Hardik Pandya vs Suryakumar yadav: आईपीएल के आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव में से मुंबई इंडियंस किसे

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1683
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Hardik Pandya vs Suryakumar yadav: आईपीएल के आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव में से मुंबई इंडियंस किसे

Post by LinkBlogs »

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का इन दिनों रोजाना चर्चा चल रही हैं. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. इस मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी.

मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह तीन दिग्गज खिलाड़ियों को हर हाल में टीम में रखना चाहेगी. इसमें कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. हार्दिक पांड्या के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या की टीम में जगह बन रह सकती है.

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. इसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया. हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 216 रन बनाए थे. इसके साथ ही 11 विकेट भी लिए थे. लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालांकि मुंबई इसके बावजूद उन्हें रिटेन कर सकती है. लेकिन आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा सौंप सकती हैं. सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया के नए कप्तान हैं और हार्दिक पांड्या की फिटनेस की समस्या सबकी बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस अगले सीजन में अपना कप्तान बदल सकती हैं.

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में कर चुके है कप्तानी

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया हैं. सूर्यकुमार यादव ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से टीम की कमान संभाली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया. इसके अलावा पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बतौर कप्तान अपनी शुरुआत की थी.

उस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 1-1 से बराबरी दिलाई थीं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 5 मुकाबले जीते है, जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं.

आईपीएल में कर चुके हैं कप्तानी

इसके अलावा आईपीएल में भी सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि सूर्यकुमार यादव कभी नियमित कप्तान नहीं रहे. आईपीएल के सिर्फ 1 मैच में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और टीम को शानदार जीत दिलाई है. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी. उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 43 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिससे मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 186 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था.

टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के आंकड़े

हार्दिक पांड्या ने अ​ब तक टीम इंडिया के लिए कुल 16 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 मैचों में टीम को हार का भी सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक मैच टाई रहा है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का जीत प्रतिशत 62.60 का है.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी का रिकॉर्ड

बता दें कि हार्दिक पांड्या की आईपीएल कप्तानी सफलताओं और असफलताओं का मिश्रण रही है. गुजरात टाइटन्स के साथ अपने पहले दो सीज़न में हार्दिक पांड्या की कप्तानी पहले सीज़न में ट्रॉफी जीतने और दूसरे में उपविजेता रहीं. हालाँकि, पिछले सीज़न में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा और पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडिया सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया था. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए कप्तान के रूप में 45 मैच खेले हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 26 मुकाबले जीते हैं और 19 हारे हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या की जीत का प्रतिशत 57.77 है.
Source: https://hindi.latestly.com/sports/crick ... 70804.html
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Hardik Pandya vs Suryakumar yadav: आईपीएल के आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव में से मुंबई इंडियंस

Post by manish.bryan »

हार्दिक पांड्या अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में हमेशा अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं हालांकि वह हर माचो में अपना प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और उनके लचर बल्लेबाजी में काफी सारी कमियां भी हैं हालांकि उनका गेंदबाजी और क्षेत्र आरक्षण काफी उम्दा है।

ऐसे ही सूर्यकुमार यादव एक अच्छे क्षेत्ररक्षण होने के साथ-साथ एक अच्छे टीम निर्णय कर और एक शानदार तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने बहुत सारे माचो में अपना सर्विसेज दिया है। खासतौर से पाकिस्तान के विरुद्ध सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रसाद प्रदर्शन किया था जिसे सभी समाचार पत्रों में उनकी प्रशंसा उनकी एक बड़ी तस्वीर के साथ लगाकर की गई थी।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”