रिकी पोंटिंग ने दिल खोलकर की भारतीय बॉलर की तारीफ, कहा-महान बनने की ओर जसप्रीत बुमराह

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1779
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

रिकी पोंटिंग ने दिल खोलकर की भारतीय बॉलर की तारीफ, कहा-महान बनने की ओर जसप्रीत बुमराह

Post by LinkBlogs »

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 15 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था। भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। पिछले कुछ सालों में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में बुमराह ने दमदार गेंदबाजी की है और टीम इंडिया को मैच जिताए हैं। अब उनकी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तारीफ की है।

बुमराह ने चोट से उबरकर की दमदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ‘आईसीसी रिव्यु’ पर कहा कि मैं यह लंबे समय से कहता रहा हूं कि जसप्रीत बुमराह पिछले पांच या छह साल से विश्व क्रिकेट में शायद कई फॉर्मेट में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। कुछ साल पहले जब चोटें लगी तो कुछ डर था कि ‘क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगे? लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने वापसी करके वास्तव में बेहतर प्रदर्शन किया है।

विरोधी प्लेयर्स के लिए हैं बुरा सपना
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि इन खिलाड़ियों के बारे में हमेशा सही जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका (अन्य) खिलाड़ियों से पूछना है। और जब आप विपक्षी बल्लेबाजों से उनके (बुमराह) बारे में बात करते हैं तो हमेशा यही जवाब होता है कि ‘नहीं, वह एक बुरा सपना हैं!’ आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि कोई गेंद स्विंग करेगी, कोई सीम होगी, वह इन स्विंग गेंदबाजी करेगा या आउट स्विंग गेंदबाजी करेगा। किसी को कुछ नहीं पता।

महान खिलाड़ी बनने जा रहे बुमराह: पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर मैं टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखूं तो, स्पीड अब भी वही है। उसमें कुछ भी नहीं बदला है। स्किल भी समान है। वह साल दर साल बेहतर होते जा रहे हैं। जब आपके पास वह कौशल और निरंतरता होती है जो उनके पास है, तो आप एक महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। (ग्लेन) मैकग्रा को देखें, (जेम्स) एंडरसन को देखें, इन लोगों को देखें। उनका कौशल इतने लंबे समय तक कायम रहा जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है।

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 70 T20I मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के लिए उन चुनिंदा प्लेयर्स में हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं।
Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/r ... 21-1069092

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: रिकी पोंटिंग ने दिल खोलकर की भारतीय बॉलर की तारीफ, कहा-महान बनने की ओर जसप्रीत बुमराह

Post by manish.bryan »

रिकी पोंटिंग जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अगर जसप्रीत बुमराह जैसे तरीके बॉलर की संसाधन की है तो जाहिर सी बात है उनके अंदर कोई ना कोई खूबियों ने अवश्य देखा होगा। जसप्रीत बुमराह एक बहुत ही विश्वसनीय और सफल गेंदबाज हैं जो भारत को बहुत दर्शकों के अंतराल के बाद मिला है।

जसप्रीत बुमराह हमेशा लेबर गेट बाजी के लिए जाने जाते हैं और वह यार कर सीखने में सबसे ज्यादा स्पेशलिस्ट हैं। उनकी इन स्विंग गेंदबाजी शराब ओवर में बहुत ही पार्टी रहती है और वह विकेट चटकाने में भी कामयाब होते हैं।

T20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह कमल का प्रदर्शन कैसे करना है वह जानते हैं सामने वाले बल्लेबाज पर अच्छा अध्ययन करने के बाद वह अपनी गति वगैरा पार्टी के तरीके को नियामक ढंग से प्रस्तुत करते हैं और इसमें उन्हें अभी तक बहुत ज्यादा सफलता मिली है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: रिकी पोंटिंग ने दिल खोलकर की भारतीय बॉलर की तारीफ, कहा-महान बनने की ओर जसप्रीत बुमराह

Post by Sonal singh »

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी रहे हैं सबसे ज्यादा कमाई वह भारत से करते हैं भारत में आईपीएल फ्रेंचाइजी अलग-अलग टीमों की दे चुके हैं अभी वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं उनको भारतीय बल्लेबाजी फील्डिंग बोलिंग वह अच्छे से जानते हैं इसलिए तारीफ करते हैं इस समय उन्होंने जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की है और उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ पर हैं और सबसे महान खिलाड़ी और नामी है काफी नाम कमाया है और वह दुनिया के सबसे गेंदबाजों में शुमार है और सबसे महान खिलाड़ी है रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया कप्तान रहे हैं और उन्होंने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है बुमराह के साथ-साथ उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की काफी तारीफ की है
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”