या हुआ?
  • क्या brands अब सस्ते phones पेश करने में रुचि नहीं रखतीं?
  • क्या उपभोक्ता अब साधारण विकल्प नहीं चाहते?
  • शायद EMI और affordability schemes धीरे-धीरे भारत में एंट्री-लेवल smartphones को खत्म कर रही हैं, जैसा कि देखा गया है।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”